Mobile Mein Aane Wali Notification Kaise Band Kare :- वर्तमान समय में हर व्यक्ति स्मार्टफोन का उपयोग कर रहा है, काफी समय से ही हम सभी अपने स्मार्टफोन में इंटरनेट का Use करते आ रहे है और जब भी ही अपने स्मार्टफोन का Mobile Data On करते है तो हमारे मोबाइल में बिना मतलब के फालतू को बहुत सी Notifications (Mobile Mein Aane Wali Notification Kaise Band Kare in Hindi) आना शुरू हो जाता है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!लेकिन कई बार ऐसा होता है कि यह नोटिफिकेशंस हमें इतना परेशान कर देती है। कि हम अन्य जरूरी कार्य नही कर पाते है और मोबाइल का डाटा भी जल्दी खत्म हो जाता है। अगर आपके साथ भी है समस्या है तो ऐसे में आपको मोबाइल में आने वाली फालतू की नोटिफिकेशन को बंद कर देना चाहिए.
यदि आप भी अपने मोबाइल में आने वाली बिना मतलब की Notifications से परेशान है तो आज इस आर्टिकल में आप मोबाइल में आने वाली फालतू की नोटिफिकेशन को कैसे बंद करे? (How to turn off notifications coming to mobile?) के बारे में जानेंगे।
Mobile Mein Aane Wali Notification Kaise Band Kare

मोबाइल में आने वाली फालतू की नोटिफिकेशन के कारण हमें तो परेशानी का सामना करना पड़ता है. साथ ही साथ हमारे मोबाइल फोन का डाटा भी बहुत जल्दी खत्म हो जाता है और वैसे भी आज के समय में टेलीकॉम कंपनियों के द्वारा रिचार्ज कितने महंगे कर दिए गए हैं कि एक आम यूजर को हर महीने रिचार्ज कराने में अपनी जेब ढीली करनी पड़ती है।
अगर आपका डाटा रोजाना जल्दी खत्म हो जाता है तो आप अपने फोन में आने वाली फालतू की नोटिफिकेशन (Mobile Mein Aane Wali Notification Kaise Band Kare) को बंद कर सकते हैं। अगर आपको मोबाइल में आने वाली फालतू की नोटिफिकेशन को कैसे बंद करें? के बारे में जानकारी नहीं है तो नीचे हमने कुछ तरीके बताए हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से मोबाइल में आने वाली नोटिफिकेशन को बंद कर सकते हो।
मोबाइल में आने वाली फालतू की नोटिफिकेशन बंद करने का पहला तरीका
यदि आप जब भी अपने मोबाइल फोन का Data On करते हैं और आपके सामने बहुत सारी नोटिफिकेशन (Mobile Mein Aane Wali Notification Kaise Band Kare) आने लगती है तो इस समस्या के समाधान के लिए आप ही के बताए गए Steps को फॉलो कर सकते हैं जो कुछ इस प्रकार से नीचे उपलब्ध कराए गए है-
- मोबाइल में आने वाली नोटिफिकेशन को बंद करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन की Setting को ओपन कर लेना है।
- मोबाइल सेटिंग में आपको अलग-अलग ऑप्शन दिखाई देंगे आपको इनमें से Apps and Notifications वाले ऑप्शन को खोजकर इस पर क्लिक करना होगा।

- इसके बाद आपको अपने मोबाइल फोन में Install Apps दिखाई देंगे, आप जिस App की Notifications बंद करना चाहते है, उस पर क्लिक कर दे।

- अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा, यहां आपको Notifications के ऑप्शन पर लगे चेक मार्क को हटा देना है।

- जिसके बाद उस Apps की आने वाली सभी नोटिफिकेशन बंद हो जाएगी।
- इसी प्रकार आप अपने मोबाइल फोन में आने वाले सभी ऐप्स की फालतू की Notification को बंद कर सकते है।
मोबाइल में आने वाली नोटिफिकेशन बंद करने का दूसरा तरीका
ऊपर बताए गए तरीके के अलावा आप दूसरे तरीके से भी फोन में आने वाली नोटिफिकेशन को बंद कर सकते हैं जिसकी पूरी प्रक्रिया हमने Step by step नीचे बताई है आप नीचे बताया जाए स्टेप्स को फॉलो करके मोबाइल में आने वाली notifications का Turn Off कर सकते हैं, जो निम्न प्रकार से नीचे उपलब्ध है-
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल Screen को नीचे की तरफ स्लाइड करनी होगी।
- जिसके बाद आपको Ads या Notifications दिखाई देंगी, आपको इस पर Long Press करना होगा।

- अब आपके सामने Bell का एक आइकन दिखाई देगा, इस पर क्लिक कर दे।
- जैसे ही आप बेल के जैसा आइकन पर क्लिक करेंगे, उस App की नोटिफिकेशन को बंद हो जाएगी।
Mobile Mein Aane Wali Notification Kaise Band Kare Related FAQs
मोबाइल में आने वाली फालतू नोटिफिकेशन क्यों बंद कर देनी चाहिए?
मोबाइल में आने वाली फालतू नोटिफिकेशन को इसलिए बंद कर देना चाहिए क्योंकि बार-बार नोटिफिकेशन आने से हमें परेशानी होती है साथ ही हमारे फोन का डाटा भी जल्दी खत्म हो जाता है।
क्या मोबाइल में आने वाली सभी नोटिफिकेशन को बंद किया जा सकता है?
जी हां मोबाइल में आने वाली सभी प्रकार की नोटिफिकेशन को आसानी से बंद किया जा सकता है। बस आपके लिए ऊपर बताए जाने वाली प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।
मोबाइल में आने वाली नोटिफिकेशन को कैसे बंद करें?
यदि आप मोबाइल में आने वाली नोटिफिकेशन को बंद करना चाहते हैं तो आप 2 तारीख को से कर सकते है, जिनकी जानकारी ऊपर दी गई है।
क्या मोबाइल की नोटिफिकेशन बंद न करने से फोन हैंग हो सकता है?
जी हां अगर आपके फोन में लगातार फालतू की नोटिफिकेशन आती रहेंगी तो आपका मोबाइल फोन हैंग हो सकता है।
निष्कर्ष
आज हमने आप सभी के लिए अपनी Website Finderhindi.com के माध्यम से Mobile Mein Aane Wali Notification Kaise Band Kare? के बारे में जानकारी प्रदान की है। उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से मोबाइल में आने वाली फालतू नोटिफिकेशन कैसे बंद करें? के बारे में दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अपने सभी दोस्तों के साथ अधिक से अधिक शेयर करें और ऐसी ही मोबाइल ट्रिक से संबंधित जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट के साथ बने रहें।