NEFT Kya Hai in Hindi:- आज इस आधुनिक युग ने Banking System को पूरी तरह से परिवर्तित कर दिया है। कुछ साल पहले तक जब हमने बैंक संबंधित कोई कार्य करना होता था तो हमें अपने Bank Branch में जाकर अपना कार्य पूरा करना पड़ता था किंतु अब हम लोग घर बैठे बैंक का सारा आसानी से अपने Smart phone के द्वारा कर सकते है। जहां पहले हमें किसी दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर करने के लिए बैंको में जाना पड़ता था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!और कई Formality पूरी करनी पड़ती थी लेकिन जब से NEFT Banking System को शुरू किया गया है तब ही हम, आप सभी ऑनलाइन कुछ ही मिनटों में किसी भी Bank Account में फंड ट्रांसफर कर सकते है। क्या आप जानते है NEFT क्या है? (NEFT Kya Hai in Hindi) और NEFT से पैसे कैसे भेजे? यदि नहीं तो आपको इस पोस्ट को लास्ट तक Read करने की आवश्यकता है.
क्योंकि यहां आप सभी NEFT क्या है (What is NEFT in Hindi) NEFT हम कैसे कर सकते हैं ? या NEFT के क्या फायदे हैं? इत्यादि के संबंध में जानेंगे तो आपके और अधिक समय न लेते हुए चलिए NEFT Banking System के बारे में जानते है-
NEFT क्या है? (NEFT Kya Hai in Hindi)

इंटरनेट की इस दुनिया में बैंकिंग सिस्टम और भी सुविधाजनक हो चुका है अब आप घर बैठे आसानी से एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में फंड ट्रांसफर कर सकते हैं जो सिर्फ NEFT पेमेंट सिस्टम से ही संभव हुआ है। यह एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक माध्यम है जो किसी भी Bank Account से अन्य किसी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा प्रदान करता है यानी कि आपको अपने बैंक से फंड ट्रांसफर करने में Bank Branch में जाने की जरूरत नहीं होगी। नेफ्ट के द्वारा आप देश के किसी भी कोने से किसी दूसरे बैंक में पैसे भेज सकते है और प्राप्त कर सकते है।
अगर आप किसी व्यक्ति को एनईएफटी के माध्यम से फंड ट्रांसफर करने का सोच रहे हैं तो आप केवल उसी व्यक्ति को NEFT कर सकते है, जिसका बैंक खाता एनईएफटी से जुड़ा होगा। यदि आप जानना चाहते हैं कि आपका बैंक या जिस बैंक में आप फंड ट्रांसफर कर रहे हैं वह एनईएफटी से जुड़ा हुआ है या नहीं तो आप आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर NEFT के सक्षम बैंक शाखाओं की लिस्ट देख सकते हैं, अथवा अपने बैंक में कॉल करके इसके संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
NEFT से पैसे कैसे भेजे? (How to transfer money from NFFT in Hindi)
यदि आप ऑनलाइन लेन-देन करने के लिए NetBanking का उपयोग करते है तो आपको NEFT करने में कोई भी परेशानी नही होगी। आपको एनएसपी के द्वारा फंड ट्रांसफर करने में कोई भी परेशानी ना हो इसके लिए हैं इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में स्टेप बाय स्टेप नीचे बताया है, जैसे-
- NEFT से फंड ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपको NEFT की website पर जाकर Net Banking को ओपन करना होगा।
- जिसके बाद आपको अपने Neft User Name और Password को दर्ज करके लॉगिन कर लेना है।
- Account Login कर लेने के बाद आपको अपना बैंक अकाउंट एड करना होगा।
- अब आपको पैसे ट्रांसफर करने के लिए Pay के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और फिर NEFT के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा
- इसके उपरांत आप जिस भी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना चाहते है, उसकी सभी जानकारी दर्ज करे।
- और फिर आप जितना Amount भेजना चाहते है, उसे दर्ज करे और फिर Pay Button पर क्लिक कर दीजिए।
- क्लिक करते ही आपका पैसा NEFT के द्वारा दूसरे अकाउंट में transfer हो जाएगा।
नेफ्ट से पैसे भेजने में कितना समय लगता है?
अगर आपके मन में यह प्रश्न है कि नेफ्ट से कितने समय में एक Account से द्वारा अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जाते है तो इसमें कम से कम 1 दिन का समय लगता है लेकिन दिन में आप केवल 00 से शाम 7:00 बजे तक ही फंड ट्रांसफर कर सकते हैं। और शनिवार को 8:00 बजे से 1:00 बजे तक ही आप अपने अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते है। रविवार के दिन NEFT सेवा बंद रहती है। यानी कि आप NEFT के माध्यम से एक हफ्ते में केवल 6 दिन हो use कर सकते है।
NEFT Transaction Charge
जब भी हम एनईएफटी के माध्यम से किसी दूसरे बैंक अकाउंट में Money transfer करते हैं तो इसके लिए पैसे ट्रांसफर करने वाले के लिए कुछ ट्रांजैक्शन चार्ज का भुगतान करना पड़ता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेफ्ट के माध्यम से फंड ट्रांसफर करने अलग-अलग अमाउंट पर अलग-अलग Transaction charge लिया जाता है जिस के संबंध में आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
NEFT Related FAQs
नेफ्ट क्या है?
यह एक इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट सिस्टम है जिसके माध्यम से हम भारत के किसी भी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
एनईएफटी से कैसे पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं?
इसके माध्यम से आप केवल उस व्यक्ति को ह फंड ट्रांसफर कर सकते हैं जिसका बैंक NEFT से जुड़ा हुआ होगा।
NEFT से 10000 रुपए ट्रांसफर करने पर कितना चार्ज देना पड़ता है?
अगर आप किसी व्यक्ति को Neft के द्वारा Rs.10000 भेजते हैं तो आपको Rs. 2.50+Applicable GST देना होगा।
NEFT से फंड कैसे ट्रांसफर करे?
इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में स्टेप बाय स्टेप ऊपर बताया गया है जिसे फॉलो करके आप किसी भी व्यक्ति को फंड ट्रांसफर कर सकते हो।
NEFT से पैसे ट्रांसफर करने में कितना समय लगता है?
NEFT से पैसे ट्रांसफर करने में लगभग 1 दिन का समय लगता है।
निष्कर्ष
इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपके लिए विस्तार पूर्वक NEFT क्या है और NEFT से पैसे कैसे भेजे? | पूरी जानकारी साझा की है। हम आशा करते हैं कि आप सभी के लिए समझ आ गया होगा कि नेफ्ट क्या होता है? (NEFT Kya Hota Hai) के संबंध में समझ आ गया होगा। अगर आपके लिए है आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कृपया करके अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर जरूर करें।