Laptop Se Call Kaise Kare:- आज कल हम कॉल करने के लिए अधिकतर Smartphone का ही उपयोग करते है लेकिन क्या आपको पता है कि आप Laptop से भी कॉल (Laptop Se Call Kaise Kare in Hindi) कर सकते हो। आप सभी यह बात तो जानते ही कि आज के इस डिजिटल युग में हर काम को Online ही किया जाता है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!आजकल अधिकतर लोग ऑनलाइन काम करने या फिर एक दूसरे से बातचीत करने के लिए स्मार्टफोन अथवा लैपटॉप का उपयोग करते है। प्रत्येक व्यक्ति के पास स्मार्ट फोन और लैपटॉप होता ही है, परंतु अधिकांश लोगों को लैपटॉप के बहुत से फीचर्स के बारे में नहीं पता होता है और न ही उन्हें जानकारी है कि लैपटॉप से कॉल कैसे करें? अगर आप लैपटॉप का उपयोग करते हैं।
और आप अपने लैपटॉप से वीडियो या ऑडियो कॉल करना चाहते है लेकिन आपको laptop mein video call kaise kare? इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आपके लिए हमने इस आर्टिकल में लैपटॉप कॉल कैसे करें? के संबंध में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक साझा की है इसलिए आपको यह आर्टिकल पूरा आखरी तक पढ़ने की आवश्यकता है।
लैपटॉप से कॉल कैसे करें? (laptop se call kaise karen in Hindi)

अगर आप एक लैपटॉप यूजर हैं लेकिन अभी तक आप को लैपटॉप से वीडियो कॉल कैसे करें? (How to make a video call from a laptop?) इस फीचर के बारे में जानकारी नहीं है तो हम आपको बता दें कि एक लैपटॉप से किसी भी दूसरे व्यक्ति को कॉल करने के लिए आप इंटरनेट पर मौजूद बहुत से सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते है.
लेकिन ध्यान रहे आप जिस एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर का उपयोग करके दूसरे व्यक्ति को कॉल (laptop se video call kaise kare?) कर रहे हैं उसके लैपटॉप में भी सेम सॉफ्टवेयर अथवा एप्लीकेशन होना बेहद आवश्यक है अन्यथा आपकी कॉल कनेक्ट नहीं होगी। लेकिन अगर आप बिना किसी Software और App को Download किए बिना Laptop से Call करना चाहते है तो हमने इस लेख में कुछ ऐसे तरीको के बारे में बताया है जिसके माध्यम से आप आसानी से किसी भी व्यक्ति को लैपटॉप से वीडियो या वॉइस कॉल कर सकते है।
अगर आप भी लैपटॉप से वीडियो कॉल कैसे करें? या लैपटॉप से वॉइस कॉल कैसे करें? (laptop save voice call kaise kare in Hindi) के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे साथ इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए क्योंकि इस पोस्ट में हमने Laptop Se Call Kaise Kare in Hindi की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया है साथ ही साथ laptop se call Karne Wale software aur website के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराई है।
गूगल हैंगआउट की मदद से लैपटॉप से कॉल कैसे करें? (Google Hangout se laptop se call kaise kare?)
गूगल हैंग आउट की मदद से लैपटॉप से कॉल की जा सकती है। यदि आपको नहीं पता कि गूगल हैंगआउट क्या होता है? तो हम इसके बारे में भी आपको नीचे बताएंगे। साथ ही साथ गूगल हैंगआउट की मदद से लैपटॉप से कॉल कैसे करें? इसकी प्रक्रिया भी नीचे दी गई है-
- यदि आप गूगल हैंग आउट की मदद से लैपटॉप से कॉल करना चाहते हैं तो इसके लिए सर्वप्रथम आप अपने लैपटॉप को ओपन कर ले।
- और उसके बाद आपको लैपटॉप के अंदर अपना जीमेल अकाउंट ओपन करना होगा. इसके बाद आपको अपने जीमेल इनबॉक्स पर जाना होगा, ऐसा करने के बाद आपको दाई तरफ Hang Out का एक विकल्प दिखाई देगा।

- इस विकल्प पर जाकर आपको प्लस वाले आइकन पर Click करना होगा। जिस व्यक्ति के साथ भी आप लैपटॉप की सहायता से कॉल करना चाहते हैं।

- उस व्यक्ति की ईमेल आईडी यहां ऐड करें, जिसे आप आसानी से दिए गए सर्च बॉक्स में सर्च करके ऐड कर सकते है.

- .तथा आपको उस व्यक्ति को एक Request Send करनी होगी।

- यदि सामने वाला व्यक्ति आपकी रिक्वेस्ट Accept कर लेता है तो आप उस व्यक्ति के साथ Audio call or video call दोनों तरह की कॉल को कनेक्ट कर सकते हैं।
Note- गूगल हैंगआउट की मदद से लैपटॉप से कॉल करने के लिए आपका जीमेल आईडी बनी होनी चाहिए. साथ ही जिस व्यक्ति के साथ आप कॉल करना चाहते है, उस व्यक्ति की भी ईमेल आईडी बनी होनी चाहिए।
Skype की सहायता से लैपटॉप से कॉल कैसे करें? (How to make a call from laptop with Skype in Hindi)
Skype एक बहुत ही अच्छा Telecommunication application है जिसके माध्यम से आप आसानी से लैपटॉप से कॉल कर सकते है, जिसकी पूरी Process के बारे में हमने आसान भाषा में नीचे बताया है। आप नीचे बता जाने वाले Steps को फॉलो करके Skype का उपयोग करके लैपटॉप से वीडियो कॉल कर सकते है-
- Skype की सहायता से लैपटॉप से कॉल करने हेतु आपको Google browser पर जाना होगा।
- वहां आपको सर्च बार दिखेगा, उस सर्च बार पर Skype type करके सर्च करें और सर्च बार की अधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं।

- इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाने हेतु साइन अप करें, Sign up करते वक्त आपको आपकी यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा।

- इसकी सहायता से आपको इस वेबसाइट पर साइन इन करना होगा, अब आप। जिस व्यक्ति को वीडियो कॉल करना चाहते है Skype ID या ईमेल आईडी को Search करना होगा।
- और Calling के लिए एक Request Send करनी पड़ेगी, यदि वह व्यक्ति आपकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेता है तो आप उसके साथ कॉल पर बात कर सकते है।
गूगल डुओ से लैपटॉप पर वीडियो कॉल कैसे करें? (How to make a video call on a laptop from Google Duo in Hindi)
गूगल डुओ की सहायता से भी आप लैपटॉप पर वीडियो कॉल कर सकते हैं। इसकी जानकारी हमने नीचे दी है। इसके स्टेप्स निम्न प्रकार है-
- इसके लिए आपको गूगल डुओ की Official website पर जाना होगा। जैसे ही आप इस वेबसाइट पर जाएंगे।
- उसके होम पेज पर आपको Start a call or create a group call link का विकल्प दिखाई देगा, आपको Start a call पर क्लिक करना होगा।

- उसके तत्पश्चात आपसे आपकी ईमेल आईडी और फोन नंबर मांगा जाएगा, आपको निर्धारित स्थान पर अपना Mobile Number दर्ज करना होगा।

- साथ ही आपको इस बात को सुनिश्चित करना होगा, कि जिस व्यक्ति को आप कॉल करना चाहते है, उसके फोन में गूगल डुओ एप्लीकेशन इंस्टॉल हो।
- यदि उस व्यक्ति के पास यह एप्लीकेशन इंस्टॉल है तो आप बहुत ही आसानी के साथ उस व्यक्ति को Video Call करने में सक्षम हो सकते हैं।
गूगल वॉइस से लैपटॉप से वॉइस कॉल कैसे करें?
यदि आप गूगल वॉइस की सहायता से किसी व्यक्ति को लैपटॉप के माध्यम से वॉइस कॉल करना चाहते हैं।तो आप ऐसा कर सकते हैं, इसकी प्रक्रिया की जानकारी निम्न प्रकार है-
- ऐसा करने हेतु आपको सर्वप्रथम गूगल सर्च इंजन पर जाना होगा। यह आपको सर्च बार में Google Voice टाइप करके सर्च करना होगा।
- इसके पश्चात आपके सामने सबसे पहले जो लिंक Show होगा आपको इस पर क्लिक कर देना है।
- जैसे ही आप इस Website में जाएंगे। आपको इसके होम पेज पर गूगल वॉइस फॉर Personal use and business use वाले विकल्प दिखाई देंगे।
- दिए गए विकल्पों में से आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी एक का चुनाव कर सकते हैं।
- यदि आप गूगल वॉइस फॉर पर्सनल उस वाला विकल्प चुनते है तो इसके बाद आपको Android, iOS and web का विकल्प प्रदर्शित होने लगेगा।
- यदि आप लैपटॉप के माध्यम से Calling करना चाहते है तो आपको वेब वाला विकल्प चुनना होगा।
- यदि आपकी कंट्री में Google voice support होगा तो आप उस व्यक्ति को कॉल करने हेतु उसकी आईडी को Search करके उसके साथ कॉल कनेक्ट कर सकते हैं।
- परंतु यदि आपकी कंट्री में गूगल वॉइस सपोर्ट नहीं होगा तो आप उसे कॉल नहीं कर पाएंगे।
लैपटॉप से कॉल करने के लिए बेस्ट सॉफ्टवेयर (software for making calls from a laptop in Hindi)
यदि आप लैपटॉप के माध्यम से कॉल करना चाहते है तो हमारे द्वारा आपको कुछ बेस्ट सॉफ्टवेयर की जानकारी नीचे दी गई है। जो आपको लैपटॉप की सहायता से कॉलिंग की अच्छी सर्विस देते है ताकि आप सही प्रकार से लैपटॉप से कॉल कर सकें। Laptop Se Call Karne Wale Software की जानकारी निम्न प्रकार से नीचे दी हुई है-
- Skype
- Talky
- Viber
- Ringcentral
- Google duo
- Imo
- Line
- Wire
लैपटॉप से कॉल करने के लिए बेस्ट वेबसाइट (Website Se Laptop Se Call Kaise Kare)
सॉफ्टवेयर के अलावा आप Website की सहायता से भी लैपटॉप पर कॉल कर सकते हैं। इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट है, जो आपको यह service देती है। कुछ अच्छी वेबसाइट की जानकारी हमारे द्वारा नीचे दी गई है-
- ievahone.com
- icall.com
- globefone.com
- calleasy.com
Laptop Se Call Kaise Kare Related FAQs
क्या लैपटॉप की सहायता से कॉल करना संभव होता है?
जी हां, लैपटॉप की सहायता से कोई भी व्यक्ति किसी भी व्यक्ति को कॉल, वीडियो कॉल और वॉइस कॉल आदि कर सकता है।
लैपटॉप से कॉल कैसे करें?
लैपटॉप से कॉल करने हेतु बहुत सी वेबसाइट या एप्लीकेशन जैसे:- व्हाट्सएप और स्काइप आदि होती है। जिनकी सहायता से आप आसानी से लैपटॉप से वीडियो या ऑडियो कॉल कर सकते हैं।
लैपटॉप से कॉल करने हेतु कुछ आवश्यक शर्तें क्या है?
लैपटॉप से कॉल करने के लिए आवश्यक है कि जिस व्यक्ति को आप कॉल करना चाहते हैं। उसके पास भी इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए तथा जिस सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन से आप से कॉल कर रहे हैं। वह उसके लैपटॉप में भी इंस्टॉल होनी चाहिए।
स्काइप की सहायता से किसी व्यक्ति को कॉल कैसे करें?
यदि आप स्काइप की सहायता से किसी व्यक्ति को कॉल करना चाहती है। तो इसके लिए आवश्यक है कि उस व्यक्ति के पास भी स्काइप एप्लीकेशन इंस्टॉल हो। इसकी पूरी प्रक्रिया हमारे द्वारा ऊपर लेख में बताई गई है।
लैपटॉप से कॉल करने हेतु बेस्ट वेबसाइट कौन सी है?
यदि आप लैपटॉप से कॉल करना चाहते हैं। तो हमारे द्वारा आपको ऊपर कुछ बेस्ट वेबसाइट की जानकारी दी गई है। साथ ही साथ कुछ बेस्ट एप्लीकेशन के बारे में भी बताया गया है।
निष्कर्ष
हमारे द्वारा इस ब्लॉग पोस्ट के अंतर्गत आप सभी को Laptop se call kaise kare? Laptop se audio call kaise kare? Laptop se video call kaise kare? इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दी है। यदि आपके पास भी लैपटॉप है तथा आपको यह जानकारी नहीं पता थी और आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। यदि आपको हमारे इस लेख से संबंधित कोई भी समस्या आती है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते है। हम आपके द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर कमेंट के माध्यम से प्रदान करेंगे तब तक आप हमारी वेबसाइट finderhindi.com के साथ बने रहे