Gmail Account delete kaise kare:- यदि आपके पास स्मार्टफोन है तो आपके फोन में Gmail Account जरूर बना हुआ होगा। हमारे बीच बहुत सारे ऐसे लोग है जो एक या एक से अधिक Gmail Account बना लेते है तो आपको जिन जीमेल अकाउंट की आवश्यकता नहीं है उन्हें डिलीट कर देना चाहिए और सिर्फ जरूरी Gmail ID (Gmail Account delete kaise kare in Hindi) को ही अपने फोन में यूज करना चाहिए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!क्योंकि अगर आप अपने स्मार्टफोन में एक से अधिक Gmail ID का उपयोग करते है तो इन्हें मैरिज करना तो मुश्किल होता है साथ ही साथ इसकी वजह से आपका फोन या जीमेल आईडी भी Hack हो सकती है। इसलिए अगर आप अपने पर्सनल डाटा को सिक्योर रखना चाहते हो तो आपको सभी extra G-mail id को डिलीट (Gamil Account Delete Kare) कर देना चाहिए।
यदि आप भी अपने डिवाइस में एक या एक से अधिक जीमेल अकाउंट को उपयोग करते हैं और आप जीमेल आईडी को डिलीट करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार से अपने लैपटॉप पर फोन से जीमेल अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं इसलिए इस आर्टिकल को लास्ट तक पूरा जरूर पढ़ें।
जीमेल अकाउंट क्या होता है? (What is Gmail Account in Hindi)

अगर आप नहीं जानते है कि Gmail Account Kya Hota hai? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह google के द्वारा दी जाने वाली एक फ्री Service है जिसका उपयोग करके यूजर्स अन्य Google Services का यूज आसानी से कर सकता है। जीमेल आईडी को कोई भी व्यक्ति आसानी से अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर में बनाकर इस्तेमाल कर सकता है इसमें यूज करता को गूगल की तरफ से 30gb तक डाटा स्टोर करने की सुविधा दी जाती है।
जिसमें आप अपना सभी जरूरी डेटा जैसे- Video, photo, contect आदि को आसानी से स्टोर कर सकते है। यही कारण है कि आज के समय में ज्यादातर लोग जीमेल आईडी का इस्तेमाल करते है। लेकिन अगर आपने एक से अधिक Gmail ID बना ली है और आपको उनकी जरूरत नहीं तो आपको आज ही अपनी सभी Extra Gmail Account को डिलीट या डिएक्टिवेट कर देना चाहिए।
अगर आपको जीमेल अकाउंट कैसे डिलीट करें? (Gmail account Kaise delete Kare?) के बारे में जानकारी नहीं है तो आप परेशान ना हो इस पोस्ट में हमने इस विषय में पूरी जानकारी साझा की है।
जीमेल अकाउंट डिलीट करने के कारण (Reasons to Delete a Gmail Account in Hindi)
वैसे तो जीमेल अकाउंट इस माल से आप बहुत सारी सर्विस हो का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन कई ऐसे कारण हो सकते है, जिनकी वजह से हमें अपना जीमेल अकाउंट एलईडी एक्टिवेट करने की आवश्यकता पड़ती है। जो निम्न प्रकार से नीचे बताए गए है-
- यदि किसी व्यक्ति का जीमेल एकाउंट hack हो जाता है तो यूजर अपना gmail एकाउंट डिलीट कर सकता है।
- किसी व्यक्ति के एक से अधिक gmail एकाउंट है तो इस स्थिति में भी फालतू के gmail Account करने पड़ते है।
- gmail ID का पासवर्ड भूल जाने की स्थिति में भी आपको अपना जीमेल एकाउंट डिलीट करना चाहिए।
- Gamil Account बना लेने के बाद अगर उसका use नहीं है तो ऐसी स्थिति में भी आप gmail Account डिलीट कर दे।
- किसी कारणवश जीमेल अकाउंट में होने वाली गड़बड़ी के चलते भी लोग अपना Account Delete करते है।
जीमेल अकाउंट डिलीट करने से कौन-कौन से सर्विस डिलीट हो जाएंगी?
अगर आप अपना जीमेल अकाउंट डिलीट आईडी एक्टिवेट करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको यह जान लेना चाहिए कि जीमेल अकाउंट करनी के बाद कई सारी सर्विस का उपयोग नहीं कर पाएंगे अर्थात वह सब डिलीट हो जाएगी तो आइए जानते है कि जीमेल एकाउंट डिलीट करने से कौन कौन सी सर्विसेस डिलीट होंगी।
Google Photos- अगर आप अपने स्मार्टफोन में मौजूद Gmail Account को डिलीट या डीएक्टिवेट कर देते हैं तो आपके google photos में सेव की होगी सभी Photos भी डिलीट हो जायेंगे। इसलिए जीमेल अकाउंट डिलीट करने से पहले सभी फोटो को डाउनलोड करके कहीं और स्टोर कर ले।
Google Drive- गूगल के द्वारा दिए जाने वाली सर्विस गूगल अकाउंट के माध्यम से आप Google Drive अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं परंतु अगर आप अपना जीमेल अकाउंट डिलीट कर देते हैं तो गूगल ड्राइव में सेव सारा डाटा भी डिलीट हो जाएगा।
Adsense- यदि आप कोई वेबसाइट चला रहे हैं या फिर आपका यूट्यूब चैनल है जिस पर आपने अपने जीमेल अकाउंट की मदद से Adsense.com पर अकाउंट बनाया है तो वह भी डिलीट हो जाएगा।
Google Plus- जिन लोगो ने अपने gmail एकाउंट से Google plus में अभी तक जितने भी links को शेयर किया है, वह सभी भी आपके डिवाइस से delete हो जायेंगे।
Youtube- जो लोग यूट्यूब पर वीडियो पब्लिश करके पैसा कमाते हैं और आप अपने जीमेल अकाउंट को डिलीट कर देते हैं तो ऐसी स्थिति में आपके यूट्यूब पर अपलोड सभी वीडियो भी डिलीट हो जाएंगी।
Google Contacts- हमारे बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो अपने Contacts को जीमेल अकाउंट में बैकअप के लिए सेव करते हैं, ऐसी स्थिति में अगर आप अपने जीमेल अकाउंट को डिलीट करते हैं तो आपके सारे contacts Number भी डिलीट हो जायेगे।
लैपटॉप में जीमेल अकाउंट कैसे डिलीट करें?
यदि आपने अपना जीमेल अकाउंट लैपटॉप में बनाया हुआ है और आप उसे डिलीट करना चाहते हैं तो हमने Laptop main Gmail Account kaise delete kare in Hindi को जानकारी आसान स्टेप्स के माध्यम से नीचे प्रदान की है।
आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने लैपटॉप में जीमेल अकाउंट को कुछ ही मिनटों में आसानी से डीएक्टिवेट कर सकते है, जो इस प्रकार से है, जैसे-
- लैपटॉप में बने हुए जीमेल अकाउंट को डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको क्रोम ब्राउज़र ओपन करके अपने gmail Account को Gmail पर sign in करना होगा।

- Gmail Account साइन इन कर लेने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज ओपन हो जाएगा।
- इस पेज में आपको एक grid Icon दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक कर देना है।

- जिसके बाद आपको account के ऑप्शन पर टैब करना होगा,जिसके बाद आपको Data & personalization का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक कर दे।

- इसके उपरांत आपके सामने कुछ इस प्रकार का Intrface खुलेगा, आपको scroll down करते हुए नीचे जाना है।
- जब आप नीचे की ओर scroll down करते हुए आयेंगे, आपको Delete A google service का ऑप्शन मिलेगा, आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

- जैसे ही आप Delete A google service के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, उसके बाद आपसे gmail Account sign In करने को बोला जाएगा। आपको इसमें अपने यूजर्स नाम और पासवर्ड को डालकर अपना gmail एकाउंट sign in कर लेना है।

- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर अगला पेज ओपन होगा। जिसमें आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे, इन्हे Select करे और फिर gmail Account को हमेशा के लिए डिलीट करने के लिए thrash Icon पर click करे।
- thrash Icon पर click करते ही आपकी स्क्रीन पर एक Pop Up पेज ओपन हो जाएगा। जिसमें आपको Alternate Email address भरना होगा और उसके बाद send verification Email की लिंक पर क्लिक करना होगा।

- अब आपने जिस Alternate Email ID को एंटर किया है उस पर आपको deletion link प्राप्त होगा, आपको इस पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आपसे आपके Gmail Account को Delete करने की permission माँगी जाएगी, आपको Yes, I want to delete account Button पर क्लिक करना है।

- इतना करने के बाद आपको नीचे की ओर दिए गए delete Gmail के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, जिसके बाद आपका gmail Account permanently Delete हो जाएगा।
मोबाइल में जीमेल अकाउंट कैसे डिलीट करे?
अगर आप अपने स्मार्टफोन में Gmail Account का उपयोग करते है और आपको इसका कोई कार्य नहीं है तो ऐसी स्थिति में आप अपने जीमेल अकाउंट को आसानी से हमारे द्वारा नीचे बताए जाने वाले Steps को Follow करके डिलीट या डीएक्टिवेट कर सकते हो, जो निम्नलिखित प्रकार से नीचे उपलब्ध कराए गए है-
- अपने मोबाइल के Gmail Account को डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको मोबाइल की सेटिंग में जाना होगा.

- यहां आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे आपको दिए गए user & Accounts के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

- जिसके बाद आपको अपने सामने Mobile Phone में यूज होने वाले सभी Accounts दिखाई देंगे, आपको Google के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

- जैसे ही आप Google के Option पर क्लिक करेंगे, आपके समाने आपके सभी Gmail Account Show होने लगेंगे।
- अब आप जिस Gmail Account को डिलीट करना चाहते हैं उस एकाउंट कर क्लिक करें।

- जिसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का Page Open होगा और ऊपर की ओर आपको 3 Dots देखने को मिलेंगे, इस पर क्लिक करें।

- जैसे ही आप थ्री डॉट्स पर क्लिक करेंगे आपको remove Account का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक कीजिए।

- इसके पश्चात आपसे आपके अकाउंट को रिमूव करने के लिए परमिशन मांगी जाएगी आपको परमिशन देने के लिए Remove Account के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

- जैसे ही आप remove Account के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपका Gmail account आपके मोबाइल फोन से डिलीट हो जाएगा।
Gmail Account Related FAQs
मैं अपने फोन से जीमेल अकाउंट कैसे हटाऊं?
अपने जीमेल अकाउंट को हटाने को लिए फोन सेटिंग्स खोलें और फिर अकाउंट सेक्शन में जाएं। उस Google खाते को खोजें, जिसे आप हटाना चाहते हैं और उसके पश्चात उस अकाउंट पर क्लिक करें जिस आप हटाना चाहते है उसके बाद आपको खाता हटाने का विकल्प पर क्लिक करना है।
Gmail Account delete कैसे करते हैं?
जीमेल अकाउंट डिलीट करना ही आसान है इसके लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जिनके बारे में हमने ऊपर आसान भाषा में बताया है।
अपने फोन से जीमेल अकाउंट कैसे हटाए?
सबसे पहले अपने मोबाइल की फोन Setting जाए, Account के ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपको गूगल का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करे। अब आप जिस जीमेल आईडी को डिलीट करना चाहते हैं उस पर क्लिक करके Remove account के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
Gmail Account delete कब तक होता है?
जीमेल अकाउंट को डिलीट होने में पूरे 2 महीने का समय लगता है, अगर आप अपना अकाउंट डिलीट कर देते हैं और आपको किसी आवश्यक डाटा की आवश्यकता है तो आप अपने जीमेल अकाउंट को इस अवधि के बीच बना प्राप्त कर सकते है।
क्या मैं अपना जीमेल अकाउंट डिलीट करके नया जीमेल अकाउंट बना सकता हूं?
जी हां, अगर आप अपना पुराना जीमेल अकाउंट डिलीट कर देते है तो आप आसानी से एक नया जीमेल अकाउंट बना सकते हो।
निष्कर्ष
Finderhindi.com की इस ब्लॉग पोस्ट के द्वारा आज हमने आपके लिए Gmail Account kaise delete kare के बारे में जानकारी साझा की है हम आशा करते है कि आपको हमारे द्वारा आज के इस Post बताई जाने वाली सभी जानकारी समझ आई होगी. हम आशा करते है कि आप सभी को हमारे इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी अच्छी लगी होगी।
और आप समझ गए होंगे कि आप किस प्रकार से अपने फालतू के Gmail Account को डिलीट कर सकते है। अगर आपको इस पोस्ट में बताई गई जानकारी पसंद आई हो तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ साझा जरूर कीजिए।