How to Find WhatsApp is Hack in Hindi :- स्मार्टफोन के लिए आज कई प्रकार के Apps आ चुके है जिनमे से कुछ ऐसे है जिन्हे हर स्मार्टफोन Use करता है। अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो उसमे Whatsapp App तो जरूर होगा। लेकिन कई बार लोगो का WhatsApp automatically unknown activity करने लगता है,
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!यदि आपका व्हाट्सएप भी ऐसे ही हरकतें कर रहा है तो इसका मतलब है कि आपका Whatsapp Account Hack हो चुका है। व्हाट्सएप हैक है या नहीं यह कैसे पता करें? (How to Find WhatsApp is Hack in Hindi) यह प्रश्न लोगो के द्वारा Google पर काफी सर्च किया जाता है। अगर आपको भी लगता है कि आपका अपने Whatsapp ऐप का यूज करते है.
और आपको लगता है कि Whatsapp Account Hack हो चुका है और आप Whatsapp हैक हो जाए तो क्या करें? के बारे में जानना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी Useful होने वाला है क्योंकि आज इस Article में आप Whatsapp हैक है कैसे पता करें? (WhatsApp Hack Hai Kaise Pata Kare in Hindi) के बारे में जानेंगे।
और Whatsapp Hack होने की ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए अर्थात् Whatsapp हैक हो जाए तो क्या करें? के बारे में भी पूरी जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए आप इस पोस्ट को लास्ट तक Read कीजिए।
Whatsapp क्या है? (What is Whatsapp in Hindi)

WhatsApp एक बहुत ही लोकप्रिय और भरोसेमंद Free Messaging App है, इसके use से आप बिल्कुल फ्री में दूसरे लोगो को Massage, Videos, Photos, Voice Massage, Video or Voice Call कर सकते है। WhatsApp (How to Recover Hacked WhatsApp) के द्वारा समय समय पर अपने Users के लिए कई बेहतरीन फीचर्स प्रदान किए गए हैं।
यहां आपको end-to-end encryption की सुविधा मिलती है अर्थात आपके द्वारा किए गए मैसेज Photos and videos को आपके और सामने वाले दो व्यक्तियों के अलावा तीसरा कोई भी नहीं देख सकता है। Whatsapp (How to Know WhatsApp is Hack in Hindi) को आप बड़ी आसानी से अपने Smartphone में डाउनलोड कर सकते है.
यह एप Android, iOS और PC Device में भी आसानी से चलाता है। लेकिन कुछ ऐसे लोग भी होते है, जो टेक्नोलॉजी का उपयोग करके लोगों के व्हाट्सएप अकाउंट को हैक कर लेते है। इस स्थिति में लोगों को यह समझ नहीं आता कि व्हाट्सएप हैक है कैसे पता करें? (How to Find WhatsApp is hacked?)
इसलिए इस लेख में हम आपके साथ WhatsApp हैक है कैसे पता करें और Whatsapp हैक हो जाए तो क्या करें? के बारे में पूरी जानकारी साझा करेंगे ताकि अगर आपका व्हाट्सएप कभी हैक हो जाता है तो आप उस परिस्थिति में कैसे अपने व्हाट्सएप को हैक होने से बचा सके।
WhatsApp हैक है कैसे पता करें? (How to Find WhatsApp is Hacked in Hindi)
Whatsapp एक ऐसा App है जिससे आसानी से हैक नहीं किया जा सकता है लेकिन जैसा कि आप जानते है आज टेक्नोलॉजी इतनी बढ़ चुकी है कि लोग मुश्किल से मुश्किल काम को भी आसानी से कर लेते है तो Whatsapp Hack करना कौन सी बड़ी बात है।
कई मामले ऐसे सामने आए है जिनमे लोगो का Whatsapp Hack करके उनके पर्सनल डाटा को चोरी किया गया है। अगर आप अपने Whatsapp Account की Security को लेकर चिंतित हैं और आप जानना चाहते है, व्हाट्सएप हैक है या नहीं तो यह पता करना बहुत ही आसान है।
कोई भी व्यक्ति अपने Whatsapp की unknown activity को देखकर यह पता कर सकता है कि WhatsApp Hack Hai ya Nahi जैसे कि अगर आपके Whatsapp पर कोई मैसेज आता है। और बिना आपके Seen किए वह Automatically Read हो जाता है तो आप समझ सकते है कि आपका व्हाट्सएप हैक हो चुका है।
और यदि आप फिर भी यह पता लगाने में असमर्थ हैं कि आपका व्हाट्सएप है तो आप Whatsapp Web के ऑप्शन में जाकर पता कर सकते है कि आपका WhatsApp Account कौन-कौन के डिवाइस में और कहां लॉगिन है।
WhatsApp हैक हो जाए तो क्या करें? (Whatsapp Hack ho Jaye to Kya Kare in Hindi)
अगर आपका Whatsapp Hack हो गया है और आप WhatsApp हैक हो जाए तो क्या करें? सोचकर परेशान हो रहे है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं। हमने आपको लिए नीचे कुछ तरीके बताए है।
जिनके माध्यम से आप अपने हैक व्हाट्सएप को रिकवर (Hacked Whatsapp Recover Kaise kare?) कर सकते हो, जो। कुछ इस तरह से आसान भाषा में नीचे बताए गए है-
Logout WhatsApp From WhatsApp Web
अधिकतर लोग WhatsApp करने के लिए WhatsApp Web का ही उपयोग करते है क्योंकि इसके माध्यम से किसी भी व्यक्ति का WhatsApp Account सरलता से हैक किया जा सकता है।
इसलिए आप सबसे पहले WhatsApp Web में जाकर सभी Device में चल रहे अपने Whatsapp Account को Log Out कर ले। अगर आपको WhatsApp Web Logout करने के तरीके के बारे में जानकारी नही है तो आप नीचे बताए जाने वाले स्टेप्स को Follow कीजिए।
- WhatsApp Web Logout करने के लिए आपको सबसे पहले अपने WhatsApp को ओपन कर लेना है।
- इसके बाद आपको ऊपर की ओर Side में 3 dots दिखाई देंगे, इस पर क्लिक कीजिए।

- क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे, इनमे आपको WhatsApp Web वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

- जिसके बाद आपके समाने WhatsApp Web का इंटरफेस ओपन होगा, जहां आप देख पाएंगे कि आपका Whatsapp Account कहां-कहां लॉगिन है।
- अगर आप इन्हे हटाना चाहते है तो नीचे उपलब्ध Logout From All Computers के ऑप्शन पर क्लिक करें।

- अब आपका Account आपके Device को छोड़कर सभी Device में से आपका WhatsApp Logout हो जाएगा।
Uninstall Spyware Applications
इंटरनेट पर आज बहुत सारे Spyware Apps आ चुके है जिनके माध्यम से Whatsapp के साथ-साथ अन्य सोशल मीडिया अकाउंट को हैक किया जा सकता है इसलिए हो सकता है कि हैकर ने आपका व्हाट्सएप हैक करने के लिए आपके स्मार्टफोन में कोई पावरफुल Spyware Applications इंस्टॉल किया हो
और उस एप्लीकेशन के माध्यम से ही हैकर ने आपके व्हाट्सएप अकाउंट को हैक किया हो तो ऐसी स्थिति में आपको अपने स्मार्टफोन में Spyware Applications को खोजकर Delete or Uninstalled कर देना है।
Enable Two Steps Verification
अगर आपका व्हाट्सएप अकाउंट बार-बार है खो जाता है और आप इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप को व्हाट्सएप में मौजूद Two Steps Verification का इस्तेमाल करना चाहिए जिसके पश्चात जब भी कोई व्यक्ति अपने डिवाइस में आपके WhatsApp Account को ओपन करेगा.
तो हैकर केबल ओटीपी या कॉल के माध्यम से आपके व्हाट्सएप अकाउंट में login नहीं कर सकेगा क्योंकि उसे व्हाट्सएप अकाउंट लॉगिन करने के लिए Two Steps Verification के पिन को enter करना होगा।
अगर आपने अभी तक अपनी व्हाट्सएप का Two Steps Verification Enable नही किया है तो आप नीचे बताएगा स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से Two Steps Verification Enable कर सकते हो।
- Two Steps Verification Enable करनी है तो सबसे पहले अपना व्हाट्सएप ओपन कर ले।
- इसके पश्चात Side में दिए गए 3 डॉट्स दिखाई देंगे आपको इस पर क्लिक कर देना है।

- अब आपको कई सारे Option दिखाई देंगे आपको सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा, आपको Account को सेलेक्ट किया कर लेना है।

- क्लिक करते ही आपको कुछ Option नजर आएंगे, इनमे से आपको Two Steps Verification पर क्लिक कर देना है।

- उसके पश्चात आपको अपनी इच्छा अनुसार एक Login PIN enter करना होगा।
- अब जब कभी भी कोई व्यक्ति आपके व्हाट्सएप अकाउंट को अपने डिवाइस में लॉगिन करेगा तो उसे इस Login PIN की आवश्यकता होगी।
WhatsApp Hack Related FAQs
WhatsApp कैसे हैक किया जाता है?
व्हाट्सएप को WhatsApp Web और Spyware App के माध्यम से हैक किया जाता है।
WhatsApp हैक है कैसे पता करें?
यदि आप पता करना चाहते हैं कि आपका व्हाट्सएप हैक है या नहीं तो आप WhatsApp Web में जाकर इसका पता कर सकते हैं।
जब WhatsApp हैक होता है तो क्या होता है?
अगर आपका व्हाट्सएप हैक है तो आपका व्हाट्सएप automatically unknown activity करना शुरू कर देगा।
WhatsApp हैक होने से कैसे रोकें?
अगर आप अपना व्हाट्सएप हैक होने से रोकना चाहते हैं तो व्हाट्सएप के Two Steps Verification को Enable कर ले।
अगर WhatsApp हैक हो जाए तो क्या करें?
यदि कभी आपका व्हाट्सएप हैक हो जाए तो सबसे पहले आप WhatsApp Web को लॉगआउट कर दे तथा फोन में मौजूद Spyware App को खोज कर उन्हें डिलीट कर दें।
व्हाट्सएप हैक होने से कैसे बचाएं?
यदि आप अपने व्हाट्सएप को हैक होने से बचाना चाहते हैं तो व्हाट्सएप के Two step verification सेटिंग को ऑन कर दे।
निष्कर्ष
आज हमने आपको इस पोस्ट के द्वारा WhatsApp हैक है कैसे पता करें? | WhatsApp हैक हो जाये तो क्या करे? के संबंध में जानकारी साझा की है। आशा करते हैं कि आपको इस ब्लॉग पोस्ट में बताएगी सभी जानकारी पसंद आई होगी। आपको हमारे द्वारा इस लेख में बताएग जानकारी कैसी लगी, नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके हमें जरूर बताएं.