Whatsapp Two Step Verification Pass code Reset Kaise Kare

Whatsapp Two Step Verification Passcode Reset Kaise Kare

Whatsapp Two Step Verification Passcode Reset Kaise Kare :- आज के समय में हर व्यक्ति अपने स्मार्टफोन में Whatsapp को जरूर use करता है। का प्रमुख कारण यह है कि व्हाट्सएप में यूजर किस सभी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाता है और समय-समय पर Whatsapp अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर अपडेट भी करती रहती है. जिसकी वजह से इसकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Whatsapp के द्वारा लोगो के Personal Data को सुरक्षित रखने के लिए कई तरह के फीचर्स को लॉन्च भी किया जाता है। इन्हीं फीचर्स में से Two step verification (Whatsapp Two Step Verification Passcode Reset Kaise Kare in Hindi) भी व्हाट्सएप का ही फीचर है। इसके द्वारा आप अपने Whatsapp के डाटा को सिक्योर रखने के लिए Passcode लगा सकते हैं।

लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम अपने व्हाट्सएप पर लगाए गए Whatsapp का Two step verification के Passcode को भूल जाते है। अगर आप भी अपने Whatsapp पर लगाए गए Whatsapp Two Step Verification Passcode को भूल गए है और आपको समझ नहीं आ रहा है व्हाट्सएप टू स्टेप वेरीफिकेशन पासकोड रिसेट कैसे करें? तो आपको इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ने की जरूर है।

क्योंकि आज आप इस पोस्ट में How to reset WhatsApp two step verification passcode in Hindi के बारे में जानेंगे। 

Whatsapp क्या है? (Whatsapp Kya Hai in Hindi)

Whatsapp Two Step Verification Passcode Reset Kaise Kare

अगर आप एक एंड्राइड यूजर हैं तो आपको यह बताने की जरूरत नहीं है कि व्हाट्सएप क्या है अगर आप नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें कि Whatsapp एक बहुत ही पावरफुल और सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला Massage App है। जिससे आप तौर पर लोग अपने दोस्तों से बात करने के लिए use करते है। जो समय-समय पर अपने Users के लिए कई बेहतर फिचर्स लांच करता रहता है।

इसमें से Tow Step Verification सबसे अच्छा फीचर है। जिसे आप अपने व्हाट्सएप पर लगा कर अपने सभी पर्सनल डाटा को चोरी होने और अपने व्हाट्सएप को हैक होने से बचा सकते हैं। अगर आप अपने Whatsapp Two Step Verification को ऑन कर देते है तो जब भी कोई अपने Device में आपका whatsapp open करने की कोशिश करेगा तो उससे यह Password Enter करने के लिए कहा जाएगा।

लेकिन अधिकतर लोग Whatsapp Two Step Verification का Passcode को लगकर भूल जाते है। जिसकी वजह से उन्हें अपने Whatsapp को ऑन करने में परेशानी होती है। यदि आप अपना पासकोड भूल गए हैं, तो आपको Whatsapp पासकोड को रिसेट कैसे करा जाए? (Whatsapp Two Step Verification Code Reset kaise kare) इसके बारे में पता होना आवश्यक है।

यदि आप अपना पासकोड भूल जाएंगे। तो आपको पुनः अपना पासकोड कैसे जनरेट करना है? इसके बारे में पता होना चाहिए। इसीलिए हमारे द्वारा आप सभी को यहां Whatsapp two step verification passcode reset kaise kare? इसके बारे में बताया जा रहा है। यह संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको यह लेख अंत तक जरूर पढ़ना होगा।

WhatsApp टू स्टेप वेरीफिकेशन पासकोड रिसेट कैसे करें? (Whatsapp Two Step Verification Passcode Reset Kaise Kare?)

WhatsApp टू स्टेप वेरीफिकेशन पासवर्ड को रिसेट कैसे करें? इसके बारे में हमारे द्वारा आपको नीचे पॉइंट के माध्यम से बताया जा रहा है। आय नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपने व्हाट्सएप टू स्टेप वेरिफिकेशन कोड reset (Whatsapp Two Step Verification Passcode Reset Kaise Kare in hindi) कर सकते है।

जब हम WhatsApp Two Step Verification फीचर को ऑन करते है तो उस समय हमे अपनी Gmail ID को भी Add करना पड़ता है। जिन लोगों ने व्हाट्सएप टू स्टेप वेरीफिकेशन करते समय अपनी ईमेल आईडी दी थी और वह अब अपना Whatsapp Tow Step Verification code भूल गए है तो आप नीचे बताए जाने वाले सभी स्टेप्स को Carefully Follow करे। 

  • जब आप अपना व्हाट्सएप खोलते हैं, तो कभी-कभी व्हाट्सएप के द्वारा Security checking के लिए आपके सामने व्हाट्सएप टू स्टेप वेरीफिकेशन पासकोड डालने हेतु एक POP UP दिया जाता है।
  • यदि आपको अपना पासकोड याद है, तो आप उसे डालकर आसानी से WhatsApp On कर सकते हैंऔर अगर आपको अपना PIN याद नही है तो आप Forget Pin के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है.
  • क्लिक करते ही आपको Pop Up Message में Email ID दिखाई देगी, आपको सीधे Send बटन पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद Whatsapp के द्वारा आपके Gmail पर two step verification passcode reset करने के Link आएगा।
  • जिसके बाद आपको Confirm button पर क्लिक करके अपना नया पिन कोड बना लेना है।
  • जिसके बाद आप Whatsapp को ओपन करके अपना Passcode दर्ज करके Use कर सकते है।

यदि व्हाट्सएप टू स्टेप वेरीफिकेशन में ईमेल नहीं दिया तो कैसे रिसेट करें?

हमारे बीच कई ऐसे लोग है जो व्हाट्सएप टू स्टेप वेरीफिकेशन करते समय अपनी ईमेल आईडी को देना भूल जाते हैं या फिर वह अनजाने में गलत ईमेल आईडी टाइप कर देते हैं। जिसकी वजह से WhatsApp Two Step Verification Code Reset करने में काफी दिक्कत होती है।

लेकिन आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए Step को follow करके आसानी से अपना WhatsApp Two Step Verification को रिसेट कर सकते है। जिन लोगों ने व्हाट्सएप टू स्टेप वेरीफिकेशन पासकोड लगाते समय अपनी जीमेल आईडी नहीं दी है और वह अपने व्हाट्सएप वेरीफिकेशन code को हटाना चाहते हैं या फिर रीसेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 7 दिन का इंतजार करना होगा।

7 दिन के बाद आप अपना अपना व्हाट्सएप को बिना Verification Code के इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इसमें आपके सभी पुराना डाटा जैसे- चैट, फोटो, वीडियो आदि डिलीट हो जाएंगे। लेकिन इन 7 दिनों आपको अपना व्हाट्सएप अनइनस्टॉल नहीं करना होगा अन्यथा अकाउंट बंद कर दिया जाएगा. 

WhatsApp two step verification Related FAQs

व्हाट्सएप क्या है?

व्हाट्सएप एक मैसेजिंग ऐप है जिसके माध्यम से आप अपने दोस्तों के साथ फोटो, वीडियो को शेयर और उनसे वीडियो और ऑडियो कॉल और चैट पर बात कर सकते हैं।

Whatsapp Two Step Verification कोड लगाने से क्या होता है?

टू स्टेप वेरिफिकेशन कोड लगा देने से व्हाट्सएप की सिक्योरिटी एक्टिवेट होती जती है जिसकी वजह से जब भी कोई अपने डिवाइस में आपके व्हाट्सएप को ओपन करने का प्रयास करता है तो यह पासवर्ड मांगा जाता है।

व्हाट्सएप टू स्टेप वेरीफिकेशन पासकोड को कैसे रिसेट कर सकते हैं?

यदि आप सब व्हाट्सएप टू स्टेप वेरिफिकेशन पासवर्ड को रीसेट करना चाहते हैं, तो आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। परंतु इसके लिए आपको हमारे द्वारा ऊपर बताई गई जानकारी को पढ़ना होगा।

Whatsapp Two Step Verification में ईमेल आईडी दी हो तो कैसे रिसेट कर सकते हैं?

यदि आपने व्हाट्सएप वेरीफिकेशन में ईमेल आईडी दी है। तो आप बहुत ही आसानी से व्हाट्सएप टू स्टेप वेरीफिकेशन पासकोड को रिसेट कर सकते हैं। इसकी जानकारी ऊपर दी गई है।

ईमेल आईडी दर्ज न करने पर Whatsapp Two Step Verification Reset कैसे करे?

अगर हम अपने व्हाट्सएप टू स्टेप वेरीफिकेशन ईमेल आईडी दर्ज नहीं की है तो ऐसी स्थिति में टू स्टेप वेरिफिकेशन जी सेट करने के लिए आपको 7 दिन का इंतजार करना होगा।

व्हाट्सएप टू स्टेप वेरीफिकेशन पासकोड को रिसेट करना क्यों आवश्यक है?

जब यूजर्स व्हाट्सएप टू स्टेप वेरीफिकेशन पासकोड करते हैं, तो उन्हें 6 डिजिट का एक पासकोड डालना होता है। यदि वह इस पासकोड को भूल जाते हैं, जिस यूज़र्स का व्हाट्सएप ओपन नहीं होता है। तो उन्हें व्हाट्सएप टू स्टेप वेरीफिकेशन पासकोड को रिसेट करना आवश्यक होता है।

निष्कर्ष

 इस आर्टिकल के अंतर्गत WhatsApp two step verification passcode Kaise reset Kare? के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई है। अगर आपकी जान पहचान का कोई ऐसा व्यक्ति है जिसने अपने व्हाट्सएप में पासपोर्ट लगाया हो लेकिन अब वह भूल चुका है तो इस आर्टिकल को उसके साथ शेयर करें ताकि वह आसानी से अपने Whatsapp Two Step Verification code Reset कर सके। उम्मीद करते है आपको हमारे द्वारा इस पोस्ट में बताई गई जानकारी अच्छी लगी होगी।