Cyber law किसे कहते है व साइबर लॉ में कैरियर कैसे बनाएं?

Cyber law किसे कहते है व साइबर लॉ में कैरियर कैसे बनाएं?

Cyber law Kya Hai:- आज हम जिस दुनिया में जी रहे है, वह पूरी तरह से इंटरनेट पर निर्भर हो चुकी है. यहां तक कि हम इंटरनेट के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। आज की दुनिया में सबकुछ डिजिटल हो गया है, जहां एक तरफ इंटरनेट ने हमारी जिंदगी, हमारे काम आसान कर दिए है और इंटरनेट ने हमें अनगिनत खूबियों का फायदा दिया है। इंटरनेट के माध्यम से हम मनोरंजन के विभिन्न कार्य कर सकते हैं जैसे:- खाना ऑर्डर करना, खाना बनाना, शॉपिंग करना आदि।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वहीं दूसरी ओर इंटरनेट के जरिए कई अपराध भी हो रहे हैं, इस स्थित में अगर आप Cyber law में अपना करियर बनाना चाहते है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है क्योंकि आज मैं आपको साइबर कानून के बारे में पूरी जानकारी दूंगा और बताऊंगा कि आप साइबर कानून के जरिए कैसे इन अपराधों पर नियंत्रण पा सकते हैं।

आज हम साइबर कानून क्या है? (Cyber law Kya Hai in Hindi) साइबर कानून में करियर कैसे बनाएं? साइबर लॉ के लिए पात्रता? इन सभी महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानकारी देंगे. साइबर लॉक के बारे में सभी महत्वपूर्ण बातें जानने के लिए इस पूरे लेख से आपको अच्छी तरह से परिचित होना पड़ेगा। अगर आप Cyber law के संबंध में अच्छी तरह से समझना चाहते हैं तो आपको हमारा आज का यह आर्टिकल ध्यानपूर्वक अंत तक पूरा पढ़ना होगा।

साइबर लॉ क्या है? (what is cyber law?)

Cyber law किसे कहते है व साइबर लॉ में कैरियर कैसे बनाएं?

जब हम न्यूज़ देखते हैं, तो कई बार हमे इस तरीके की न्यूज़ देखने को मिल जाती है, जिनमें बताया जाता है कि किसी ने वेबसाइट हैक कर ली, तो किसी ने किसी के सोशल मीडिया अकाउंट से पर्सनल डॉक्यूमेंट निकाल लिए है। या अकाउंट में पैसे निकाल गए है तो इस तरीके के क्राइम साइबर क्राइम होते हैं । जो की बहुत खतरनाक होते हैं । हालांकि इन क्रिमिनल से निपटने के लिए सरकार ने अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय कानून बनाए है ताकि इन क्रिमिनल को सजा दी जा सके।

cyber law का काम ऑनलाइन अपराधिक गतिविधियों की जांच करना, साइबर अटैक जैसे क्राइम से होने वाले नुकसान से हमें बचाना है। साइबर लॉ को हम आमतौर पर साइबर क्राइम लॉ के नाम से भी जानते हैं । जो computer hardware और software internet और network के साथ में ही इस्तेमाल में आते हैं। दोस्तों, आज हर कोई साइबर लॉ करना चाहता है। ताकि वह इन क्राइम्स से बच सके। जैसा कि हम सब जानते है कि हमारे देश का डाटा बहुत ही important होता है। जिसको किसी भी तरह के साइबर क्राइम से बचाने के लिए साइबर लॉ इस्तेमाल किया जाता है।

साइबर लॉ में अपना कैरियर कैसे बनाएं?

12th को अच्छे नंबरों के साथ पास करें

अगर आप साइबर लॉ में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको 12th पास करना होगा। साथ ही 12th कक्षा ।के ही छात्रों के द्वारा अपने भविष्य को निर्धारित कर लिया जाता है, परंतु ध्यान रहे कि किसी भी क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के लिए छात्रों को 12वीं कक्षा पास करनी होगी।

एलएलबी का कोर्स पूरा करें

दोस्तों, यदि आप 12वीं के बाद साइबर लॉ के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के इच्छुक है तो आपको एलएलबी की डिग्री लेनी होती है, जो कि 3 साल की होती है। यदि आप पहले ही कोई ग्रेजुएशन की डिग्री ले चुके है जैसे:- बीए या बीएससी तो इसके बाद भी आप एलएलबी की पढ़ाई करने में सक्षम होते हैं।

 स्पेशलाइजेशन की डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करें

दोस्तों, जैसे ही आप एलएलबी की डिग्री पूरी कर लेते हैं उसके बाद आपको साइबर लॉ या फिर साइबर सिक्योरिटी  में स्पेशलाइजेशन की डिग्री या डिप्लोमा लेना होता है। यानी आप स्पेशलाइजेशन की डिग्री या डिप्लोमा कुछ भी लेकर इस क्षेत्र में कदम रख सकते हैं।

इंटर्नशिप पूरी करें

स्पेशलाइजेशन कोर्स करने के बाद आपको इंटर्नशिप आवश्यक तौर पर करनी होती है क्योंकि इंटर्नशिप के द्वारा आपको पता चलता है कि आप इस क्षेत्र में किस प्रकार कार्य करेंगे। इंटर्नशिप के बिना आप इस क्षेत्र में अच्छे से कार्य करने में सक्षम नहीं हो सकते हैं क्योंकि सभी कार्य को सीखने में आपको थोड़ा वक्त तो लगेगा।

साइबर लॉ करने के कोर्सेज (courses for cyber law) 

साइबर लॉ में कई तरह के कोर्स होते हैं, अब यह आपकी चॉइस है कि आप कौन सा कोर्स करना पसंद करेंगे। आइए, मैं आपको इन सभी कोर्स इसके बारे में बताती हूं।

1. Diploma courses in cyber law

दोस्तों, अगर आप साइबर लॉ में डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं, तो आप निम्न में से किसी भी डिप्लोमा कोर्स को कर सकते हैं ।

  • Diploma in Internet Law Nad Policy
  • PG Diploma in Cyber Crime 
  • Diploma in Cyber Law And Information Technology 
  • Diploma in Cyber Law

2. Bachelor Degree Courses

दोस्तों, कुछ छात्र बैचलर डिग्री कोर्स करना पसंद करते हैं। इसीलिए हमारे द्वारा आपको नीचे बैचलर डिग्री कोर्स के बारे में बताया गया है। जोकि निम्नलिखित प्रकार से बताई गई है-

  • BA LLB
  • LLB
  • BBA LLB
  • BA LLB with Cyber Law organization

Master Degree Courses in Cyber Law

 साइबर लॉ में भी आपको काफी सारी फील्ड देखने को मिलती हैं। आप किसी भी फील्ड में मास्टर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। मास्टर डिग्री कोर्स की जानकारी निम्न प्रकार दी गई है- 

  • master in Cyber Law
  • master of Cyber Law And Information Technology 
  • LLM in Cyber Law

4. Certificate Courses in Cyber Law

कुछ छात्र ऐसे होते हैं, जो अधिक समय तक पढ़ाई नहीं कर सकते हैं, तो उनके लिए कुछ सर्टिफिकेट का प्रावधान भी है। यदि छात्र साइबर लॉ के क्षेत्र में सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा इसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है-

  • PG Certificate in Cyber Law
  • Certificate in Cyber Law And Corporate Practice
  • Advanced Certificate in Cyber Law Practice

भारत में साइबर लॉ कोर्स करने के सबसे अच्छे कॉलेज (Best College for Cyber Law in india)

दोस्तों, अगर आप साइबर लॉ की पढ़ाई एक अच्छे कॉलेज से करते हैं, तो आपका कैरियर भी साइबर लॉ में बहुत अच्छा बनता है। परंतु अच्छे कैरियर को बनाने के लिए आपको भारत में साइबर लॉ कोर्स करने के सबसे अच्छी कॉलेज की जानकारी पता होनी चाहिए। हमारे द्वारा आप सभी को नीचे Best College for cyber law की लिस्ट के बारे में बताया गया है।

  • Ram Manohar Lohia national Law University Lucknow
  • West Bengal National University of Juridical Science Culcutta
  • National Academy for Legal Studies And Research Hyderabad 
  • National Law school for India Bengalore
  • Cyber Law College Chennai 
  • Rajiv Gandhi National University of Law Patiala 
  • National Law Institute University Bhopal

साइबर लॉ करने के लिए योग्यता (Eligibility for cyber law)

दोस्तों, साइबर लॉ में अपना कैरियर बनाना इतना आसान नहीं होता है। इसके लिए भी आपको बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ती है। साइबर लॉ में अपना कैरियर बनाने के लिए आपके पास कई सारी योग्यताएं होना जरूरी है । यदि आप इसकी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, Cyber law करने के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यताएं होना आवश्यक है- 

  • सबसे पहले स्टूडेंट का बारहवीं कक्षा पास करना जरूरी है। इसके बाद आप 5 इयर्स का एलएलबी कोर्स भी कर सकते हैं।
  • अगर आपने ग्रेजुएशन कर ली है, तो भी आप एलएलबी की 3 वर्षीय कोर्स कर सकते हैं। जो कि साइबर लॉ कोर्स के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण है
  • एलएलबी की डिग्री करने के बाद आपको साइबर लॉ में specialization की डिग्री या डिप्लोमा लेना होता है।
  • इस क्षेत्र में कार्यरत होने के लिए छात्रों की अच्छी thinking skill होना बहुत जरूरी है।
  • उम्मीदवार में लीडरशिप क्वालिटी भी होना जरूरी है।
  •  छात्रों को digital media और social media की जानकारी होना भी एक जरूरी योग्यता है।
  • उम्मीदवार को  web technology और networking का ज्ञान बहुत अच्छे से होना चाहिए ।
  • जो भी इस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहता है, उसे टीम के साथ काम करना आना चाहिए तथा आप में technical skill भी होने चाहिए।
  • इस प्रकार ऊपर दी गई योग्यताओं को पूरा करके आप साइबर लॉ के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं।

साइबर लॉ में वेतन? (salary in cyber law?)

एक बार अगर आपने अपना कैरियर साइबर लॉ के क्षेत्र में बना लिया तो आपको कभी भी पैसों की फिक्र करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि इसमें आपको काफी अच्छी सैलरी मिल जाती है। साथ ही कई सारी फैसिलिटी भी मिलती है।साइबर लॉ में आपका मासिक वेतन शुरुआत में 20000 रुपए से 25000 रुपए प्रति माह तक हो सकता है। किंतु जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाएगा, वैसे वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती चली जाएगी और लाखों तक पहुंच जाएगी।

निष्कर्ष

हम आशा करते हैं कि अब आप समझ चुके होंगे Cyber law किसे कहते है व साइबर लॉ में कैरियर कैसे बनाएं? यदि आप सभी के लिए इस पोस्ट में बताई गई जानकारी उपयोगी साबित रही हो तो आपसे अनुरोध है कि आप इस ब्लॉग पोस्ट को अपने सभी मित्रों के साथ जितना हो सके उतना शेयर करें और कैरियर से संबंधित ऐसी ही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट के साथ बने रहिए।