SSC MTS क्या होता है? योग्यता, एग्जाम, जॉब और सैलरी

SSC MTS क्या होता है? योग्यता, एग्जाम, जॉब और सैलरी

SSC MTS kya hota hai:- यह बात आप सभी को पता है कि पढ़ाई करने के बाद ही बाद ही हम अपना कैरियर अच्छा बना सकते है लेकिन कई लोग ऐसे होते है जो पढ़ाई करके एक अच्छी सरकारी नौकरी (SSC MTS Kya Hota Hai in Hindi) पाना चाहते हैं क्योंकि लोगों का ऐसा मानना है कि सरकारी नौकरी में ज्यादा सुविधाएं मिलती है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

और इससे हमारा भविष्य पूरी तरह से सुरक्षित रहता है, यदि आप भी सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप SSC MTS की परीक्षा देना आपके लिए बेस्ट option है, जिससे कोई भी व्यक्ति सिर्फ 10th क्लास पास करने के बाद आसानी से दे सकते है. अगर आप SSC MTS Exam पास कर लेते है तो आपके लिए आसानी से एक अच्छी खासी सरकारी नौकरी मिल जाएगी। 

अगर आप भी SSC MTS 2024 के लिए तैयारी करना चाहते है लेकिन आपको एसएससी एमटीएस क्या है? (SSC MTS Kya Hai in Hindi), एसएससी एमटीएस में करियर कैसे बनाएं? (how to make a career in SSC MTS?) आदि के बारे में जानकारी नहीं है तो आप परेशान ना हो क्योंकि आज हम यहां आप सभी को एसएससी एमटीएस एग्जाम से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान करने वाले है।

एसएससी एमटीएस क्या है? (SSC MTS Kya Hai in Hindi)

SSC MTS क्या होता है? योग्यता, एग्जाम, जॉब और सैलरी

आज के समय में एक सरकारी नौकरी पाना बिल्कुल भी आसान नहीं है यदि आपको किसी भी तरह की सरकारी नौकरी चाहिए, तो उसके लिए आपको कॉम्पिटेटिव एग्जाम पास करना ही होगा। SSC MTS भी एक प्रकार का सरकारी नौकरी प्राप्त करने की परीक्षा है जो हर साल में SSC के द्वारा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से भारत सरकार के द्वारा विभिन्न विभागों में लोगों को नियुक्त किया जाता है। 

कोई भी व्यक्ति जिसने दसवीं क्लास की परीक्षा उत्तीर्ण की है वह SSC MTS का एग्जाम दे सकता है। यह एकमात्र ऐसा एक्जाम है, जिसमें कम पढ़ाई करके भी आसानी से एक अच्छी सरकारी नौकरी प्राप्त की जा सकती है। हर साल लाखों की संख्या उम्मीदवार SSC MTS 2024 के लिए आवेदन करते हैं लेकिन सही जानकारी न होने के कारण अधिकतर लोग सरकारी नौकरी को पाने में वंचित रहते है। 

इसीलिए यह आवश्यक है कि आपके पास इससे जुडी सभी जानकारी हो। अगर आपको एसएससी एमटीएस की तैयारी कैसे करें? (How to prepare for SSC MTS) के संबंध में जानकारी नहीं है तो यहां हमने आपके लिए विस्तार पूर्वक ssc.mts से जुड़ी सभी जानकारी साझा की है। 

एसएससी एमटीएस की फुल फॉर्म (SSC MTS full form)

एसएससी एमटीएस के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के लिए सबसे पहले आपको एसएससी और एमटीएस की फुल फॉर्म पता होनी चाहिए। SSC की फुल फॉर्म Staff Selection Commission होती है तथा MTS की फूल फॉर्म Multi Tasking Staff होती है।

एसएससी एमटीएस एग्जाम के लिए योग्यता (Eligibility for SSC MTS Exam)

अगर आप एसएससी एमटीएस की परीक्षा पास करके एक सरकारी नौकरी पाना चाहते है तो निम्नलिखित योग्यताएं आपके पास होना जरूरी है-

  • सबसे पहले आपको दसवीं कक्षा किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्था संस्थान से पास करनी होगी।
  • आप में मेहनत करने की क्षमता होनी चाहिए क्योंकि आज के समय में compition बहुत ज्यादा बढ़ गया है। 
  • इसीलिए इस नौकरी को पाने के लिए आपने मेहनत करने की क्षमता अधिक होनी चाहिए।

एसएससी एमटीएस की तैयारी कैसे करें? (How to prepration for SSC MTS Exam)

एसएससी एमटीएस के एग्जाम को पास करना इतना भी आसान नहीं है क्योंकि यह एग्जाम एसएससी के द्वारा conduct कराया जाता है, तो आप लोग सोच ही सकते हैं कि पेपर का pattern कैसा रहेगा। इसलिए आपको इसमें मेहनत से पढ़ाई करनी होगी। आइए जानते हैं कि एसएससी एमटीएस की तैयारी कैसे करके हम इस एग्जाम को पास कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप सिलेबस को समझें कि एसएससी एमटीएस एग्जाम के लिए syllabus क्या रहेगा और जब सिलेबस की तैयारी करें तो साथ ही साथ उसका revision भी करते रहे।
  • अगर आपका maths अच्छा नहीं है तो आप लोग maths सब्जेक्ट पर ज्यादा ध्यान दें। क्योंकि MTS एग्जाम में 2 चरण होते है. पहले चरण  में maths  आती है और पहला चरण पास करने के बाद ही आप दूसरे चरण में जा सकते हैं।
  • Previous year question paper को solve  करें क्योंकि ऐसा अक्सर देखा जाता है कि जो questions एग्जाम में आते हैं। वह प्रीवियस ईयर question पेपर से मिलते जुलते ही आते हैं।
  • एग्जाम की तैयारी करने के लिए आप कोचिंग भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप कोशिश करें। उस बुक से पढ़ाई करने की जिस बुक से questions एसएससी हर साल हर साल एग्जाम के लिए  उठाती है।
  • SSC MTS Exam के समय आपको पेपर सॉल्व करने के लिए एक time limit दी जाती है इसलिए आपको पहले से खुदको टाइम लिमिट के हिसाब से तैयार कर लेना है ताकि आप टाइमिंग पूरी होने से पहले ही अपना पेपर complete कर ले।
  • एग्जाम में जनरल नॉलेज और करंट अफेयर का एक बड़ा रोल है इसलिए आप लोगों को डेली करंट अफेयर पढ़ना है और जनरल नॉलेज पर भी फोकस करना है।
  • यदि आप इंग्लिश सब्जेक्ट में कमजोर हैं,  तो आपके लिए सबसे ज्यादा इंग्लिश subject को पढ़े क्योंकि एसएससी एमटीएस में इंग्लिश high level की आती है ।
  • Vocabulary पर आपको अधिक फोकस करना है क्योंकि इंग्लिश वाले part में सबसे अधिक questions vocabulary से  पूछे जाते हैं।
  • एसएससी एमटीएस का एग्जाम पास करने के लिए आपको current affair, g.k, English, history, polity इन सभी विषयों पर ज्यादा फोकस करना है।

एसएससी एमटीएस में सैलरी (SSC MTS Salary)

एसएससी एमटीएस में आपको सैलरी के अलावा भी कई सारी फैसिलिटी मिलती हैं। एसएससी एमटीएस की परीक्षा पास करने के बाद आपकी जो जॉब लगती है। उसमें आपकी सैलरी 16000 से लेकर ₹20000 प्रति माह तक हो सकती है. आपकी यह सैलरी आपकी पोस्ट के अकॉर्डिंग होती है और समय के साथ जैसे-जैसे आपकी पोस्ट बढ़ती जाती है, वैसे वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है।

SSC MTS Related FAQs

SSC MTS क्या होता है?

एसएससी एमटीएस एक सरकारी परीक्षा होती है। जो एसएससी के द्वारा conduct कराई जाती है। यह परीक्षा दो चरणों में पूर्ण होती है । और यह दोनों ही चरण आपके लिए पास करना अनिवार्य होता है।

एसएससी एमटीएस की भर्ती साल में कितनी बार होती है?

भारत सरकार के द्वारा विभिन्न विभागों में लोगों की नियुक्ति के लिए एसएससी एमटीएस की भर्ती साल में एक बार निकली जाती है।

निष्कर्ष

अगर आप 10th क्लास पास करने के बाद आगे  पढ़ाई करने में सक्षम नहीं है। आपके घर वाले आपको आगे पढ़ाई नहीं करवा पा रहे हैं और सिर्फ 10th क्लास पास करने के बाद आप एक अच्छी सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं। तो एसएससी एमटीएस आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। इसमें आपको एक अच्छी वेतन वाली सरकारी नौकरी मिल जाती है।

आज के article में मैंने आपको अच्छे से समझाने की कोशिश की है। कि एसएससी एमटीएस क्या है? (what is SSC MTS ? )एसएससी एमटीएस के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए? ( Eligibility for SSC MTS ) एसएससी एमटीएस में करियर कैसे बनाएं? (how to make a career in SSC MTS ?) .अगर आपको एसएससी एमटीएस से रिलेटेड कोई भी question पूछना है, तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।