Kisi Bhi Android Phone Ka Lock Kaise Tode in Hindi:- स्मार्ट फोन का उपयोग हम सभी लोग करते है और अपने स्मार्टफोन में मौजूद डाटा और एप्स को सिक्योर रखने के लिए Pattern, PIN or Password Lock का उपयोग करते है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम अपने फोन में लगाया गया Lock (Kisi Bhi Android Phone Ka Lock Kaise Open kare?) भूल जाते है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!या फिर कोई व्यक्ति बार बार गलत पासवर्ड डालकर हमारे Android Phone का Lock Block कर देता है तो हमें उसका Lock ओपन करवाने के लिए Customer Care Center जाना पड़ता है। जहां फोन का लॉक को खोलने या तोड़ने के लिए हमे अच्छे खासे पैसे देने पड़ते है हमारे एस। स्मार्टफोन में मौजूद data भी Delete हो जाता है।
लेकिन अगर आप चाहे तो बड़ी आसानी से अपने घर पर ही फ्री में किसी भी एंड्रॉयड फोन का लॉक तोड़ सकते है। अगर आप अपने स्मार्टफोन का पैटर्न लॉक / पिन लॉक या पासवर्ड लॉक भूल गए है। और आप बिना अपना Data डिलीट किए Android Phone का Lock खोलना चाहते है (How to Break Android Phone Lock?) तो आज इस पोस्ट में आप किसी भी एंड्रॉयड मोबाइल लॉक कैसे तोड़े? से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त करने वाले है।
हम आपको इस Post के द्वारा Kisi Bhi Company ke Android Phone Ka Lock Kaise Tode? के बारे में बताने जा रहे है जिसके माध्यम से आप भी किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन का लॉक एक मिनट में तोड़ सकेंगे तो और अधिक समय की बर्बादी किए बिना चलिए Kisi Bhi Android Phone Ka Lock Kaise Tode in Hindi के बारे में जानते है-
किसी भी एंड्राइड फ़ोन का लॉक कैसे तोड़े? | Kisi Bhi Android Phone Ka Lock Kaise Tode in Hindi

जब भी हमारे स्मार्ट फोन का Password या Pattern lock ब्लॉक हो जाता है या फिर हम अपने फोन का Password भूल जाते हैं तो उसे तोड़ पाने के लिए हमें मोबाइल कंपनी के Customer care center पर जाना पड़ता है जहां हमारा फोन Format करने और फोन में Software install करके लॉक तो तोड़ (Kisi Bhi Android Phone Ka Lock Kaise Tode) दिया जाता है।
लेकिन सभी जरूरी डाटा Delete हो जाता है और हमें इस कार्य को कराने के लिए पैसे भी भरने पड़ते है। लेकिन अगर आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं तो हम आपको किसी भी कंपनी के मोबाइल फोन का लॉक या पैटर्न लॉक कैसे तोड़े? (how to break the lock or pattern lock of a mobile phone of any company?) की जानकारी साझा करने जा रहे है। जिसके बाद आपको अपने एंड्राइड फोन का लॉक तोड़ने के लिए किसी भी Shop पर नहीं जाना होगा और ना ही ₹1 खर्च करने की आवश्यकता होगी।
फोन का लॉक कब ब्लॉक हो जाता है? | When is the phone lock blocked?
जब कोई व्यक्ति अपने Android Phone का पासवर्ड भूल जाता है तो वह बार-बार फोन के लॉक खोलने के लिए उल्टा सीधा या फिर गलत Pin or Password टाइप करते है। कई बार गलत पासवर्ड दर्ज करने की वजह से एंड्रॉयड फोन का Lock पूरी तरह से ब्लॉक (Kisi Bhi Android Phone Ka Lock Kaise Tode) हो जाता है जिसे ओपन कराने के लिए या तो Mobile Phone की दुकान पर जाना पड़ता है.
अथवा आपसे खुद भी Unlock कर सकते हैं लेकिन बहुत ही कम लोग एंड्राइड फोन का पासवर्ड अनब्लॉक (Unblock Android phone password in Hindi) करने का तरीका जानते है। कोई भी व्यक्ति कई माध्यम से घर पर ही किसी भी कंपनी के मोबाइल का Lock तोड़ सकते है, जिसके बारे में विस्तार से नीचे जानकारी प्रदान की जा रही है-
कई बार गलत पासवर्ड डालने पर किसी भी एंड्रॉयड फोन का लॉक कैसे तोड़े? (Kisi Bhi Android Phone Ka Lock Kaise Tode in Hindi)
अगर आप अपने एंड्राइड फोन का पासवर्ड भूल चुके हैं और आपने कई बार गलत पासवर्ड डालकर फोन की स्क्रीन को लॉक कर दिया है तो आप नीचे बता जाने वाले स्टेप्स को फॉलो करके किसी भी कंपनी के फोन का लॉक खोल सकते है-
- जब हम अपने स्मार्टफोन में कई बार गलत पासवर्ड Enter करते है तो 30 सेकेण्ड का टाइमर शुरू हो जाता है।
- जब आपको नीचे Forgot Password का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक कर दीजिए।
- उसके बाद आपसे आपका Email ID and password दर्ज की मांग की जाएगी आपको इसे एंटर कर देना है।
- Email ID and password एंटर करने के बाद आपको Set New Password का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
- करने के पश्चात अब आप अपने स्मार्टफोन के लिए नया Screen lock or password बना सकते है।
Screen Unlock Software के द्वारा किसी भी एंड्रॉयड फोन का लॉक कैसे तोड़े?
अगर आप अपने स्मार्टफोन में मौजूद किसी भी डाटा को डिलीट किए बिना अपना फोन Unlock करना चाहते हो तो यह तरीका सबसे अच्छा है लेकिन इसके लिए आपके पास Computer or laptop होना चाहिए।
यदि आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से किसी भी कंपनी के Android phone का लॉक तोड़ सकते है, जो निम्नलिखित प्रकार से नीचे उपलब्ध है-
- किसी भी एंड्रॉयड फोन का लॉक तोड़ने के लिए सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में Screen Unlock Software को Install करना होगा।
- आप चाहे तो दिए गए लिंक पर क्लिक करके Android Lock Screen Removal Software को डाउनलोड कर सकते है।

- सॉफ्टवेयर डाउनलोड Install हो जाने के पश्चात अब आपको इस पर Double click करके ओपन कर लेना है।
- जिसके बाद आपको अपने स्मार्टफोन को USB cable की हेल्प से लैपटॉप के साथ Connect करना होगा।
- अब आपको Screen Unlock Software में Recovery, transfer, repair, erase, switch, Backup & Restore and Unlock आदि ऑप्शन दिखाई देंगे, क्योंकि आप अपने एंड्राइड फोन का लॉक को तोड़ना चाहते हैं तो Unlock के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।

- अब आपको अपने मोबाइल फोन को Download Mode पर लाना होगा, जिसके लिए आपको पहले अपने एंड्रॉयड फोन को स्विच ऑफ कर लेना है और फिर वॉल्यूम डाउन + होम बटन + पावर बटन को एक साथ Press करना होगा।

- उसके बाद आपको Power Button को तब तक तब तक दावा कर रखना है जब तक वह डाउनलोड मोड़ में न आ जाए.
- करने के पश्चात आपके Android phone का डाटा रिकवर होने लगेगा और रिकवर होने के पश्चात आपके एंड्राइड फोन का Lock टूट जाएगा।

Factory Reset के द्वारा किसी भी एंड्रॉयड फोन का लॉक कैसे तोड़ें?
यह भी किसी भी Android Phone का Lock तोड़ने का सबसे आसान और अपने अधिक use किया जाने वाला तरीका है लेकिन इस तरीके से Phone का Lock तोड़ने के दौरान सभी डाटा जैसे- Photos, videos, songs or Numbers आदि डिलीट हो जाते है।
अगर आप Factory Reset के द्वारा किसी भी एंड्रॉयड फोन का लॉक तोड़ना चाहते है तो इसकी पूरी Process स्टेप बाय स्टेप नीचे बताई जा रही है-
- Factory Reset के द्वारा किसी भी एंड्रॉयड फोन का अनलॉक करने के लिए आपको सबसे पहले Power Button के माध्यम से Phone को Off कर लेना है।
- फोन Off होने के पश्चात आपको Volume Up + Power Key या Volume Down और Power Key तीनो को एक साथ Press करना होगा जब तक Phone On न हो जाए।
- जिसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज ओपन हो जाएगा, आपको इसमें Wipe Data/Factory Reset का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक कर दे।
- आपको Volume Button का यूज करके इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का Interface Open होगा, यहां आपको Yes delete all user data पर क्लिक कर देना है।
- जैसे ही आप Yes delete all user data के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपका फोन रीबूट होने लगेगा और कुछ समय बाद ओपन हो जाएगा।
- Android Phone Open होने के बाद आप देख पाएंगे आपके Phone का Lock टूट जाएगा।
Kisi Bhi Android Phone Ka Lock Kaise Tode Related FAQs
फोन का लॉक कब ब्लॉक हो जाता है?
जब कोई व्यक्ति अपने फोन का पासवर्ड भूलने की स्थिति में बार-बार गलत पासवर्ड दर्ज करता है तो उस स्थिति में फोन का लॉक ब्लॉक हो जाता है।
फोन का लॉक अनब्लॉक करने का सबसे आसान तरीका कौन सा है?
किसी भी फोन का लॉक कैसे तोड़े? के सभी तरीकों के बारे में हमने ऊपर स्टेप बाय स्टेप बताया है जो सबसे आसान और सरल है।
किसी भी एंड्रॉयड फोन का लॉक कैसे तोड़े?
अगर आपके फोन का Password, PIN or pattern lock ब्लॉक हो गया है तो आप उसे ऊपर बताएगा तरीको से आसानी से तोड़ सकते हैं।
बिना एंड्राइड फोन का डाटा डिलीट किए फोन को अनब्लॉक कैसे करें?
अगर आप एंड्रॉयड फोन में मौजूद डाटा को डिलीट किए बिना अनब्लॉक करना चाहते है तो आप Screen Unlock Software के द्वारा किसी भी एंड्रॉयड फोन का लॉक तोड़ सकते हो।
किसी भी कंपनी के मोबाइल फोन का लॉक तोड़ने के लिए क्या करना होगा?
अगर आप किसी भी कंपनी के मोबाइल फोन का लॉक को तोड़ना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर Screen Unlock Software इंस्टॉल करना होगा।
निष्कर्ष
जब हमारे स्मार्ट फोन या एंड्रॉयड डिवाइस का पासवर्ड ब्लॉक हो जाता है तो उसे ओपन करवाने के लिए हमें दुकानों पर जाकर पैसे खर्च करने पड़ते हैं लेकिन इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के पश्चात आप घर पर ही अपने या फिर किसी भी प्रकार के एंड्राइड फोन का लॉक आसानी से तोड़ सकते है।
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप सभी को किसी भी एंड्रॉयड मोबाइल लॉक कैसे तोड़े? | Kisi Bhi Android Phone Ka Lock Kaise Tode in Hindi के बारे में समुचित जानकारी प्रदान कर दी है। आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा इस लेख में बताई गई जानकारी समझ आई होगी अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।