IMPS क्या है? IMPS से पैसे ट्रान्सफर कैसे करें?

IMPS क्या है? IMPS से पैसे ट्रान्सफर कैसे करें?

IMPS Kya Hai in Hindi:- आज के इस Technology के दौर में हम अपने स्मार्टफोन के द्वारा घर बैठे कई सारे कार्य कर सकते है, इंटरनेट ने सब कुछ Easy बना दिया है। जहां एक। समय पहले तक हमें खाता खोलना हो, पैसे भेजना हो या या पैसे भुगतान करना हो या passbook printing करना हो इत्यादि यह सारे करने के लिए बैंक में जाना पड़ता था लेकिन आज यह सब ऑनलाइन हो गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कई सारे ऐसे Apps जैसे- Bhim UPI, Paytm, PhonePe, Google Pe आदि आ चुके है जिनका उपयोग करके आप बैंक संबंधित सभी कार्य आसानी से ऑनलाइन कर सकते है। बैंको के द्वारा हमें कई प्रकार की Services प्रोवाइड कराई जाती है, इनमे से एक IMPS भी है। अगर आप नहीं जाते IMPS क्या है? (IMPS Kya Hai in Hindi) तो आपको इस लेख को पूरा पढ़ना चाहिए।

क्योंकि आज इस आर्टिकल में मैं IMPS क्या है? IMPS से पैसे ट्रान्सफर कैसे करें? (IMPS in Hindi) IMPS का मतलब आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाला हूं, इसलिए जो भी लोग What is IMPS in Hindi के बारे में सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते है। उन सभी से अनुरोध है कि आप लास्ट तक इस post के साथ जुड़े रहे।

IMPS क्या है? (IMPS Kya Hai in Hindi)

IMPS क्या है? IMPS से पैसे ट्रान्सफर कैसे करें?

IMPS एक प्रकार का Banking Payment System होता है, जो भारत के लगभग सभी बैंको में उपलब्ध है, जिसकी शुरुआत वर्ष 2010 में की गई थी. यह एक ऐसा बैंकिंग सिस्टम है, जिनके माध्यम से कोई भी व्यक्ति एक बैंक से किसी दूसरे बैंक में Real time पर पैसे ट्रांसफर कर सकता है. आज के समय में जितने भी प्रकार का लेन देन किया जाता है वह सिर्फ IMPS से ही संभव हुआ है। 

IMPS Payment System का उपयोग करके आप मात्र 24 घंटे अंदर किसी भी अकाउंट में पैसे Transfer कर सकते हैं। इस पेमेंट सिस्टम का उपयोग आप Internet, ATM and mobile SMS के द्वारा फंड ट्रांसफर कर सकते हैं पुलिस डॉग इस पोस्ट में हम आपके लिए आइएमपीएस से Fund ट्रांसफर करने के सभी तरीकों के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं इसलिए आपके लिए यह Artical काफी उपयोगी होने वाला है।

आईएमपीएस का मतलब क्या होता है? (IMPS Full Form in Hindi)

IMPS का नाम सुनकर आपके मन में यह प्रश्न अवश्य आता होता कि आईएमपीएस का मतलब क्या होता है? अगर आप इसके बारे में जानना चाहते है तो आपके लिए बता दें कि IMPS का Full Form Immediate Payment Service होता है और हिंदी में इसे हम तत्काल भुगतान सेवा भी कहते हैं।

IMPS से पैसे ट्रांसफर कैसे ट्रांसफर करे? (IMPS Se Fund transfer Kaise kare)

ऊपर हमने आपके लिए IMPS Kya Hai के बारे में बताया है अब हम आपको IMPS se paise transfer Kaise Kare? के बारे में बताएंगे। यदि आप भी अपने अकाउंट से किसी दूसरे अकाउंट में फंड ट्रांसफर करना चाहते हैं तो नीचे हमने आइएमपीएस से फंड ट्रांसफर करने के सभी तरीकों के बारे में आसान भाषा में बताया है जिन्हें ध्यानपूर्वक पढ़कर आप आइएमपीएस से पैसे ट्रांसफर कर सकते हो, जो निम्नलिखित है –

इंटरनेट के द्वारा आइएमपीएस से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

यदि आपने अपने बैंक की ओर से नेट बैंकिंग की सुविधा ले रखी है तो आप हमारे द्वारा नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके इंटरनेट के द्वारा आइएमपीएस से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, ये स्टेप्स कुछ इस प्रकार से नीचे बताए गए है-

  • इंटरनेट का उपयोग करके IMPS से Fund ट्रांसफर करने के लिए आपको अपने बैंक की वेबसाइट पर जाकर Net Banking Account को लॉगइन करना होगा।
  •  नेट बैंकिंग अकाउंट को लॉगइन कर लेने के बाद आपको IMPS के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार एक नया पेज ओपन होगा, इसमें आपको इस Bank Account की details भरनी होगी, जिसमे आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते है।
  • सभी details भर लेने के बाद आपको Proceed पर क्लिक करना होगा। अब आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा।
  • इसे आपको OTP के ऑप्शन में दर्ज करके Verify कर लेना है और फिर confirm button पर क्लिक करना होगा।
  • Confirm Button पर क्लिक करते ही आपके Account से पैसे डेबिट होकर दूसरे अकाउंट में क्रेडिट हो जायेंगे।

ATM का उपयोग करके आईएमपीएस से फंड ट्रांसफर कैसे करें?

यदि आप एटीएम कार्ड का उपयोग करके आइएमपीएस करना चाहते हैं तो आपके पास पहले उस अकाउंट के डेबिट कार्ड नंबर होना जरूरी है जिस अकाउंट में आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते है। एटीएम कार्ड का उपयोग करके आइएमपीएस फंड ट्रांसफर करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो निम्नलिखित प्रकार से नीचे उपलब्ध है-

  • एटीएम से ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपको नजदीकी एटीएम मशीन में जाकर कार्ड स्वाइप करना होगा और अपना एटीएम पिन दर्ज करना होगा.
  • जिसके बाद आप एटीएम मशीन की स्क्रीन पर Fund transfer का ओपन मिलेगा, आपको इस पर क्लिक करना है और उसके पश्चात IMPS के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको एक Form दिखाई देगा इसमें आप जिस भी बैंक अकाउंट में पैसे transfer करने हैं उनका मोबाइल नंबर और एमएमआईडी नंबर एंटर करना होगा।
  • अब आप जितना Amount Transfer करना चाहते हो उसे दर्ज करके Send Button पर क्लिक कर दे।
  • जैसे ही आप Send बटन पर क्लिक करेंगे दूसरे अकाउंट में पैसे डेबिट हो जाएंगे और आपको एक एस मस भी प्राप्त होगा जिसमें आप ट्रांजैक्शन से संबंधित जानकारी दे पाएंगे।
  • इसी प्रकार आप भी निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर के एटीएम के द्वारा दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते है.

SMS के द्वारा IMPS कैसे करें?

बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो आज भी इंटरनेट का उपयोग नहीं करते हैं यदि आपके पास भी इंटरनेट कनेक्शन नहीं है फिर भी आप आइएमपीएस के द्वारा पैसे ट्रांसफर कर सकते है। जी हां, IMPS के द्वारा हमें बिना इंटरनेट कनेक्शन के केवल s.m.s. के माध्यम से फंड ट्रांसफर करने की सुविधा मिलती है। वर्तमान समय में आइएमपीएस से संबंधित सभी बैंकों के द्वारा ग्राहकों को s.m.s. फॉर्मेट से पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा प्रदान की जाती है। 

अगर आपको अपने बैंक के द्वारा दिए गए एसएमएस फॉर्मेट फंड ट्रांसफर सिस्टम के बारे में नहीं पता है तो सर्वप्रथम आपको बैंक में जाकर s.m.s. फॉर्मेट से संबंधित जानकारी अपने पैन से प्राप्त करनी होगी जिसके बाद आप s.m.s. फॉर्मेट डालकर बड़ी आसानी से अपने बैंक अकाउंट से बिना इंटरनेट के दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे।

IMPS के लाभ | Benefits of IMPS 

आईएमपीएस एक बहुत ही सुविधाजनक फंड ट्रांसफर सर्विस है जो हमें ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने में मदद करता है। इसके कई लाभ है, जिसके बारे में जानने हेतु आप नीचे दिए गए बिंदुओं को पढ़िए-

  • इसका उपयोग करके आप किसी भी बैंक के अकाउंट में कुछ ही मिनटों में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं बस आप जैसे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं उसका अकाउंट नंबर मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • आईएमपीएस का उपयोग करके आपको ट्रांसफर करने में अधिक से अधिक 30 मिनट का समय लगेगा।
  • सबसे अच्छी बात यह है कि इसका उपयोग करना बहुत ही आसान है जिसे कोई भी व्यक्ति आसानी से उपयोग कर सकता है।
  • और यह 24 घंटे हर दिन अपनी सर्विस प्रदान करता है जिससे यूजर हॉलीडेज के दिनों में भी इसका उपयोग करके फंड ट्रांसफर कर सकता है।
  • यदि आपके पास इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो भी आप एसएमएस के द्वारा आईएमपीएस से पैसे भेज सकते हैं।
  • यह फंड ट्रांसफर करने वाला सिस्टम पूरी तरह से सुरक्षित है जिसमें ग्राहकों के पैसे डूबने की कोई भी संभावना नहीं होती।
  • अगर आप गलत डिटेल डाल कर भी फंड ट्रांसफर कर देते हैं तो बैंक में जाकर आप इसे वापस रिफंड कर सकते हो।

IMPS Related FAQs

IMPS क्या है?

यह एक प्रकार का ऑनलाइन बैंकिंग पेमेंट सिस्टम है, जो ग्राहकों को Fund ट्रांसफर करने की सुविधा देता है।

IMPS का पूरा नाम क्या है?

इसका पूरा नाम Immediate Payment Service होता है.

आईएमपीएस से फंड ट्रांसफर करने में कितना समय लगता है?

इसके माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने में अधिक से अधिक 30 मिनट का समय लगता है.

IMPS से पैसे ट्रांसफर कैसे करें?

इसकी पूरी प्रक्रिया आसान भाषा में हमने स्टेप्स by Step ऊपर बताई है, जिसे अपनाकर आप IMPS से फंड ट्रांसफर कर पाएंगे।

निष्कर्ष

हम अपनी वेबसाइट पर अक्सर एजुकेशन, बैंकिंग, और इंश्योरेंस संबंधित जानकारी साझा करते रहते हैं आज हमने आपको इस लेख के माध्यम से IMPS क्या है? (What is IMPS in Hindi) और इससे संबंधित हर एक जानकारी विस्तार पूर्वक आपके साथ साझा की है। हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी के लिए किस आर्टिकल में बताई गई जानकारी उपयोगी साबित रही होगी अगर आपके लिए यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।