What is Digital Savings Account:- इंटरनेट की दुनिया में लगभग सभी facilities online उपलब्ध हो चुकी है। इन ऑनलाइन सुविधा होने ना सिर्फ लोगों को स्मार्ट वर्क की आदत डालनी है बल्कि उनके समय को भी बचाया है। पहले लोगों को बैंक में savings account ओपन करवाने के लिए बैंक ब्रांच में जाना पड़ता था लेकिन अब यह सुविधा भी ऑनलाइन हो चुकी है कोई भी व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन बड़ी आसानी से डिजिटल सेविंग अकाउंट (Digital Savings Account) खोल सकता है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!ज्यादातर भारतीय बैंकों के द्वारा डिजिटल सेविंग अकाउंट खोलने की facility प्रदान की जा रही है इस पोस्ट में हम आपके साथ डिजिटल सेविंग अकाउंट क्या है? तथा डिजिटल सेविंग अकाउंट कैसे खोलें? (digital savings account kaise kohle in Hindi) के बारे में चर्चा करेंगे इसलिए अगर आप भी घर बैठे ऑनलाइन अपना डिजिटल अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो बिना छोड़े हमारे इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़िए।
डिजिटल सेविंग्स एकाउंट क्या है? | What is Digital Savings Account

डिजिटल अकाउंट कैसे ओपन करें? के बारे में जानने से पूर्व यह जानना बेहद जरूरी है कि सेविंग अकाउंट क्या होता है? (What is a savings account?) अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो मैं आपको बता दूं कि यह एक ऐसा Bank Account होता है, जिसे कोई भी व्यक्ति आसानी से किसी भी बैंक में जाकर खुलवा सकता है। जिसमें वह अपनी मेहनत की कमाई को Secure रख सकता है और अपने सेविंग अकाउंट में जमा धनराशि पर बैंक से Interest प्राप्त कर सकता है।
भारत के अधिकांश बैंकों के द्वारा जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट (Zero Balance digital Saving Account) भी खोले जाते हैं। यानी सेविंग अकाउंट में खाताधारक को Minimum balance रखने की जरूरत नहीं होती है लेकिन सेविंग अकाउंट को खुलवाने के लिए हमें Banks में जाना पड़ता है, वही डिजिटल सेविंग अकाउंट को आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप के माध्यम से ऑनलाइन खुल सकते है.
यानी की डिजिटल बैंक अकाउंट को आप बिना किसी बैंक में ब्रांच में विजित किए, किसी भी तरह के कागजों के बिना ऑनलाइन अप्लाई करके आसानी से खुलवा सकते है। डिजिटल सेविंग अकाउंट में भी कई तरह की बैंकिग सेवाएं प्रदान की जाती है। अगर आप घर बैठे अपना Digital Saving Account Open करने के तरीके के बारे में जानना चाहते है तो इसकी जानकारी नीचे उपलब्ध है.
सेविंग्स एकाउंट कितने प्रकार के होते हैं? (Types of Savings accounts)
ऑनलाइन डिजिटल सेविंग अकाउंट कैसे खोले? के बारे में जानने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि Saving Account Kitne prakar Ke Hote hai? जिनके बारे में हमने नीचे पूरी जानकारी प्रदान की है, जो निम्नलिखित है-
इस प्रकार के सेविंग अकाउंट को ओपन करने या इसमें मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने के लिए कोई भी बाध्यता नहीं है और न ही इसमें पैसे जमा करने की कोई लिमिट है। आप इस तरह के Saving Account में जितना चाहे उतना पैसा जमा कर सकते है लेकिन Zero Balance Savings Account से आप एक लिमिट के अनुसार ही लेनदेन और पैसे Withdrawal कर सकते है।
कई ऐसे लोग है जिनका आज किसी न किसी बैंक में Regular Savings Account जरूर खुला हुआ होगा, इस तरह के Saving Account में किसी प्रकार की निर्धारित धनराशि को रेगुलर डिपाॅजिट करने की आवश्यकता नहीं होता है हालांकि इसे मेंटेन करने हेतु अकाउंट में मिनिमम बैलेंस होना बेहद आवश्यक होता है। अगर Regular Savings Account धारक इसमें मिनिमम बैलेंस नही रखता है तो बैंक के द्वारा इसे बंद कर दिया जाता है और फिर इसे पुनः चालू करवाना पड़ता है।
Salary Savings Account
जैसा कि आप इसके नाम से ही सम्मझ गए होंगे कि यह Bank Account केवल नौकरी करने वाले लोगों ही खुलवा सकते है, जो की कंपनियों के द्वारा खुलवाए जाते है और यह Zero Balance Account होते है, जिनमे कर्मचारियों की सैलरी आती है लेकिन अगर Salary Savings Account के तीन माह तक कोई भी सैलरी नहीं आती है तो बैंक के द्वारा इसे Regular Savings Account में परिवर्तित कर दिया जाता है।
Senior Citizens Savings Account
बैंको के द्वारा Senior Citizens Savings Account को वरिष्ठ नागरिक के लिए खोला जाता है ताकि वह अपनी बचत का पैसा सुरक्षित रख सके हालांकि यह सेविंग अकाउंट Regular Savings Account की तरह होता है अर्थात् इसमें खाताधारक को मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत पड़ती है लेकिन Senior Citizens Savings Account पर अन्य सेविंग अकाउंट की तुलना में कई गुना अधिक ब्याज प्रदान किया जाता है।
Women Savings Account को महिलाएं के लिए निर्धारित किया गया है, जहां महिलाओं को कई प्रकार की बैंकिंग सेवाएं जैसे- कम ब्याज पर लोन, फ्री चार्ज डीमैट एकाउंट आदि प्रदान की जाती है। और सबसे खास बात यह है कि Women Savings Account पर जमा राशि पर अच्छा ब्याज भी प्राप्त होता है।
Minors Savings Account
इस प्रकार के बैंक खाते को बच्चो के लिए डिजाइन किया गया है, जिसे बच्चे के माता-पिता या फिर कानूनी गार्जियन के द्वारा ओपन करवाया जाता है। और जब तक बच्चे 10 साल के न हो जाए उसके माता पिता के द्वारा ही Minors Savings Account का संचालन किया जाता है। और जब बच्चा 18 वर्ष का होता है तो इससे बैंक के द्वारा Regular Savings Account में बदल दिया जाता है।
डिजिटल सेविंग्स बैंक एकाउंट खोलने के लिए आवश्यक पात्रता | Eligibility To Open a Digital Savings Account in Hindi
जिस प्रकार बैंक के द्वारा सेविंग अकाउंट Open करने के लिए कई प्रकार की पात्रता निर्धारित की गई है ठीक उसी प्रकार Digital Saving Account को ओपन करने के लिए भी बैंको के द्वारा कुछ Eligibility निर्धारित की गई है, जो निम्नलिखित प्रकार से नीचे बताई गई है-
- डिजिटल अकाउंट ओपन करने के लिए आवेदनकर्ता का भारत का नागरिक होना जरूरी है।
- Online Saving Account ओपन करने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
- जो भी लोग घर बैठे ऑनलाइन डिजिटल सेविंग अकाउंट खुलवाना चाहते है उनके पास वैध आधार कार्ड और पैन कार्ड होना जरूरी है।
- इसके साथ ही आवेदक के पास एक मोबाइल नंबर एवं ईमेल एकाउंट भी होना जरूरी है।
- Digital Saving Account के दौरान video KYC होती है जिसके लिए स्मार्ट फोन/कैमरा एवं माइक्रोफोन के साथ बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी होनी जरूरी है।
- इन सभी के अतिरिक्त आवेदनकर्ता को Mobile Saving Account के लिए एक सफेद कागज पर अपने हस्ताक्षर करके रखने होंगे, जो वीडियो केवाईसी के दौरान दिखाने होते है।
डिजिटल सेविंग्स एकाउंट ऑनलाइन कैसे खोले? | How to Open A Digital Savings Account Online?
यदि आप उपरोक्त बताए जाने वाली सभी पत्रताओ को पूरा करते है तो आप डिजिटल सेविंग्स एकाउंट को ओपन करने के लिए अप्लाई कर सकते है। ऑनलाइन डिजिटल सेविंग अकाउंट ओपन (How to Open Online Digital Savings Account in Hindi) कराने के लिए आपको संबंधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या एप पर जाना होगा। उदाहरण के लिए हम आपके साथ नीचे PNB digital saving account खोलने की प्रक्रिया के बारे में स्टेप बाय स्टेप दीजिए बता रहे हैं इसी प्रकार आप अन्य बैंकों में भी ऑनलाइन घर बैठे अपना सेविंग अकाउंट खोल सकते है, यह स्टेप कुछ इस प्रकार से है-
- पंजाब नेशनल बैंक में अपना डिजिटल सेविंग अकाउंट खोलने के लिए आपको पहले पीएनबी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट https://pnbnet.org.in/OOSA/ पर विजिट करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर PNB Bank की Official website का होम पेज ओपन हो जाएगा।
- यहां आपको Click here to open the Online Savings Account without E-Sign facility (Submission of form) का ओपन मिलेगा इस पर क्लिक कीजिए।

- क्लिक करने के बाद अगले पेज पर Online Saving Account Opening Form खुल जाएगा।

- अब आपको इस फॉर्म में मांगी गई सभी अवशायक जानकारी को ध्यानपूर्वक Fill करना है और फिर Last में Submit Button पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आपका आपका Temporary Customer Reference Number (TCRN) हो जाएगा, जो आप अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर प्राप्त कर पाएंगे।
- अब आपको अपना Temporary Customer Reference Number दर्ज करना होगा और फिर दिए गए captcha कोड को नीचे दिए गए box में दर्ज करके Submit पर क्लिक कर देना है।
- अब आपकी स्क्रीन पर अलग पेज खुलेगा, इसमें आपको अपनी सभी Personal Details भरनी होगी।
- इसके बाद आपको सभी जरूरी identification details जैसे- आधार कार्ड की डिटेल्स एवं आईडी प्रूफ एक्सपायरी डेट डालनी होगी।
- तत्पश्चात आपको अपने एड्रेस प्रूफ के लिए ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/ पासपोर्ट/आधार कार्ड आदि में कोई भी एक दस्तावेज को अपलोड करना होगा।
- मांगी गई सभी जानकारी ध्यान से भरने के बाद आपको Save And Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इतना करने के पश्चात अंत में आपको Video KYC की प्रक्रिया को पूरा करना होगा वीडियो केवाईसी वेरीफिकेशन पूरा होने के पश्चात आपका Digital account ओपन हो जाएगा।
डिजिटल सेविंग अकाउंट खोलने के लाभ | Benefits of open digital savings account
ऊपर बताकर स्टेप्स को फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी से Punjab National Bank में अपना डिजिटल सेविंग अकाउंट खोल सकते है। ऑनलाइन डिजिटल सेविंग अकाउंट खोलने के कई फायदे हैं अगर आपको इनके बारे में जानकारी नहीं है तो नीचे दिए गए बिंदुओं को पढ़िए।
- कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपने समय की बचत करते हुए ऑनलाइन स्मार्टफोन के द्वारा अकाउंट खोल सकता है।
- Digital savings account खोलने में अधिक समय नहीं लगता आपसे मिनटों में खोल सकते हैं।
- हर प्रकार की बैंकिंग सुविधा का लाभ आप अपने स्मार्टफोन के माध्यम से एक क्लिक पर उठा सकेंगे।
- डिजिटल अकाउंट ओपन करने के पश्चात आप फ्री Digital transactions भी कर सकेंगे।
- बैंक अकाउंट Open करवाने के लिए आपको बैंक Branch में जाकर समय बर्बाद नहीं करना होगा जिससे आपके समय की बचत होगी।
- इसके अलावा Digital savings account पर आपको Virtual Debit Card मिलता है जिसका इस्तेमाल करके आप Online शॉपिंग कर सकते हो।
- डिजिटल सेविंग अकाउंट को मैनेज करने के लिए आप को Minimum balance रखने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट होते हैं।
डिजिटल सेविंग अकाउंट ओपन करते समय ध्यान रखें योग्य बाते
अगर आप अपना ऑनलाइन घर बैठे डिजिटल सेविंग अकाउंट ओपन करने जा रहे हैं तो आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना है जैसे –
- डिजिटल बैंक अकाउंट खोलते समय आपको उस बैंक का चुनाव करना है जो बैंक अधिक से अधिक बेहतरीन बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराता है।
- अधिक से अधिक लोग बिना किसी जांच-पड़ताल के डिजिटल सेविंग अकाउंट ओपन करवा लेते हैं लेकिन अगर आप daily savings account ऑनलाइन ओपन कर रहे है तो पहले पता करलें कि किस बैंक के द्वारा अधिक ब्याज दर दी जा रही है।
- कई ऐसे बैंक है जो अपने ग्राहकों को बैंक में मिनिमम बैलेंस रखने की शर्तें निर्धारित करती हैं इसलिए पहले यह पता कर लें कि आप जिस बैंक में Digital account ओपन करा रहे है, उसके द्वारा मिनिमम बैलेंस रखने की शर्तें तो निर्धारित नहीं की गई है।
- ऐसे बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से डिजिटल सेविंग अकाउंट ओपन करें जहां से आप तुरंत सभी बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सके।
Digital Saving Account Related FAQs
Saving account क्या होता है?
Saving Account एक प्रकार का बचत खाता होता है जिसे कोई भी व्यक्ति किसी भी बैंक ब्रांच में जाकर आसानी से खुलवा सकता है।
डिजिटल सेविंग अकाउंट क्या होता है?
डिजिटल सेविंग अकाउंट भी सेविंग अकाउंट की तरह ही एक बचत खाता है लेकिन इसे आप घर बैठे ऑनलाइन खुलवा सकते है।
क्या डिजिटल सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने की आवश्यकता होती है?
जी नहीं, डिजिटल सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने की आवश्यकता नहीं होती क्योंकि यह अकाउंट जीरो बैलेंस होते है।
डिजिटल सेविंग अकाउंट कैसे खोलें?
यदि आप डिजिटल सेविंग अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आपको संबंध बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट ऐप पर जाना होगा।
पीएनबी बैंक में डिजिटल सेविंग अकाउंट कैसे खोलें?
अगर आप पीएनबी बैंक में डिजिटल सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो हमने इसकी प्रक्रिया विस्तार पूर्वक ऊपर दी है।
डिजिटल सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए कितनी आयु होनी चाहिए?
जो भी व्यक्ति डिजिटल सेविंग अकाउंट ओपन करवाना चाहता है उसकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
क्या एसबीआई बैंक के द्वारा डिजिटल सेविंग अकाउंट की सुविधा दी जाती है?
जी हां, एसबीआई बैंक के द्वारा डिजिटल सेविंग अकाउंट की सुविधा दी जाती है।
degital Savings Account को खोलने के लिए कितना शुल्क लगता है?
degital Savings Account को खोलने के कोई शुल्क नहीं लगता है आप Free में इसे ओपन करवा सकते है।
निष्कर्ष
आज हमने अपनी वेबसाइट के इस ब्लॉग पोस्ट के द्वारा आप सभी को विस्तार पूर्वक डिजिटल सेविंग अकाउंट क्या होता है? डिजिटल सेविंग अकाउंट कैसे खोलें? की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की है हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस लेख में बताई गई सभी जानकारी पसंद आई होगी. अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो आपसे अनुरोध है कि अपने दोस्तों के साथ एसएस शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी डिजिटल सेविंग अकाउंट के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।