WhatsApp Chat ko Pin Kaise kare:- आज के समय में लगभग हर व्यक्ति के पास Smartphone मौजूद है फिर चाहे वह एक छोटा बच्चा हो या फिर कोई बयास व्यक्ति हर कोई अपने स्मार्टफोन में अपनी आवश्यकताओं के अनुसार विभिन्न एप्लीकेशन का use करता है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!लेकिन WhatsApp एक ऐसा App है जो हर स्मार्टफोन User इस्तेमाल जरूर करता है। WhatsApp एक ऐसा Messaging App है जिसे आज हर कोई use कर रहा है क्योंकि Whatsapp में बहुत सारे फिचर्स है। जिनमे से एक फीचर यह है कि आप WhatsApp Chat को पिन कर सकते है।
परंतु अधिकतर लोगो को WhatsApp Chat ko Pin Kaise kare? इसके बारे में जानकारी नहीं है। इसलिए आज इस पोस्ट के द्वारा हम आपको WhatsApp Chat को पिन कैसे करें? के बारे में जानकारी साझा करने वाले है, अगर आप भी व्हाट्सएप एप्लीकेशन का use करते है।
और आप किसी जरूरी चैट को सबसे ऊपर पिन करना चाहते हैं तो आप अब तक इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए। जिसके बाद आप भी व्हाट्सएप के किसी भी चैट को आसानी से पिन करके Top पर रख सकते है तो आपकी और अधिक सभा की बर्बादी किए बिना चलिए व्हाट्सएप की चैट को पिन कैसे करें? के संबंध में जानते है-
Whatsapp क्या है? | Whatsapp Kya Hai in Hindi

व्हाट्सएप आज के समय में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला App है जिससे Android or iOS Device दोनो में उपयोग किया जा सकता है और Whatsapp की सबसे खास बात यह है कि इसके द्वारा आप अपने दोस्तों से ऑनलाइन Massage, Voice/video Call पर बात कर सकते है।
इसके अलावा आप इसके द्वारा अपने दोस्तों के साथ Video, Photos और Documents आदि को भी शेयर कर सकते है। इसके अलावा भी Whatsapp समय समय पर नए नए फिचर्स Update करता रहता है।
यदि आप व्हाट्सएप ऐप का इस्तेमाल लोगों से बात करने के लिए करते हैं और आप किसी जरूरी चैट को सबसे ऊपर लाना चाहते हैं तो आप Whatsapp Chat Pin के फिचर्स का उपयोग कर सकते है। यदि आपको How to pin WhatsApp’s chat in Hindi के बारे में नहीं जानते है तो हमने इस पोस्ट में विस्तार पूर्वक WhatsApp Chat ko Pin Kaise kare के बारे में बताया है।
WhatsApp Chat को टॉप पर पिन कैसे करे? | How to pin WhatsApp Chat to the top in Hindi
अगर आप अपने Whatsapp की किसी भी WhatsApp Chat को पिन करना चाहते हो तो आपको इसके लिए कुछ आसान Steps को Carefully Follow करना होगा। जिनके बारे में हमने नीचे विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई है, जो निम्न प्रकार से नीचे बताए गए है-
- WhatsApp Chat को टॉप पर पिन करने के लिए आपको पहले Whatsapp को Update कर लेना है।
- Whatsapp Update होने के बाद आपको इसे ओपन करना होगा और जिस chat को Top पर पिन करना चाहते है, उसे Select करना होगा।
- जिसके बाद आपको कुछ समय तक WhatsApp Chat को Press करके रखना होगा, जब तक इस प्रकार का इंटरफेस न खुल जाए। जैसा नीचे Image में दिखाया जा रहा है।
- अब आपको ऊपर की ओर दिखाई दे रहे PIN के साइन पर क्लिक करना है। जिसके उपरांत आपके द्वारा सेलेक्ट की गई चैट टॉप पर pin हो जाएगी।
- ठीक इसी प्रकार की आप व्हाट्सएप की किसी भी WhatsApp Chat को टॉप पर Pin कर सकते हैं।
whatsapp को कैसे अपडेट करे?
अगर आप अपने व्हाट्सप्प चैट को टॉप पर पिन करना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने व्हाट्सएप ऐप को अपडेट करना होगा। यदि आप नहीं जानते कि व्हाट्सएप को अपडेट कैसे करें? तो नीचे बताएगा स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो कीजिए। जो निम्नलिखित प्रकार से नीचे बताए गए है-
- व्हाट्सएप अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना होगा।
- उसके पश्चात आपको यहां सर्च Box में Whatsapp लिखकर सर्च करना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने Whatsapp App आ जायेगा, इस पर क्लिक करें।
- अब आपको Update का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको इस पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करते ही आपका Whatsapp Update होने लगेगा और उसके बाद आप Whatsapp Chat Pin कर सकेंगे।
WhatsApp Chat Ko Pin Kaise Kare Related FAQs
व्हाट्सएप एक बहुत ही पॉपुलर और अमेजिंग फीचर्स वाला मैसेजिंग ऐप है जिसके माध्यम से आप अपने दोस्तों के साथ मैसेज, वॉइस कॉल और वीडियो कॉल पर बात कर सकते है।
व्हाट्सएप एक ऐसा एप्लीकेशन है जो एंड्रॉयड आईओएस और पीसी इत्यादि डिवाइस में चल सकता है।
व्हाट्सएप ऐप में आप एक बार में केवल 3 व्हाट्सएप चैट को ही Top पर पिन कर सकते हैं।
जी नहीं आप व्हाट्सएप में 3 से ज्यादा चैट को पर नहीं कर सकते हैं क्योंकि यह सीमा केवल 3 पर ही सेट है।
जी हां, Whatsapp App एकदम फ्री है, जिससे आप बड़ी आसानी से Playstore पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते हो.
निष्कर्ष
WhatsApp एक ऐसा एप्लीकेशन है जो समय-समय पर नए फीचर्स व्हाट्सएप ऐप में जोड़ता रहता है जिसकी वजह से व्हाट्सएप ऐप की Popularity दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आज हमने आपको व्हाट्सएप के एक कमाल के फीचर्स Whatsapp Chat ko Pin Kaise kare इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी साझा की है। हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा आज के इस आर्टिकल में बताई गई सभी जानकारी पसंद आई होगी।
अगर अभी भी आपके मन में व्हाट्सएप चैट टॉप पर प्रिंट कैसे करें? (How to print on WhatsApp chat top?) से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप अपने सभी प्रश्न नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं। हम आपके द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों का उत्तर इसलिए के निचले हिस्से में कम इंफेक्शन के माध्यम से ही प्रदान करेंगे।