Plant Pathology Kya Hai in Hindi:- प्रकृति से प्रेम करना बहुत अच्छी बात होती है और कुछ लोग तो प्रकृति से इतना ज्यादा प्रेम करते हैं कि वह अपना कैरियर भी पर्यावरण (Plant Pathology Kya Hai in Hindi) के क्षेत्र में ही बनाना चाहते हैं। ताकि अपने पर्यावरण को दूषित होने से बचा सकें। प्लांट पैथोलॉजी मैं ना सिर्फ पर्यावरण की रक्षा की जाती है बल्कि पेड़ पौधों को संक्रमित होने से भी बचाया जाता है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!हमारे बीच बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो पर्यावरण (Plant Pathology Main Career Kaise banaye) से बेहद ही प्यार कर सकते हैं और इसे सुरक्षित रखने के लिए वह अपना योगदान देना चाहते हैं जिसके लिए वह पर्यावरण के फील्ड में अपना करियर बनाने का प्रयास करते हैं किंतु सही मार्गदर्शन ना होने के कारण वह पर्यावरण के फील्ड में अपना करियर नहीं बना पाते है.
इसलिए अगर आपको पेड़ पौधों को सुरक्षित रखना अच्छा लगता है तो plant pathology से पढ़ाई करके अपना भविष्य उज्जवल बना सकते है। नहीं पता कि Plant Pathology क्या है? या how to make a career in plant pathology? आदि तो इस आर्टिकल में आज आप plant pathology क्या है? और इसमें करियर कैसे बनाए? के बारे में चर्चा करेंगे।
Plant Pathology क्या है? (Plant Pathology Kya Hai in Hindi)

आप सभी जानते है कि पेड़ पौधों से हमें ऑक्सीजन प्राप्त होती है लेकिन अगर वही ऑक्सीजन दूषित हो तो हमें कई सारी बीमारियां हो सकती है इसीलिए यदि हमारा पर्यावरण साफ और सुरक्षित होगा तो हम भी कई प्रकार की बीमारियों से सुरक्षित रहेंगे, किंतु यदि हमारा पर्यावरण दूषित है तो हमें जीने के लिए कई प्रकार की बीमारियां से होकर गुजर ना होगा।
लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो पर्यावरण को बहुत प्यार करते हैं और इसे बचाने के plant pathology के जरिए अपना करियर बनाने पर ध्यान देते हैं यह एक ऐसी फिल्म है। इसमें पेड़ पौधों में किसी भी तरह के संक्रमण को फैलने से रोकने और इस प्रकार से पौधे की ग्रोथ बढ़ाई जाए इसके संबंध में सिखाया जाता है।
आसान भाषा में कहें तो जो लोग पेड़ पौधों को संक्रमित होने से बचाने तथा पर्यावरण को सुरक्षित रखने का कार्य करते हैं उन्हें Plant Pathology के नाम से जाना जाता है, प्लांट पैथोलॉजी को ही फोटोपैथोलॉजी के नाम से भी जानते हैं। इस फील्ड में नौकरी की अपार संभावनाएं मौजूद है।
प्लांट पैथोलॉजिस्ट बनने के लिए क्वालिफिकेशन (Eligibility for Plant Pathologist in Hindi)
प्लांट पैथोलॉजी के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यताएं होना आवश्यक है, जो निम्नलिखित प्रकार से नीचे बताई गई है-
- सर्वप्रथम आप ने 12वीं कक्षा PCM या PCB group se से पास करना जरूरी है क्योंकि इस क्षेत्र में आपका दाखिला आपकी मेरिट के आधार पर ही होता है।
- इसलिए आपको 12वी में 50 % या उससे अधिक नंबर लाना अनिवार्य है।
- इसके बाद अगर आप चाहे तो 12वीं के बाद ग्रेजुएशन या मास्टर डिग्री भी प्राप्त कर सकते हैं।
- इसके अलावा आप बीएससी साइंस जैसे कोर्स भी कर सकते हैं।
- एक सबसे जरूरी योग्यता यह भी है कि आपको पर्यावरण से लगाव होना चाहिए।
प्लांट पैथोलॉजी के क्षेत्र में अपना कैरियर कैसे बनाएं? (How to make a career in plant pathology?)
प्लांट पैथोलॉजिस्ट बनना इतना भी आसान नहीं है। अगर आप प्लांट पैथोलॉजी के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपको प्लांट्स की पढ़ाई बहुत अच्छे से करनी होगो क्योंकि इसमें रिसर्च का काम काफी ज्यादा रहता है। इसलिए प्लांट पैथोलॉजिस्ट बनने के लिए आपको मेहनत से पढ़ाई करनी होगी।
1. बारहवीं कक्षा पीसीएम या पीसीबी ग्रुप से पास करें
सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा पीसीएम या पीसीबी ग्रुप से पास करनी होगी और इसमें आपको 50 % या इससे अधिक अंक लाने होंगें। तभी आप प्लांट पैथोलॉजी के क्षेत्र में अपना कैरियर आसानी से बना सकेंगे।
2. बैचलर की पढ़ाई प्लांट पैथोलॉजी से करें
12th पास करने के बाद आप ग्रेजुएशन में B.sc in pathology या bachelor in medical lab technician या फिर B.sc in medical lab technician कोई सा भी कोर्स आप कर सकते हैं। इस कोर्स को करने में आपको 3 साल का समय लगेगा और इसमें आपके एग्जाम भी सेमेस्टर वाइज होंगे ।
3. मास्टर की पढ़ाई प्लांट पैथोलॉजी से करें
मास्टर का कोर्स आपका दो साल का होता है। इसमें आपको प्लांट रिसर्च के बारे मे पढ़ाया जाता है। इस मास्टर डिग्री को लेने के लिए आपको ग्रेजुएशन में 50% मार्क्स लाना अनिवार्य है। bachelor of science, B.sc in plant science , horticultural science , forestry, biology इनमें से किसी भी graduation course me आप 50 % मार्क्स लाकर मास्टर की डिग्री ले सकते है. इस फील्ड में आपको बहुत compition मिलेगा लेकिन आपको अपनी मेहनत के बल पर आगे निकलना होगा । इनमे से कोई भी कोर्स करके आप प्लांट पैथोलॉजिस्ट बन सकते हैं।
प्लांट पैथोलॉजी करने के बाद कैरियर स्कोप (Top Recruiters)
प्लांट पैथोलॉजी में बड़े पैमाने पर पौधों में संक्रमण फैलने, पौधों में कोई कमी के कारण उन्हें नुकसान होने तथा सही करने के बारे में रिसर्च करना ही प्लांट पैथोलॉजिस्ट का कार्य होता है. अब मैं आपको कुछ ऐसी कंपनियों के बारे में बताऊंगा, जिनमें आप प्लांट पैथोलॉजी का कोर्स करके एक अच्छी नौकरी पा सकते हैं। यह कंपनियां कुछ इस प्रकार है :-
- Agriculture consulting company
- Forest services
- Botanical garden
- International agriculture research center
- Animal and plant health inspection service
प्लांट पैथोलॉजी करने हेतु मुख्य संस्थाएं (Top colleges For plant pathology)
- 1. University of Agriculture Science, Bengaluru
- Forest Research Institute, Dehradun
- Punjab Agriculture University, Ludhiana
- Indian Agriculture Research Institute, New Delhi
प्लांट पैथोलॉजिस्ट का वेतन (plant Pathologist salary)
एक प्लांट पैथोलॉजिस्ट को सैलरी उनके अनुभव और शैक्षिक योग्यता के आधार पर प्राप्त होती है। हालांकि एक फ्रेशर इस क्षेत्र में 15000 से लेकर ₹22000 प्रति माह तक कमा सकता है। इसके अलावा एक अनुभवी प्लांट पैथोलॉजिस्ट ₹40000 प्रति माह से लेकर ₹60000 प्रतिमाह तक कमा सकता है.
Plant Pathology Related FAQs
प्लांट पैथोलॉजी क्या होता है?
प्लांट पैथोलॉजी में पेड़ पौधों में फैलने वाले रोगों का निदान करने तथा उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखा करने के लिए पढ़ाया जाने वाला के विषय है.
प्लांट पैथोलॉजिस्ट कैसे बने?
प्लांट पैथोलॉजिस्ट बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा PCM या PCB ग्रुप से पास करनी होगी। उसके बाद बैचलर तथा मास्टर की डिग्री प्लांट पैथोलॉजी से करनी होगी.
निष्कर्ष
आज मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया है कि प्लांट पैथोलॉजी क्या होता है ( what is plant pathology) प्लांट पैथोलॉजी में अपना कैरियर कैसे बनाएं (how to make a career in plant pathology)? प्लांट पैथोलॉजिस्ट बनने के लिए क्या-क्या क्वालिफिकेशन चाहिए (Eligibility of becoming plant Pathologist) यह सभी बातें मैंने आपको इस आर्टिकल में अच्छे से बताई हैं।
यदि आप पर्यावरण के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, तो आपको बहुत मेहनत से इसकी पढ़ाई करनी होगी। प्लांट पैथोलॉजी से संबंधित कोई भी प्रश्न अगर आप पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। इस प्रकार की जानकारी प्राप्त करने हेतु आपको हमारी वेबसाइट से जुड़ी रहना होगा।