Mobile se Bank Balance Kaise Check Kare:- आज के समय में अधिकतर कार्य Online माध्यम से होने लगे है। यहां तक बैंको के द्वारा भी अब अपने ग्राहकों को बहुत ही Online सेवाएं प्रदान की जाती है। जिसकी वजह से कोई भी व्यक्ति अपने बैंक अकाउंट से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी घर बैठे Mobile or computer (Mobile se Bank Balance Kaise Check Kare?) के माध्यम से प्राप्त कर सकता है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इतना ही नहीं आज अगर कोई व्यक्ति बैंक से लोन लेना चाहता है, तो उसकी सभी जानकारी उसे Online आसानी से प्राप्त कर सकता है। साथ ही साथ आप Net banking की सहायता से Bank balance, loan process आदि की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं परंतु बहुत से लोगों को नेट बैंकिंग का उपयोग करना नहीं आता है। जिसकी वजह से उन्हें पता ही नही है कि मोबाइल अपना बैंक बैलेंस कैसे चेक करें? (How to Check Bank Balance Through Mobile) यदि आप अपना बैंक बैलेंस घर बैठे चेक करना चाहते है.
और आपको Mobile Banking का Use करना नही आता है तो हमने आपको इस लेख में आज Mobile se Bank Balance Kaise Check करने के सभी तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की है आज आप सभी इस आर्टिकल में मोबाइल से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें, Bank Balance Check Mobile App, Toll Free Number, USSD Code Se Bank Balance Kaise Check Kare? के बारे में जानेंगे।
मोबाइल से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें? (Mobile se Bank Balance Kaise Check Kare)

आजकल Technology इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि लोग बैंक संबंधित सभी कार्य को ऑनलाइन करना ज्यादा पसंद करते हैं लेकिन अधिकांश लोगों को ऑनलाइन बैंक बैलेंस कैसे चेक करें? (How to check bank balance online?) के संबंध में जानकारी ही नहीं है।
हालांकि सभी बैंकों के द्वारा नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के द्वारा घर बैठे मोबाइल से बैंक बैलेंस चेक करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. ताकि लोग इसकी सहायता से बिना किसी समस्या के अपना अकाउंट डिटेल (Mobile se Bank Balance Kaise Check Kare in Hindi) अपने फोन पर ही प्राप्त कर सकें। कोई भी खाताधारक कई तरीकों से अपने Mobile के द्वारा अपने बैंक अकाउंट बैलेंस की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकता है।
इसके अलावा बहुत से बैंकों जैसे:- SBI Bank, Bank of Baroda, PNB Bank and Indian Bank आदि के द्वारा अपना Official App लॉन्च किया गया है। जिसके इस्तेमाल से आप आप अपना बैंक बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं। साथ ही साथ इंटरनेट पर कई सारे Mobile Apps जैसे- Google Pay, Phone Pe और Amazone Pe, BHIM App आदि भी आ चुके है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति आसानी से अपने बैंक बैलेंस को चेक कर सकता हैं।
बैंक बैलेंस कैसे चेक करें? (Bank Balance Kaise Check Kare)
जो लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है तो वह लोग बहुत ही आसानी से अपने Mobile की सहायता से अपने बैंक बैलेंस को check कर सकते है। यदि आप जानना चाहते हो कि Mobile se Bank Balance Kaise Check Kare? तो आप निम्नलिखित तरीको से Mobile se Bank Balance Check कर सकते है, जो निम्न प्रकार है-
- मोबाइल फोन में आप विभिन्न प्रकार के मोबाइल ऐप्प जैसे:- Google Pay, Phone Pe, Amazon Pay and BHIM App आदि की सहायता से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
- मोबाइल फोन के माध्यम से Net banking का इस्तेमाल करके भी आप अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
- साथ ही साथ USSD code की सहायता से भी आप अपने बैंक बैलेंस चेक करने में सक्षम होते हैं।
- यदि आप यह जानना चाहते हैं, कि आपके अकाउंट में कितना Balance है। तो आप अपने मोबाइल फ़ोन से SMS के जरिए भी यह कार्य कर सकते हैं।
- साथ ही साथ सभी आप सभी को बैंक के द्वारा एक Toll free numbers दिया जाता है। जिसकी सहायता से आप अपने बैंक बैलेंस को बहुत आसानी से चेक कर सकते हैं।
- इस प्रकार ऊपर दिए गए सभी तरीकों से आप Mobile Se Bank Balance Check करने में सक्षम हो सकते है।
टोल फ्री नंबर द्वारा बैंक बैलेंस कैसे चेक करें? (How to check bank balance through toll free number?)
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सभी बैंको के द्वारा अपने ग्राहकों को घर बैठे टोल फ्री नंबर के माध्यम से भी बैंक बैलेंस चेक करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। यदि आपको इसकी जानकारी नहीं है। तो हमारे द्वारा यहां आपको Toll free number dwara bank balance kaise check kare? इसके बारे में बताया जा रहा है।
- कॉल करके बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने बैंक के बैलेंस इंक्वायरी नंबर पर कॉल करनी होगी।
- ध्यान रहे आपको अपने बैंक से लिंक मोबाइल नंबर से ही कॉल करनी होगी।
- कॉल करने के बाद कुछ समय बाद Call Automatic कट जायेगी और आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस प्राप्त होगा।
- इस एसएमएस में आप अपने बैंक अकाउंट में जमा धनराशि की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
All Bank Balance Enquiry Number
हमने नीचे सभी बैंको के बैंक बैलेंस चेक करने के Bank Balance Enquiry Toll Free Number की लिस्ट भी साझा की है जिससे आप आसानी से एक Call करके अपने Account में जमा राशि की जानकारी प्राप्त कर सकते हो।
State Bank of India | 9223766666 |
Bank of Baroda | 8468001111 |
Panjab National Bank | 18001802223 |
HDFC Bank | 18002703333 |
Indian Bank | 9444394443 |
Axis Bank | 18004195959 |
IDBI Bank | 18008431122 |
Union Bank of India | 9223008586 |
Yes Bank | 9223920000 |
IDFC First Bank | 9555555555 |
यूएसएसडी कोड से बैंक बैलेंस कैसे पता करें? (Mobile se Bank Balance Kaise Check Kare in Hindi)
प्रत्येक बैंक का अपना एक यूएसएसडी कोड होता है। जिसकी सहायता से आप एसएमएस करके अपने बैंक बैलेंस को पता कर सकते हैं। यदि आपको नहीं पता की How to find out bank balance by USSD Code? तो हमारे द्वारा नीचे आपको कुछ बैंकों के यूएसएसडी कोड की जानकारी दी गई है। जिनकी सहायता से आप अपने बैंक बैलेंस चेक करने में सक्षम हो सकते हैं-
All Bank Balance Enquiry USSD Code
HDFC Bank | *99*42# |
AXIS Bank | *99*44# |
Canara Bank | *99*45# |
Punjab National Bank | *99*41# |
ICICI Bank | *99*43# |
Bank Of India | *99*46# |
Bank of Baroda | *99*47# |
IDBI Bank | *99*48# |
Union Bank of India | *99*49# |
Central Bank of India | *99*50# |
IndusInd Bank | *99*67# |
Punjab and Sind Bank | *99*69# |
Indian Bank | *99*56# |
Andhra Bank | *99*57# |
Kotak Mahindra Bank | *99*66# |
मोबाइल ऐप से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें? (Mobile App Se Bank Balance Kaise Check Kare?)
वर्तमान समय में कई सारी प्राइवेट कंपनियों के द्वारा ऑनलाइन लेनदेन के लिए कई प्रकार के यूपीआई एप जैसे- Phone Pe, Google Pay आदि लांच किए गए है। जिनके माध्यम से आप ना सिर्फ Online transactions कर सकते हैं बल्कि अपने बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं अगर आप जानना चाहते हैं कि मोबाइल एप से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें? तो इसकी जानकारी हमारे द्वारा नीचे दी गई है –
फोन पे मोबाइल ऐप से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें? (How to find out bank balance by phone pay?)
अगर आप एक स्मार्टफोन user है और आप ऑनलाइन लेनदेन के लिए फोन पे का उपयोग करते है तो आप इसकी सहायता से अपने बैंक का बैंक बैलेंस भी चेक कर सकते है। इसकी पूरी प्रक्रिया हमारे द्वारा नीचे Step to Step दी गई है-
- सर्वप्रथम आपको अपने फोन में Phone Pe App को डाउनलोड करना होगा। जो आपको आसानी से Play Store पर मिल जायेगा।

- एप डाउनलोड होने के बाद अब यह ऐप Open करना होगा।
- जैसे ही आप इसे ओपन करेंगे, आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा। यहां अपना मोबाइल नंबर एंटर कर दे।
- उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा, इसे निर्धारित बॉक्स में Fill करे।
- इसके बाद आपको यूपीआई आईडी बनानी होगी, साथ ही अपने यूपीआई पिन को सेट करना होगा तथा अपने बैंक अकाउंट को लिंक करना होगा।
- जब आपका बैंक का अकाउंट इस एप से लिंक हो जाएगा। तो आपको वापस होमपेज पर जाना होगा।
- होम पेज पर जाने के पश्चात आपको नीचे दिखाई My Money का एक विकल्प दिखाई देगा, आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।

- इसके बाद आपको इसमें कई सारे इनमे से आपको bank account वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

- इस पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा यहाँ आपको check Balance का ऑप्शन दिखाई देगा, आप इस पर क्लिक कर दीजिये।

- आपका UPI Pin पूछा जाएगा। आपको अपना यूपीआई पिन दर्ज करना होगा।

- इस पिन को भरने के तत्पश्चात आपका अपनी स्क्रीन पर अपने बैंक में जमा धनराशि का पूरा विवरण दिखाई देगा।

- इस प्रकार आप संपूर्ण प्रक्रिया को अपनाकर Phone Pe App के माध्यम से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
गूगल पे के माध्यम से अपना बैंक बैलेंस कैसे पता करें? (How to find out bank balance by Google pay?)
दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी गूगल के माध्यम से गूगल पे ऐप्प लांच किया गया है, आप इसके माध्यम से भी अपना Bank balance चेक कर सकते हैं। जिसकी पूरी प्रोसेस के बारे में हमने आसान भाषा में स्टेप बाय स्टेप नीचे जानकारी उपलब्ध कराई है आप नीचे बताए जाने वाले स्टेप्स को Follow करके गूगल पर से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं, जो निम्न प्रकार से नीचे दिए गए है-
- गूगल पे एप से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाकर गूगल पर ऐप को डाउनलोड करना होगा।

- इसके पश्चात आपको यहां अपने बैंक से लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को ऐड करके अपना अकाउंट बना लेना है।
- उसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट को गूगल पर के साथ लिंक करना होगा साथ ही UPI Pin भी बनाना होगा।
- इतना करने के बाद आपको गूगल पर के होम पेज पर जाना है और दिए गए View account balance के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपके बैंक में जमा पूरी धनराशि का ब्यौरा खुल जाएगा।
- ठीक इसी प्रकार आप भी उपरोक्त बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।
Mobile Se Bank Balance Kaise Check Karen Related FAQs
Bank Balance कैसे चेक करें?
लगभग सभी बैंकों के द्वारा अपने ग्राहकों को घर बैठे बैंक बैलेंस चेक करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है यदि आप अपना बैंक बैलेंस कर बैठे चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर बताए जाने वाले तरीकों को अपना सकते है।
ऑनलाइन माध्यम से बैंक बैलेंस को चेक करने के तरीके कौन-कौन से है?
ऑनलाइन माध्यम से बैंक बैलेंस चेक करने के कई तरीके हैं जिनमें से पहला मिस कॉल सर्विस, S.M.S. सर्विस, यूएसडी कोड और यूपीआई मोबाइल ऐप है। जिनके माध्यम से आप घर बैठे अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
टोल फ्री नंबर की सहायता से बैंक बैलेंस कैसे पता करे?
यदि आप टोल फ्री नंबर की सहायता से बैंक बैलेंस चेक करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने बैंक का टोल फ्री नंबर पता होना आवश्यक है। यदि आपको यह नंबर नहीं पता तो ऊपर हमारे द्वारा कुछ बैंक के टोल फ्री नंबर दिए गए हैं। जिनकी सहायता से आप बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
कौन-कौन से मोबाइल ऐप के माध्यम से बैलेंस चेक किया जा सकता है?
यदि आप मोबाइल ऐप के माध्यम से बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हैं। तो हम आपको बता दें, प्राइवेट कंपनियों के द्वारा कुछ ऐप जैसे- फोन पे ऐप, Amazon pay App, भीम ऐप्प और गूगल पे ऐप आदि को लांच किया गया है। जिसकी सहायता से आप बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
किसी भी मोबाइल ऐप के माध्यम से Bank Balance चेक करने की प्रक्रिया क्या है?
यदि आप मोबाइल ऐप के माध्यम से बैंक बैलेंस चेक करना चाहते है तो आपको सर्वप्रथम उस ऐप्प से अपने बैंक अकाउंट को लिंक करना होगा। इसके तत्पश्चात चेक बैलेंस के विकल्प पर क्लिक करना होगा और आपके बैंक बैलेंस की डिटेल आपके सामने आ जाएगी।
क्या पेटीएम एप बैलेंस चेक कर सकते है?
जी हाँ, अगर आप पेटीएम एप का उपयोग करते है तो आसानी से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है.
निष्कर्ष
आज भी आम नागरिकों को अपने बैंक अकाउंट में जमा धनराशि की जानकारी प्राप्त करने के लिए बैंक में लंबी लाइनों में जाकर खड़ा होना पड़ता है क्योंकि उन्हें जानकारी नहीं है कि मोबाइल से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें? (mobile se bank balance kaise check Karen) इसलिए आज हमने अपने इस आर्टिकल के माध्यम से अपनी सभी पाठकों को विस्तार पूर्वक मोबाइल से बैंक बैलेंस चेक करने के सभी तरीकों के बारे में बताया है। हम उम्मीद करते हैं कि अब आप समझ गए होंगे कि आप किस प्रकार से घर बैठे अपने बैंक में मौजूद बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और ऐसी ही बैंकिंग संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट finderhindi.com के साथ बने रहें।