IP address Kya Hota Hai :- हम सभी आज स्मार्टफोन और कंप्यूटर का use करते है क्योंकि इसके माध्यम से किसी भी तरह के कार्य को आसानी से किया जा सकता है इसलिए Smartphone or Computer हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुके है। हर डिवाइस में एक IP Address (How to find the IP address) होता है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!जिसके माध्यम से हम आसानी से अपने घूम हुए Phone की लोकेशन को आसानी से Trase कर सकते है। लेकिन अधिकतर लोगो को मोबाइल फोन का आईपी एड्रेस क्या है, किसी भी मोबाइल फोन का आईपी एड्रेस कैसे पता करें? (Kisi Bhi Mobile Ka IP Address Kaise Pata Kare in Hindi) के बारे में नहीं जानते है। अगर आपके पास Smartphone या Computer है तो आपको उसका IP Address जरूर पता होना चाहिए, जिससे आप अपने स्मार्टफोन के घूम होने की स्थिति में आसानी से उसे Find सके।
अगर आप भी अपने Android Phone के IP Address को Find करना चाहते है लेकिन आपको आईपी एड्रेस क्या है? और किसी भी मोबाइल फोन का आईपी एड्रेस कैसे खोजे? (How to find the IP address of any mobile phone?) के संबंध में जानना चाहते हो तो आप हमारी वेबसाइट के Post को। पूरा जरूर पढ़िए।
आईपी एड्रेस क्या है? (What is IP Address in Hindi)

वर्तमान समय में जितने भी फोन या लैपटॉप हैं उनका अपना एक यूनिट IP Address होता है जिसके द्वारा हम अपने फोन की लोकेशन को आसानी से ट्रैक कर सकते है इसका पूरा नाम Internet Protocol address होता है। असल में आईपी ऐड्रेस इंटरनेट डिवाइस से कनेक्ट होता है कहने का तात्पर्य यह है कि जिस मोबाइल का जो भी ip-address होता है उस मोबाइल में वही इंटरनेट कनेक्टिविटी होती है।
जब कभी हमारा फोन गुम हो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो IP Address के इस्तेमाल से हम अपने फोन की Location देख सकते है। अक्सर लोग इंटरनेट पर जाकर मोबाइल में आईपी एड्रेस कैसे पता करें? (How to find out the IP address in a mobile?) सर्च करते है क्योंकि इंटरनेट पर किसी भी प्रकार की जानकारी आसानी से पता की जा सकती है.
और इंटरनेट के माध्यम से ही आप अपने Android Phone ही नही बल्कि किसी भी मोबाइल फोन का IP Address निकाल सकते है। अगर आपको किसी भी मोबाइल फोन का आईपी एड्रेस कैसे पता करें? के बारे में जानना है तो आप हमने नीचे How to find the IP address of any mobile phone? के बारे में विस्तार से बताया है।
आईपी एड्रेस कैसे पता करें? (How to Find IP Address)
इंटरनेट पर आपको ऑनलाइन IP address पता करने के कई सारे तरीके आपको मिल जाएंगे लेकिन हमने नीचे Android phone के आईपी एड्रेस पता करने के सबसे आसान तरीकों के बारे में बताया है। अगर आप बिना किसी समस्या के अपने एंड्रॉयड डिवाइस का IP address (How to Find IP Address of Mobile Phone?) पता करना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए तरीकों को ध्यानपूर्वक पढ़िए जिससे कि आप भी आसानी से अपने Smartphone का आईपी एड्रेस निकाल कर उसकी Location पता कर सकेंगे।
एंड्राइड फोन का आईपी एड्रेस कैसे पता करें? (How to Find IP Address of Android Phone in Hindi)
अगर आप एक एंड्राइड यूजर है और अपने एंड्राइड आईपी ऐड्रेस के बारे में Details प्राप्त करना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए तरीके से आसानी से अपने एंड्राइड आईपीएस एड्रेस के बारे में पता कर सकते है how to find IP address of mobile के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को Follow कीजिए-
- अपने एंड्रॉयड फोन के IP address की जानकारी निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने Smartphone में मौजूद किसी भी Browser को ओपन कर लेना है।
- अब आपको मोबाइल ब्राउजर में Google Search bar में जाकर What Is My IP टाइप करके सर्च करना होगा।

- जिसके पश्चात आपकी Screen पर आपके मोबाइल नंबर का ip-address आ जाएगा।
- इस प्रकार आप अपने एंड्रॉयड डिवाइस का IP Address पता कर सकते हो।
मैं अपने एंड्रॉइड फोन का आईपी पता कैसे ढूंढूं? (How do I find the IP address of my Android phone?)
अगर आप चाहे तो बिना इंटरनेट का यूज किए भी आसानी से अपने Android Phone के IP Address को अपने फोन की सेटिंग में जाकर में देख सकते है, जिनके लिए आपको नीचे बताए जाने वाले आसान स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा। जैसे-
- आईपी एड्रेस पता करने हेतु आपको अपने स्मार्टफोन में दिए गए Settings App पर क्लिक करके मोबाइल सेटिंग में जाना होगा।
- मोबाइल Setting ओपन होते ही आपको कई सारे अलग-अलग Option दिखाई देंगे आपको सबसे नीचे की ओर आकर About Phone के ऑप्शन पर Click करना है।

- इसके पश्चात एक New Page खुलेगा, इसमें आपको Status का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

- Status के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप अपने सामने अपने Mobile के IP Address को देख पाएंगे।

किसी भी मोबाइल फोन का आईपी एड्रेस कैसे पता करें? (How to find out the IP address of any mobile phone?)
अगर आप किसी और व्यक्ति के Android Phone का IP Address पता करना चाहते है तो आप हमारे द्वारा नीचे बताए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो कर के बिना किसी समस्या के किसी भी Mobile Phone का आईपी ऐड्रेस कुछ ही मिनटों में प्राप्त कर सकते है, जैसे-
- किसी भी एंड्रॉयड डिवाइस का आईपी एड्रेस पता करने के लिए सबसे पहले आपको अपने डिवाइस में मौजूद किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लेना है IP logger की वेबसाइट पर जाना होगा।

- जिसके बाद आपके सामने IP logger की वेबसाइट का मुख्य पेज खुलेगा, जिस प्रकार नीचे Image में दिखाया गया है।
- यहां आपको Location Tracker वाले ऑप्शन में किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का लिंक एंटर करना है और फिर Get IPlogger Code Button पर Click कर देना है।

- अब एक नया पेज ओपन होगा, इसमें आपको दो लिंक दिखाई देंगे, पहले वाले लिंक को Copy कीजिए और जिस व्यक्ति का ip-address आप जानना चाहते है उसे शेयर कर दीजिए।

- अब आपको फिर से वेबसाइट पर आकर दूसरे लिंक को कॉपी कर लेना है तथा जैसे ही वह व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करें आपको Viewing Statistics के Box में दूसरे Link को Enter करके Page को रिफ्रेश कीजिए।
- रिफ्रेश करते ही आप अपने सामने उस व्यक्ति के Android फोन का IP Address देख पाएंगे।
IP Address Related FAQs
IP Address क्या होता है?
आईपी एड्रेस एक प्रकार का इंटरनेट कनेक्शन डिवाइस होता है, इसकी वजह से ही डिवाइस में इंटरनेट सुचारू रूप से चलता है।
IP Address का पूरा नाम क्या है?
इसका पूरा नाम Internet Protocol address होता है।
क्या सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन का आईपी एड्रेस एक ही होता है?
जी नहीं, प्रत्येक एएंड्रॉयड डिवाइस तथा कंप्यूटर का आईपी एड्रेस अलग-अलग होता है।
IP Address पता करने का सबसे आसान तरीका क्या है?
अगर आप अपने या किसी भी फ़ोन या कंप्यूटर का IP Address पता करना चाहते है तो गूगल पर जा कर What Is My IP टाइप करके आसानी से उसका IP Address पता कर सकते है.
निष्कर्ष
आज अपने हमारी वेबसाइट Finderhindi.com के इस Blogpost के माध्यम से IP Address क्या है? | किसी भी मोबाइल फोन का आईपी एड्रेस कैसे पता करें? के बारे में समस्त जानकारी प्राप्त की है। यदि आप भविष्य में भी ऐसी ही Knowledgeable information प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट के साथ निरंतर जुड़े रहे और अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें।