M.P.ed Course क्या है? और एम.पी.एड कोर्स कैसे करें 2023

M.P.ed Course क्या है? और एम.पी.एड कोर्स कैसे करें?

M.P.ed course Kya Hai:- स्वास्थ्य को ठीक रखना हमारे जीवन का पहला उद्देश्य होता है यदि हमारा स्वास्थ्य ठीक रहेगा, तभी हम अपनी जिंदगी में किसी भी कार्य को करने में सक्षम हो सके। यदि किसी व्यक्ति को शारीरिक शिक्षा की पढ़ाई में दिलचस्पी है तो वह m.P.Ed Course कर सकता है। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आज के समय में कई लोग ऐसे हैं जो इस क्षेत्र में अपने भविष्य की कामना भी करते है और वह m.P.Ed कोर्स करना चाहते है लेकिन उन्हें एम.पी.एड कोर्स क्या है? (M.P.ed course Kya Hai?) के संबंध में सही जानकारी नहीं है. 

अगर आप भी हमारे इस लेख के माध्यम से एम.पी.एड कोर्स क्या है? और एम.पी.एड कोर्स कैसे करें? (How to do an MPed course in Hindi) के बारे में जानकारी प्राप्त करने आए है तो इस पोस्ट में आप m.P.Ed Course Kaise Kare? की महत्वपूर्ण जानकारियां के बारे में जानेंगे।

एम.पी.एड कोर्स क्या होता है? (What is M.P.ed course?)

M.P.ed Course क्या है? और एम.पी.एड कोर्स कैसे करें?

एम.पी.एड कोर्स एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है,, जिसमे विद्यार्थी को शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद के संबंध में पढ़ाया जाता है साथ ही साथ इस कोर्स के अंतर्गत विद्यार्थियों का मुख्य विषय खेल कूद तथा शारीरिक शिक्षा की नई तकनीकों से अवगत कराया जाता है, यह 2 साल का होता है। अगर कोई विद्यार्थी शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में एक शिक्षक के तौर पर अपना कैरियर बनाना चाहता है तो वह m.P.ed course कर सकता है। 

एम.पी.एड कोर्स करके आप एक फिजिकल ट्रेनर बन जाते है, इससे आपको किसी भी शिक्षण संस्थान में एक फिजिकल ट्रेनर की पोस्ट पर अच्छी जॉब मिल सकती है। अगर आपको भी खेलकूद में रुचि है और आप शारीरिक शिक्षा के शिक्षक के रूप में विद्यार्थियों को शिक्षित करना चाहते हैं तो आप आसानी से m.P.ed course करने के लिए किसी भी अच्छे विद्यालय में एडमिशन ले सकते हैं। 

अगर आपको नहीं पता कि m.P.ed कोर्स कैसे करें? ये कितने साल का होता है? तो आपको इस ब्लॉग पोस्ट को ध्यानपूर्वक अंतर तक पढ़ने की आवश्यकता है क्योंकि इस पोस्ट में हम आज एम.पी.एड कोर्स कैसे करें? (how to do M.P.ed course in Hindi) के बारे में बताएंगे।

एम.पी.एड कोर्स की फुल फॉर्म? (Full form of M.P.ed course in Hindi)

यदि आप शारीरिक शिक्षा और खेल कूद के एक ट्रेनर बनकर अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप को M.P.ed course Full Form के बारे में जानकारी अवश्य होनी चाहिए अगर आप नहीं जानते एम.पी.एड कोर्स की फुल फॉर्म क्या है तो हम आपके लिए बता दें कि M.P.Ed पूरा नाम  Master of Physical Education होता है। जिसे हिंदी में शारीरिक शिक्षा के मास्टर भी कहते है। 

एम.पी.एड कोर्स कैसे करें? (M.P.ed course Kaise Kare?)

इस कोर्स को बहुत से विद्यार्थी करने के इच्छुक होंगे परंतु जिन लोगों को इस कोर्स से संबंधित कोई भी जानकारी नहीं होती है। उनके मन में How to do an M.P.ed course? यह सवाल अवश्य आया होगा। यदि आप लोग भी जानना चाहते हैं कि एमपीएड कोर्स करने के लिए आप सभी को क्या-क्या करना होगा, तो हमारे द्वारा इसकी जानकारी स्टेप बाय स्टेप नीचे दी गई है। जो कि निम्न प्रकार है-

  • सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से अच्छे नंबरों के साथ पास करनी होगी। इसमें आप अपने पसंद की कोई  भी स्ट्रीम ले सकते हैं।
  • 12वीं क्लास आप को कम से कम 50% अंकों के साथ पास करना होता है। इसके बाद आप किसी अच्छे कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।
  • स्नातक की डिग्री आप  फिजिकल एजुकेशन से  करें और स्नातक की डिग्री करने के दौरान आप फिजिकल एजुकेशन विषय को अच्छे से पढ़े, और उसको समझे ताकि फिजिकल ट्रेनर बनने के बाद आपको फिजिकल एजुकेशन विषय की संपूर्ण जानकारी हो.
  • इसके बाद यदि आप मास्टर डिग्री हासिल करना चाहते हैं, तो आप एमपीएड कोर्स कर सकते हैं। एमपीएड कोर्स के अंतर्गत आपको दाखिला बैचलर डिग्री करने के बाद ही मिलता है।
  • M.P.Ed कोर्स में आप एडमिशन दो तरीके से ले सकते हैं या तो आप अपने स्नातक डिग्री के अंकों के आधार पर एडमिशन ले सकते हैं या फिर आप प्रवेश परीक्षा पास करके इस कोर्स में दाखिला लें सकते हैं।
  • अगर आप एक अच्छे शिक्षण संस्थान से एमपीएड कोर्स करना चाहते हैं, तो आप लोगों को प्रवेश परीक्षा के लिए अच्छे से तैयारी करनी होगी ताकि आप एक अच्छी कॉलेज में दाखिला प्राप्त कर सकें।
  • इस प्रकार आप ऊपर दिए गए स्टेप्स को अपनाकर एमपीएड कोर्स एक अच्छे शिक्षण संस्थान से करने में सक्षम हो सकते हैं।

एमपीएड कोर्स करने के लिए योग्यताएं (Eligibility for doing an M.P.ed course?)

M.P.Ed कोर्स करने के लिए आपके पास जरूरी योग्यताओं का होना बेहद आवश्यक है। यदि आप सभी लोग एमपीएड कोर्स करने के लिए योग्यताओं की जानकारी नहीं रखते हैं, तो हमारे द्वारा आप सभी को नीचे Eligibility for doing an M.P.ed Course? में विस्तार पूर्वक बताया गया है। 

  • सबसे पहले आप सभी को 12वीं कक्षा अच्छे नंबर के साथ पास करनी होगी। 
  • इसके बाद अभ्यर्थियों को स्नातक की डिग्री सारे शिक्षा के क्षेत्र में प्राप्त करें ।
  • बारहवीं कक्षा तथा स्नातक में अभ्यार्थियों के कम से कम 50% से 60% तक अंक आने अनिवार्य है। 
  • यदि आप एक अच्छे कॉलेज से एमपीएड कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको प्रवेश परीक्षा देनी होती है।
  • हमारे द्वारा ऊपर आपको एमपीएड कोर्स करने की योग्यता के बारे में सभी जरूरी जानकारी दे दी गई है। 

यदि आप इन सभी योग्यताओं को पूरा करते हैं, तो आप बड़ी आसानी से m.P.ed कोर्स करने के लिए किसी अच्छे संस्थान में एडमिशन ले सकेंगे।

भारत में m.P.ed कोर्स करने के सबसे अच्छे कॉलेज? (Best college for doing m.P.ed courses in india?)

यहां मैं आपको इंडिया के उन बेस्ट कॉलेजेस  के बारे में बताऊंगा, जहां से आप मास्टर इन फिजिकल एजुकेशन कोर्स कर सकते हैं। इन कॉलेज से एम. पी.एड कोर्स करने के पश्चात आप आसानी से एक अच्छी पोस्ट प्राप्त करके अपना कैरियर बना सकते हैं, जो निम्न प्रकार है-

  • Banaras Hindu Vishwavidyalaya
  • Dr Manohar Lal Lohia Avadh University
  • Lovely Professional University 
  • Gurunanak Dev University 
  • Delhi University
  • Gujarat University 
  • Pondicherry University
  • Kashmir University 
  • Jamia Islamic University
  • Aligarh Muslim University 

एमपीएड कोर्स करने के बाद कैरियर स्कोप? (Career scope after doing M.P.ed course?)

इस कोर्स को करने के बाद आप एक फिजिकल ट्रेनर बन सकते हैं। फिजिकल ट्रेनर बनने के तत्पश्चात आप किसी भी कॉलेज में एक शारीरिक शिक्षक के रूप में जॉब पा सकते हैं। जहां आप बच्चों को शारीरिक शिक्षा का ज्ञान कराते हैं। Physical trainer बनने के बाद आप अपने स्टूडेंट्स को खेलकूद की शिक्षा का ज्ञान कराते है।

इसके अलावा भी आप विभिन्न विभागों में फिजिकल ट्रेनर बनकर एक अच्छी नौकरी पा सकते हैं। आप किसी भी सेलिब्रिटी के पर्सनल फिजिकल ट्रेनर भी बन सकते हैं, परंतु अच्छी पोस्ट तक पहुंचने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी होती है।

एम बी एड कोर्स करने के बाद वेतन? (Salary after doing an M.P.ed course?)

एम.पी.एड कोर्स करने के बाद आप एक फिजिकल ट्रेनर और  फिजिकल शिक्षक के रूप में नौकरी कर सकते हैं । एक फ्रेशर  फिजिकल ट्रेनर की  सैलरी होती  ₹30000 प्रति माह से लेकर ₹40000 प्रति माह तक हो सकती है। अगर आप किसी खेल जगत के फिजिकल ट्रेनर के तौर पर जॉब करते हैं, तो आपकी सैलरी ₹50000 प्रति माह से लेकर ₹60000 प्रति माह तक हो सकती है।

M.P.ed course Related FAQs

M.P.ed course क्या होता है?

यह पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है, जिसको करके आप शारीरिक शिक्षक या फिजिकल ट्रेनर के रूप में नौकरी पा सकते हैं।

एम.पी.एड कोर्स में दाखिला कैसे लें?

एम.पी.एड कोर्स में आप दो तरीके से दाखिला ले सकते हैं। एक अपनी स्नातक डिग्री के परसेंटेज के आधार पर तथा दूसरा प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर।

एम.पी.एड कोर्स करने के बाद आपको किस तरह की जॉब मिलती है?

एम.पी.एड कोर्स करने के बाद आपको एक शारीरिक शिक्षक और फिजिकल ट्रेनर की जॉब मिलती है। साथ ही आप अपना खुद का फिजिकल सेंटर भी खोलने में सक्षम होते हैं।

एम.पी.एड कोर्स करने के बाद वेतन कितना मिलता है?

एम.पी.एड कोर्स करने के बाद आपको ₹30000 प्रति माह से लेकर ₹40000 प्रति माह तक शुरुआती वेतन मिल मिलता है।

एम.पी.एड कोर्स करने के फायदे क्या हैं?

एम.पी.एड कोर्स करके आपको एक अच्छा वेतन प्राप्त होता है। साथ ही आपको बहुत सी फैसिलिटी भी प्राप्त होती है।

निष्कर्ष

अगर आप अपना कैरियर physical trainer या शारीरिक शिक्षक के रूप में बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए M.P.Ed course एक बेस्ट ऑप्शन है। इस कोर्स को करके आप एक अच्छे फिजिकल ट्रेनर बन जाते हैं और इस क्षेत्र में आपको सैलरी भी बहुत अच्छी प्राप्त होती है। इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि M.P.Ed  कोर्स क्या है? M.P.Ed कोर्स कैसे करें? M.P.Ed कोर्स करने के लिए क्या क्या क्वालिफिकेशन चाहिए? अगर आपको M.P.Ed course  से रिलेटेड कुछ भी प्रश्न पूछना है, तो  कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं साथ ही इस जानकारी को अपने जरूरतमंद दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।