जानिए आईफोन का लॉक कैसे तोड़े? | iPhone ka lock Kaise Tode?

जानिए आईफोन का लॉक कैसे तोड़े? | iPhone ka lock Kaise Tode?

iPhone ka lock Kaise Tode:- आजकल लोगों के द्वारा आईफोन का इस्तेमाल बहुत अधिक किया जा रहा है। आईफोन का नए मॉडल जैसे ही लॉन्च होते है, लोगों के अंदर उन्हें खरीदने की उत्सुकता उतनी ही बढ़ जाती है, हालाकी आम Smartphone की तुलना में Iphone काफी महंगे मोबाइल होते है. लेकिन फिर भी इन्हे काफी पसंद किया जाता है क्योंकि आईफोन में कई सारे सिक्योरिटी फीचर्स दिए गए होते हैं। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अधिकतर आईफोन यूजर अपने स्मार्टफोन में मौजूद डाटा को सिक्योर रखने के लिए Security Code or Pattern Lock लगते है लेकिन कई बार गलत Password डालने या फिर लॉक पिन भूलने के कारण हमारा iPhone Lock हो जाता है और आईफोन का लॉक कैसे तोड़े? (How To Break Iphone Lock in Hindi) इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं न होने के कारण Iphone यूजर्स को काफी दिक्कत झेलनी पड़ती है

क्योंकि अधिकांश लोगों को आईफोन का लॉक किस प्रकार से तोड़े? (How to break iPhone Lock) के संबंध में जानकारी ही नहीं है, आपकी इसी समस्या के समाधान के लिए आज हम इस लेख के माध्यम से आपके साथ iPhone ka lock Kaise Tode? की जानकारी लेकर पेश हुए है। यदि आपका आईफोन लॉक हो गया है.

और आपको नहीं पता कि आप किस प्रकार आईफोन का लॉक तोड़ा जाता है तो हमारे द्वारा आज इस लेख में iphone ka lock kaise tode? के बारे मे पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है।

आईफोन का लॉक कैसे तोड़े? (iPhone Ka Lock Kaise Tode in Hindi)

जानिए आईफोन का लॉक कैसे तोड़े? | iPhone ka lock Kaise Tode?

अब आप सभी के मन में एक ख्याल अवश्य आया होगा कि आखिर Iphone ka lock kaise tode? वैसे तो आईफोन के अंदर यूजर्स को बहुत अच्छी सिक्योरिटी प्रदान की जाती है, जिसकी वजह से आई फोन का लॉक तोड़ने के लिए कंप्यूटर और लैपटॉप की आवश्यकता पड़ती है लेकिन हाल ही में Apple Company के द्वारा लांच किए गए लेटेस्ट आईओएस 15.2 अपडेट के साथ Erase iPhone का विकल्प प्रदान किया है। 

इसकी सहायता से कोई भी अपना आईफोन बहुत ही आसानी से Erase or reset कर सकता है। जिसके लिए यूजर्स को Mac or PC करेक्शन की जरूरत नहीं पड़ती है। और आईफोन के इस नए अपडेट के द्वारा यूजर IPhone का Lock Break (How to Break Iphone Lock Without PC) करने सक्षम होंगे। साथ ही साथ यूजर्स को और भी बेहतरीन सुरक्षा प्रदान करने के लिए iPhone Users को लॉकआउट मोड दी दिया गया है। 

अगर आप अपने आईफोन का पासवर्ड भूल चुके हैं और आप आईफोन का लॉक कैसे तोड़े? या आई फोन कैसे रिसेट करें? की प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं है तो हमारे द्वारा नीचे इसके बारे में बताया गया है इसलिए आप आखिर तक इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए.

आईफोन को रिसेट कैसे करें? (How to reset the iPhone in Hindi)

यदि आप अपने आईफोन का पासवर्ड भूल चुके हैं और आप इसे रिसेट करके आईफोन का पासवर्ड तोड़ना चाहते हैं लेकिन आपको आईफोन को रिसेट कैसे करें? इसकी प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते है तो आप परेशान न हो हमने इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में नीचे आसान स्टेप्स में पूरी जानकारी दी है जो कि निम्न प्रकार है-

  • अगर आपका आईफोन अनलॉक है तो आप बड़ी आसानी से अपने आईफोन को रिसेट कर सकते है।
  • इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बल्कि आईफोन की सेटिंग में जाना होगा।
  • इसके बाद आपको यहां General का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
  • जिसके पश्चात आपको Reset का ऑप्शन मिल जाएगा, आपको इस पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप Reset के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपको Erase all Content and Settings का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक कीजिए।
  • इसके बाद आपको Erase iPhone के बटन पर क्लिक कर देना है, अब आपको अपना सिक्योरिटी लॉक डालना होगा 
  • जिसके बाद आपका आई फोन रिसेट हो जाएगा।
  • इस तरीके से आप अपना आईफोन Reset कर सकते है लेकिन अगर आप अपना Password भूल गए हैं तो आप आईफोन को कैसे रिसेट कर सकते है? अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो इसकी पूरी प्रक्रिया नीचे बताई जा रही है।

iPhone लॉक होने पर रिसेट कैसे करें? (How to reset locked iPhone?)

अगर आप अपने आईफोन का लॉक भूल चुके हैं और आप इसे तोड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे बताए जाने वाली स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करने की आवश्यकता है।

  • अगर आप Iphone का लॉक तोड़ने के लिए Reset करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने आईफोन को DFU Mode में करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने कंप्यूटर में iTunes को डाउनलोड करना होगा, जिसके बाद Iphone को Switch Off कर दीजिए।
  • इसके बाद आपको अपने Computer में iTunes को ओपन कर लेना है और फिर फोन के Home Button को Press करके आईफोन को USB Cable से Computer के साथ कनेक्ट कर लेना है।
  • इसके बाद आपके अपनी कंप्यूटर स्क्रीन पर Restore का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करते ही आपका आईफोन रिसेट होना शुरू हो जाएगा, प्रोसेस पूरी होने के बाद आईफोन को लैपटॉप से डिस्कनेक्ट कर दें।

How To Break Iphone Lock Related FAQs 

आईफोन कैसी device है?

आईफोन एक बहुत ही Powerful and best device है। जिससे एप्पल कंपनी के द्वारा डिजाइन किया गया है, इसमें आपको अन्य स्मार्टफोन की तुलना में कई विभिन्न प्रकार के फ़ीचर्स देखने को मिल जाएंगे।

एक आईफोन की कीमत क्या होती है?

अगर आईफोन की कीमत की बात की जाए, तो आईफोन की कीमत एंड्रॉयड की तुलना में बहुत अधिक होती है। परंतु इन्हें खरीदने वालों की संख्या कभी कम नहीं होती है क्योंकि यह एक बेहतरीन डिवाइस में से एक है।

अनलॉक आईफोन को रिसेट कैसे करें?

यदि आपका फोन अनलॉक है और आप उसे रीसेट करना चाहते हैं। तो आप आईफोन की रिसेट सेटिंग पर जाकर अपनी आवश्यकता के अनुसार इसे बहुत ही आसानी से रिसेट कर सकते हैं।

आईफोन के द्वारा कौन सा नया अपडेट दिया गया है?

आईफोन के द्वारा आजकल नए आईफोन मॉडल के अंदर आईओएस 15.2 अपडेट दिया गया है। इसे रिसेट करने के लिए पीसी या मैक कनेक्शन की आवश्यकता नहीं होती है।

लॉक आईफोन को कैसे रिसेट करें?

लॉक आईफोन को कैसे रिसेट करें? इसकी प्रक्रिया के बारे में हमारे द्वारा ऊपर लेख में संपूर्ण जानकारी दी गई है। इसके अनुसार आप लॉक आईफोन को भी रिसेट कर सकते हैं।

क्या जिन आईफोन में 15.2 अपडेट दिया गया है उनका लॉक बिना कंप्यूटर के तोड़ सकते हैं?

जी नहीं, जिस आईफ़ोन में यह अपडेट नहीं आया है। उस आईफोन को रिसेट करने के लिए पीसी या मैक कनेक्शन की आवश्यकता होगी।

निष्कर्ष 

आज हमने अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आईफोन का लॉक कैसे तोड़े? के संबंध में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक साझा की है। उम्मीद करते हैं कि अब आप समझ गए होंगे कि अगर आपके फोन लॉक हो जाता है तो आप उसे किस प्रकार से अनलॉक कर सकते हैं।

अगर आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी जानिए आईफोन का लॉक कैसे तोड़े? | iPhone ka lock Kaise Tode? अच्छी लगी हो तो आपसे अनुरोध है कि आप हमारे इस लेख को अधिक से अधिक अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें तथा हमारे इस आर्टिकल के संबंध में आपकी क्या राय है नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके हमें जरूर बताएं।