Lab technician Course Kya Hai:- जब कोई छात्र 10वीं और 12वीं के कक्षा पास कर लेता है तो उसके पश्चात उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती यह होती है कि वह अब आगे ऐसे कौन सा कोर्स करे, जिसमें पढ़ाई करके वह एक अच्छा Future बना सके। जैसा कि आप जानते ही की आज बीमारियां इतनी अधिक बढ़ चुकी है की मेडिकल के फील्ड (Lab technician course Kaise Kare?) में लोगों की बहुत अधिक डिमांड है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इसलिए अगर आप मेडिकल के फील्ड में अपनी इच्छा अनुसार किसी भी कोर्स का चुनाव करते हैं तो आसानी से अपना एक अच्छा फ्यूचर बना सकते है. जब भी किसी डॉक्टर के पास अपनी बीमारी का ट्रीटमेंट (What is Lab Technician Course in Hindi) कराने जाते हैं तो Docter के द्वारा हमारी बीमारी के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए पैथोलॉजी लैब से जांच कराने का आश्वासन दिया जाता है।
जहां हमारे शरीर से Blood को लेकर उसका परीक्षण किया जाता है। असल में पैथोलॉजी लैब में जांच करने वाले लोगों को ही Lab technician के नाम से जाना जाता है, वर्तमान समय में Lab technician की बहुत अधिक डिमांड है। अगर आप भी 10वीं या 12वीं पास कर चुके है और आप Lab Technician के रूप में अपना कैरियर बनाना चाहते हो तो इसके लिए आपको Lab technician Course करना होगा।
यदि आपको लैब टेक्नीशियन कोर्स क्या है? तो आप परेशान न हो क्योंकि इस लेख में आज आप लैब टेक्नीशियन कोर्स क्या है?, इसकी फीस, बेस्ट कॉलेज आदि के बारे में जानेंगे।
लैब टेक्नीशियन कोर्स क्या है? (Lab technician Course Kya Hai?)

यदि आप Lab technician Course करके एक लैब टेक्नीशियन के रूप में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं किंतु आप को Lab technician Course Kya Hai के संबंध में नहीं पता है तो हम आपको बता दें कि यह मेडिकल फील्ड के अंतर्गत पैरामेडिकल कोर्स होता है। जिससे Clinical Lab Science Course भी कहा जाता है।
जिस में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को बायोलॉजी फिजिक्स और केमिस्ट्री आदि Subject के साथ 12वीं कक्षा उत्तरण करनी पड़ती है। इसके अलावा अन्य अभ्यर्थी ग्रेजुएशन के पश्चात Lab technician Course कर सकता है। Medical Field में आने वाला यह एकमात्र ऐसा कोर्स है जिसमें अभ्यार्थियों को एडमिशन लेने के लिए किसी भी तरह का एंट्रेंस एग्जाम देने की आवश्यकता नहीं होती.
अर्थात Students डायरेक्ट इसमें अपना दाखिला करा सकते हैं। यह कोर्स 3 साल और 6 माह का होता है। जिसमें 6 महा की Internship भी शामिल होती है, Clinical Lab Science Course मे अभ्यार्थियों को Microbiology, Biochemistry, Pharmacology, Statistics आदि विषय का ज्ञान देने के साथ ही Blood testing और अन्य सभी का प्रैक्टिकल भी कराए जाते है।
जो अभ्यार्थी Lab technician Course कर लेता है वह बड़ी ही आसानी से अपने किसी भी सरकारी या प्राइवेट Hospital or pathology lab में एक टेक्नीशियन के रूप में कार्य कर सकता है लेकिन इस कोर्स को करने के पहले आपको इसकी Fees, Eligibility, Top Institute आदि के संबंध में अवश्य जान लेना चाहिए ताकि आगे आपको कोई भी परेशानी न हो।
लैब टेक्नीशियन कैसे बने? (Lab technician Kaise Bane?)
लैब टेक्नीशियन के फील्ड में अपना कैरियर बनाने के लिए आपको सबसे पहले Lab technician course यानी MLT में एडमिशन लेना होगा लेकिन उससे पहले आपको कम से कम 50% अंकों के साथ PCB यानी कि फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और अन्य सब्जेक्ट के साथ 10वीं या 12वीं पास करना होगा।
जिसके पश्चाताप एमएलडी कोर्स करने के लिए किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन ले सकते है, एडमिशन लेने के लिए आपको कोई भी इंट्रेंस एग्जाम देने की आवश्यकता नहीं है। अगर आप थोड़ी मेहनत करके MLT Course कर लेते है तो उसके बाद आप किसी अच्छी पैथोलॉजी में जाकर इंटर्नशिप कर सकते है।
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि Lab Technician Course की इंटर्नशिप 6 महीने से लेकर 1 साल तक की होती है जिसमें आपको लैब टेक्नीशियन के सभी काम और प्रैक्टिकल के माध्यम से मानव शरीर के अंदर मौजूद Fluid, tissue, blood, skin virus, urine infection, bacterial infection, etc. आदि के विश्लेषण के बारे में सीखने को मिल जाएगा।
Lab technician course की इंटर्नशिप खत्म होने के पश्चात आप आसानी से किसी भी हॉस्पिटल या फिर पैथोलॉजी लैब में एक लैब टेक्नीशियन के रूप में कार्य करना शुरू कर सकते हैं। लैब टेक्नीशियन के रूप में आप किसी भी प्राइवेट या सरकारी हॉस्पिटल अथवा पैथोलॉजी लैब में काम कर सकते हो।
मेडिकल लैब टेक्नीशियन कोर्स के लिए पात्रता
अगर आप एक छात्र हैं और आप लैब टेक्नीशियन बनने के लिए Lab Technician Course करना चाहते है तो आपके अंदर निम्नलिखित Qualifications का होना जरूरी है, अगर आप इसके बारे में जानना चाहते है तो ये कुछ इस प्रकार से नीचे उपलब्ध है-
- जो छात्र लैब टेक्नीशियन कोर्स करना चाहता है तो उसका कम से कम 10वीं या 12वीं (10+2) होना जरूरी है।
- अभ्यार्थी को Lab Technician Course में एडमिशन लेने के लिए PCB के साथ 12वीं में 50% अंक से पास कर करनी होगी।
- और अगर आप लैब टेक्नीशियन कोर्स ग्रेजुएट के बाद Post Graduate Medical Lab Technician Course करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ग्रेजुएशन में 50% अंक प्राप्त करने होंगे।
10वीं के बाद किये जाने वाले लैब टेक्नीशियन कोर्स
यदि आपने दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है और आप मेडिकल लैब टेक्नीशियन के रूप में अपना फ्यूचर बनाने के लिए लैब टेक्नीशियन कोर्स करना चाहते हैं तो आपके लिए 10वीं के बाद कई लैब डिप्लोमा और सर्टिफिकेट टेक्नीशियन कोर्स मिल जाएंगे, जिन्हे CMLT के नाम से भी जाना जाता है, यदि आप 10वीं के बाद किये जाने वाले मेडिकल लैब टेक्नीशियन कोर्स कौन से हैं? के बारे में जानना चाहते है तो ये निम्न प्रकार से है-
- Certificate in medical record technology
- Certificate in medical lab technology
- ECG assistant
- Certificate in laboratory Technics
- Certificate in X-ray technician
- Certificate in anaesthesia technician
- Certificate in CT scan technician
- Medical laboratory assistant
- Certificate in MRI technician
- Certificate in radiology assistant
- Certificate in dental machine technician
12वीं के बाद किये जाने वाले लैब टेक्नीशियन कोर्स
जैसा कि हमने आपको बताया कि लैब टेक्नीशियन कोर्स करने के लिए आपको 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा पीसीबी के साथ पास करनी होगी अगर आप 12वीं की कक्षा 50% अंकों के साथ किसी भी सब्जेक्ट में पास कर चुके हैं तो आप लैब टेक्नीशियन बनने हेतु डिप्लोमा डिग्री दोनों तरह के कोर्स करके अपना कैरियर बना सकते हो, इनको मेडिकल भाषा में DMLT के नाम से जाना जाता है, जो कुछ इस प्रकार से है-
- BSc in clinical laboratory technology
- Bachelor of medical lab technology
- Diploma in clinical analysis
- Diploma in medical laboratory assistant
- BSc in medical laboratory technology
- Diploma in X-ray and ECG technology
- Diploma in medical lab technology
- BSc in medical imaging technology
- Diploma in medical imaging technology
- Diploma in radiography technology
- BSc in X-ray technology
- BSc in ECG and cardiovascular technology
- Diploma in CVT technician
- Bachelor of medical lab technology
लैब टेक्नीशियन कोर्स की फीस
वैसे तो भारत में आज बहुत सारे ऐसे कॉलेज हैं जो 12वीं कर लेने के बाद विद्यार्थियों को लैपटॉप मिशन कोर्स यानी MLT करने का Offer प्रदान करते है और हर एक कॉलेज में लैब टेक्नीशियन कोर्स की फीस अलग-अलग होती है। किंतु यदि आप लैब टेक्नीशियन कोर्स करने के लिए सरकारी विद्यालय में एडमिशन लेते हैं तो आप 15 से 20 हजार रुपए साल फीस देकर लैब टेक्नीशियन कोर्स कर सकते है।
और वही प्राइवेट संस्थाओं में इस कोर्स की फीस लगभग 60 से 80 हजार रुपए प्रति वर्ष की होती है। आप अपने बजट और आवश्यकता के अनुसार सरकारी या प्राइवेट किसी भी कॉलेज का चुनाव कर सकते है।
भारत के टॉप लैब टेक्नीशियन कोर्स कॉलेज
जो अभ्यार्थी लैब टेक्नीशियन कोर्स करने के लिए भारत के सबसे टॉप कॉलेज में अपना एडमिशन कराना चाहते हैं तो आप की सुविधा के लिए हमने नीचे India’s top lab technician courses कराने वाले कॉलेज के बारे में बताया है जिनमें एडमिशन लेकर आप लैब टेक्नीशियन के रूप में अपना भविष्य बनाने की शुरुआत कर सकते है, जैसे-
- Kerala University of Health Sciences
- Government Medical College, Amritsar
- Indian Institute of Paramedical Sciences, Lucknow
- Asian Institute of Health Sciences
- Bangalore Medical College and Research Institute
- AIIMS Delhi
- Al Shifa College of Paramedical Sciences
- Aligarh Muslim University
- Jamia Hamdard University
- Jamia Millia Islamia
मेडिकल लैब टेक्नीशियन कोर्स करने के बाद करियर विकल्प
वर्तमान समय में जैसे लोगों का रहन-सहन होता जा रहा है उसके चलते लोगो में तरह-तरह की बीमारियां पैदा हो रही हैं जिसकी वजह से Lab technician Course करने वाले लोगो के लिए भविष्य में बहुत सारे करियर विकल्प मौजूद है। अभ्यार्थी प्राइवेट सेक्टर के साथ-साथ सरकारी सेक्टर में भी अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकता है।
लेकिन एमेनिटी करने के पश्चात आपको लैब टेक्नीशियन के रूप में कार्य करने के लिए All India Medical Laboratory Technologists Association या National accrediting agency for Clinical Laboratory Sciences (NAACLS) के लिए खुद का रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके बाद आप निम्नलिखित क्षेत्र में आसानी से जॉब प्राप्त कर सकते हैं, जैसे-
- Crime investigating laboratories
- Pathology
- Health institution
- Universities
- Hospitals (government & private)
- Laboratories
- Research centres
- Clinics
- Pharmaceutical companies
- blood donation centers
लैब टेक्नीशियन कोर्स करने के बाद सैलरी
यदि बात करें मेडिकल लैब टेक्नीशियन कोर्स करने वाले लोगों की सैलरी की यह लैब टेक्नीशियन के हुनर अनुभव और योग्यता पर निर्भर करती है हालांकि शुरुआती समय में एक Lab technician को 12 से ₹15000 महीने तक सैलरी मिल जाती है।
और जैसे-जैसे अनुभव बढ़ता जाता है वैसे-वैसे सैलरी में इजाफा होता रहता है इसके अतिरिक्त यदि अभ्यर्थी चाहें तो अपनी खुद की पैथोलॉजी लैब खोलकर और अधिक पैसे कमा सकता है।
Lab technician Course Related FAQs
लैब टेक्नीशियन कोर्स किस फील्ड से संबंधित है?
Lab technician Course मेडिकल से जुड़ा हुआ है जिसमें रोगियों के ब्लड सैंपल के माध्यम से शरीर की बीमारियों का पता लगाया जाता है।
लैब टेक्नीशियन का क्या काम होता है?
लैब टेक्नीशियन का काम रोगी के ब्लड सैंपल के माध्यम से उसके शरीर की बीमारियों का पता लगाना होता है.
लैब टेक्नीशियन कोर्स की फीस कितनी होती है?
प्राइवेट कॉलेज में लैब टेक्नीशियन कोर्स की फीस 80 से 90 हजार रुपए प्रतिवर्ष और वहीं सरकारी कॉलेजों में 15 से 20 हजार रुपए प्रतिमाह तक होती है।
निष्कर्ष
तो ये था आज का हमारा आर्टिकल Lab Technician Course क्या है? और कितने साल का होता है? हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी को समझ आ गया होगा कि लैब टेक्नीशियन कोर्स क्या होता है और मेडिकल लैब टेक्नीशियन बनने के लिए आपको क्या करना होगा?
अगर आप सभी को हमारे द्वारा इस आर्टिकल में बताएं गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें और नीचे उपलब्ध कमेंट सेक्शन में कमेंट लिखकर हमें जरूर बताएं कि यह आलेख आपको कैसा लगा।