khoya hua mobile Kaise dhundhe? | 2023 सबसे बेस्ट तरीका

khoya hua mobile Kaise dhundhe? | सबसे बेस्ट तरीका

khoya hua mobile Kaise dhundhe :- स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है क्योंकि यह हमारे कई सारे कामों को बड़ी आसानी से और जल्दी कर देता है और Smartphone ही एक ऐसा डिवाइस है जिसमे हम अपना सभी पर्सनल डाटा रखते है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम काम में Busy होने के कारण अपना फोन कहीं रखकर भूल जाते है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

या फिर जाने अनजाने में हमसे हमारा फोन खो (How To Find Lost Mobile In Hindi) जाता है तो हमें अपना फोन खोजने में काफी परेशानी होती है लेकिन अगर आप हमारा यह लेख पढ़ रहे है तो आप बड़ी आसानी से खोए हुए फोन की लोकेशन (IMEI number Ke Bina chori hua phone kaise dhundhe?) पता कर सकते है.

इसलिए अगर आपका भी फोन भी गुम हो गया है या फिर चोरी हो गया है तो आज मैं आपको चोरी हुए मोबाइल फोन को कैसे ढूंढे? (khoya hua mobile Kaise dhundhe in Hindi) और खोए हुए फोन की लोकेशन कैसे पता करें? का बारे में बताऊंगा। जिससे कि आप भी आसानी से अपने फोन के गुम होने या फिर चोरी होने पर उसका पता लगा पाएंगे। तो बिना देरी किए How To Track Lost Android phone के बारे में जानना स्टार्ट करते है-

खोया हुआ मोबाइल फोन कैसे ढूंढे? | khoya hua mobile Kaise dhundhe in Hindi

khoya hua mobile Kaise dhundhe? | सबसे बेस्ट तरीका

बिजी लाइफस्टाइल के चलते अक्सर लोग अपना फोन रख कर भूल जाते है, गिर जाता है अथवा चोरी हो जाता है तो बहुत ही कम लोग हैं जिन्हें उनका फोन वापस मिल पाता है क्योंकि अधिकतर लोगों को खोया हुआ फोन कैसे ढूंढे? के बारे में जानकारी ही नहीं है। खोए हुए फोन को Find करना बहुत ही आसान है।

यदि आप भी IMEI number Ke Bina khoya hua mobile Kaise dhundhe? के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपके साथ khoya hua mobile Kaise dhundhe In Hindi के कुछ तरीके के बारे में बताया है।

साथ ही साथ खोए हुए मोबाइल फोन की ऑनलाइन कंप्लेंट करने के तरीके के बारे में बताया है जिसे आप तुरंत अपना फोन गुम होने या फिर चोरी होने की स्थिति में उसकी लोकेशन ट्रैक कर सकते हो।

खोए हुए फोन की लोकेशन कैसे पता करें? | How To Track Lost Phone in Hindi

जिन लोगो का Smartphone खो गया है या फिर चोरी हो गया है और वह Chori Hua Mobile Kaise Khoje के बारे में नही जानते है तो आप हमारे द्वारा नीचे बताए जाने वाले स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपने Lost Phone को Find कर सकते है।

लेकिन इसके लिए आपको अपनी Gmail ID और उसका Password याद होना चाहिए। उसके बाद आप नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करके बड़ी आसानी से अपना स्मार्टफोन Track कर सकते हो। 

  • चोरी हुए फोन को ढूंढे के लिए आपको सबसे पहले किसी भी Smartphone में Google Find My Device App को डाउनलोड करना होगा।
  • इस ऐप को आप बिल्कुल Free में PlayStore या फिर दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो।
  • Find My Device App डाउनलोड करने के पश्चात आपको इसे ओपन करना होगा और अपनी Email ID के माध्यम से Login करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर आपके भैंस अभी डिवाइस दिखाई देंगे। जिनमें अपने जीवन आईडी लॉगिन कर रखी होगी।
  • उसके बाद आपका जो फोन चोरी हुआ है उसके मॉडल नंबर की पहचान करके उस पर क्लिक कर दीजिए।
  • क्लिक करने के पश्चात आप अपने सामने अपने मोबाइल फोन की लाइव लोकेशन देख पाएंगे।
  • इस प्रकार आप बड़ी आसानी से IMEI number Ke Bina chori hua phone dhundh सकते हो।

चोरी हुआ फोन कैसे लॉक करें? | How to lock a stolen phone?

यदि आप अपना चोरी हुआ फोन खोजते खोजते परेशान हो चुके हैं और आपको लगने लगा है कि अब आपको अपना चोरी हुआ या फिर खोया हुआ फोन (khoya hua mobile Kaise dhundhe) नहीं मिलने वाला है तो आप अपने फोन में उपलब्ध Data को Secure रखने के लिए अपने स्मार्टफोन में को Lock कर सकते है। khoya hua mobile Kaise dhundhe की पूरी प्रक्रिया के बारे में स्टेप By स्टेप नीचे बताया गया है-

  • चोरी हुआ फोन लॉक करना चाहते है ताकि आपके फोन का डाटा safe रहे तो आप पहले Google Play Store पर जाकर Google Find My Device को डाउनलोड कर ले।
  • उसके बाद आपको चोरी हुए फोन में Login Gmail Account से Find My Device एप में Login करना होगा।
  • अब आपके सामने आपके Smartphone का मॉर्डन नंबर Show होगा साथ ही नीचे आपको Play Sound, Secure Device तथा Erase Device का ऑप्शन भी मिलेगा।
  • आपको फोन लॉक करने के लिए Secure Device वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
  • यहां आपको अपना एक Strong Password डालकर Next Button पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको Set Password का Popup मैसेज दिखाई देगा, आपको।Ok पर क्लिक कर देना है।
  • इतना करने के बाद आप को एक Alert Message टाइप करना है। आप चाहे तो अलर्ट मैसेज में फोन चोरी करने वाले व्यक्ति से अपना फोन वापस करने के लिए अनुरोध कर सकते हो।
  • अपने मन मुताबिक एक अलर्ट मैसेज टाइप करने के पश्चात आपको Secure device के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इस तरह से आप अपने चोरी हो चुके हैं या फिर गुम हुए Mobile को आसानी से लॉक कर सकते हैं और साथ ही साथ उसमें अपना मोबाइल और एक मैसेज भी Add कर सकते है।
  • ताकि अगर किसी व्यक्ति ने आपका Mobile फोन चोरी किया है तो वह उसे आपको लौटा सके।

khoya hua mobile Kaise dhundhe Related FAQs

मोबाइल फोन खो जाए तो क्या करें?

अगर आपका मोबाइल फोन खो जाए तो सबसे पहले आपको परेशान नहीं होना है और प्ले स्टोर पर जाकर अपने फोन में Find My Device को डाउनलोड कर लेना है।

खोए हुए मोबाइल ढूंढने के लिए क्या होना जरूरी है?

अगर आपका फोन गुम हो गया है या फिर चोरी हो गया है तो उसे वापस प्राप्त करने के लिए आपके पास आपकी जीमेल आईडी और उसका पासवर्ड होना चाहिए।

क्या मोबाइल से खोया हुआ फोन ढूंढा जा सकता है?

जी हां, अगर आपका मोबाइल फोन खो गया है तो आप किसी दूसरे मोबाइल का उपयोग करके आसानी से अपने हुए खोए हुए फोन को वापस प्राप्त कर सकते हो।

चोरी हुआ फोन लॉक कैसे करें?

चोरी हुआ फोन लॉक करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में हमने ऊपर स्टेप बाय स्टेप बताया है जिसे फॉलो करके आप अपने स्मार्टफोन को चोरी होने की स्थिति में परमानेंट लॉक कर सकते हो।

निष्कर्ष

आज हमने अपनी वेबसाइट के इस लेख के माध्यम से आपको खोया हुआ मोबाइल कैसे ढूंढे? | khoya hua mobile Kaise dhundhe in Hindi और खोया हुआ फोन लॉक कैसे करें? के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से उपलब्ध कराई है। अब आप हमारे द्वारा इस लेख में बताई गई जानकारी के माध्यम से आसानी से अपना मोबाइल फोन गुम होने या फिर चोरी होने की स्थिति में उसकी लोकेशन निकाल सकते हैं। आशा करते हैं कि आपको इस लेख में बताई गई जानकारी समझ आई होगी अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो आपसे अनुरोध है कि आप इसे अपने मित्र गणों के साथ शेयर जरूर करें।