Bank Account Kitne Prakar Ke Hote hai – वर्तमान समय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसका बैंक अकाउंट ना हो। आज एक एक High class business व्यक्ति से लेकर एक आम नागरिक का भी बैंक (Bnak Account Kitne Prakar Ke Hote hai) में अकाउंट होता है। यदि आप किसी भी कंपनी में Job कर रहे हैं, किसी सरकारी योजना के अंतर्गत Pension प्राप्त कर रहे है, और अगर आप एक Students हैं तो छात्रवृत्ति के लिए आपका किसी ना किसी Bank में अकाउंट जरूर होगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!बैंको के द्वारा लोगों की Requirements के अनुसार अलग-अलग प्रकार के बैंक अकाउंट (Different types Bank Accounts) डिजाइन किए गए है। कहने का तात्पर्य यह है कि बैंकों के द्वारा अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग बैंक अकाउंट की Facilities प्रदान की जाती है लेकिन कम ही लोग है.
जो बैंक अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं? (Bank Account Kitne Prakar Ke Hote hai) के बारे में जानते है। यदि आप भी बैंक में कितने प्रकार के खाते खोले जाते हैं? की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी इस website पर आए है तो यह लेख आपके लिए बहुत ही useful होने वाला है.
क्योंकि इस आर्टिकल में हम How many types of bank accounts? के बारे में जानेंगे इसलिए आप बिना छोड़े इस लेख को Last तक पूरा जरूर पढ़िए जिसके बाद आप भी भारत में मौजूद बैंकों में कितने प्रकार के अकाउंट खोले जाते हैं? (Bank Account Kitne Prakar Ke Hote Hai?) के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
बैंक अकाउंट कितने प्रकार के होते है? | Bank Account Kitne Prakar Ke Hote Hai

हमारे भारत देश में कई प्रकार के सरकारी और कमर्शियल बैंक मौजूद हैं जो मुख्य रूप से चार प्रकार के बैंक अकाउंट की सुविधा अपने ग्राहकों को प्रदान करते है जैसे –
- Saving Account
- Current Account
- Fixed Deposit Account
- Recurring Deposit Account
बैंकों के द्वारा अकाउंट के अंतर्गत खाताधारक को अलग-अलग Facilities मिलती है, जिनके बारे में हमने विस्तार पूर्वक नीचे बताया है. साथ ही हमने आपको इन सभी Account की विशेषताओं और अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारी भी सजाती हैं तो बिना देरी किए Type of Bank Account in Hindi के बारे में जानते है-
Saving Account
Saving Account को बचत खाता के नाम से भी जाना जाता है, जिसमें आप अपनी Income को महफूज रखने के लिए खोल सकते है। लगभग हर बैंक के द्वारा सेविंग अकाउंट खोलने की Facilities प्रदान की जाती है,
आप किसी भी बैंक में जाकर आसानी से अपना बचत खाता (What is Saving Account) खुलवा सकता है। आज के समय में जितने भी लोग है वह बैंको में Zero Balance Saving Account ही खुवाते है क्योंकि सेविंग अकाउंट की सबसे खास बात यह है कि आप इसमें जितना चाहे उतना पैसा रख सकते है।
और Account में जमा पैसों पर 4%-6% तक ब्याज भी प्राप्त कर सकते है। Saving Account खुलवाने वाले व्यक्ति को बैंक के द्वारा cheque book, debit card, internet Banking, mobile Banking आदि सुविधाएँ प्रदान की जाती है।
हालांकि सेविंग अकाउंट में आप जितना चाहे उतना Money जमा कर सकते हैं लेकिन इसमें से पैसे निकालने के लिए कुछ शर्ते निर्धारित की गई है। इसके साथ ही Saving Account Holder अपने अकाउंट से 6 माह में केवल 30 बार ही पैसे निकाल सकते है और अगर कोई खाताधारक 6 महीने के समय अंतराल में 30 से अधिक बार पैसों का Withdrawal करता है।
तो बैंक के द्वारा अलग से Tax वसूला जाता है। आज आप अगर चाहे तो ऑनलाइन भी अपना डिजिटल सेविंग अकाउंट (Digital Saving Account) खुलवा सकते है।
Current Account
इसे चालू खाता (What is Current Account in Hindi) के नाम से भी जाना जाता है जिसे अधिकतर Business man, Industry, Company, Society के लोग ही Open करवाते है क्योंकि Current Account के द्वारा एक दिन में कितना भी Amount transfer किया जा सकता है लेकिन बैंको के द्वारा इस तरह के Account पर कोई भी ब्याज प्रदान नहीं किया जा सकता है।
और इसे Maintain करने के लिए बैंक के द्वारा एक्स्ट्रा चार्ज लिया जाता है, साथ ही इसमें Minimum balance रखना जरूरी होता है। अगर आप चालू खाता धारक के अकाउंट में मौजूद मिनिमम बैलेंस कम होता है तो इसके लिए बैंकों के द्वारा Penalty चार्ज की जाती है और कभी कभी तो अकाउंट बंद भी कर दिया जाता है। लेकिन करंट अकाउंट की सबसे खास बात यह है कि व्यापारी इसमें अपने अकाउंट में उपलब्ध राशि से अधिक भी Transactions कर सकता है.
जिसे Overdraft के नाम से जाना जाता है। अगर आप किसी तरह का Business कर रहे है या आपको दिन में अधिक पर लेनदेन करना पड़ता है तो Current Account आपके लिए बेहतर विकल्प है।
Fixed Deposit Account
भारत में निवास करने वाला हर व्यक्ति FD Account के बारे में जानता है क्योंकि यह काफी लोकप्रिय होने के साथ-साथ चर्चा में भी है। Fixed Deposit Account को खासतौर पर उन लोगों के लिए Design किया गया है। जिनकी जरूरतें कम होती है या फिर जो व्यक्ति अपने भविष्य के लिए अपनी सेविंग के पैसे को लंबे समय तक Bank में रखना चाहते हैं। क्योंकि इस Account पर बैंक के द्वारा भारी ब्याज प्रदान किया जाता है।
जो कि सेविंग अकाउंट और आरडी अकाउंट से बहुत ज्यादा होता है। आमतौर पर मिडिल क्लास के लोगो के द्वारा अपने बच्चों की शादी, उनकी पढ़ाई या अपने बुढ़ापे में गुजर-बसर करने के उद्देश्य से FD Account (how to open Fixed Deposit Account in Hindi) करवाते है। इस अकाउंट में अकाउंट होल्डर मिनिमम 7 दिनों से लेकर 10 साल तक के लिए अपने पैसों को Fixed कर सकता है बैंक के द्वारा FD Account में फिक्स अमाउंट पर भारी ब्याज प्रदान किया जाता है
हालांकि FD Account की अवधि समाप्त आवश्यकता पड़ने पर जमा धनराशि को Withdrawal सकता है लेकिन इसके लिए उसे बैंक के द्वारा निर्धारित शुल्क का Payment करना पड़ता है।
Recurring Deposit Account
यह अकाउंट (Type of Bank Account in Hindi) उन लोगो के लिए है जो अपनी मेहनत की कमाई का छोटा हिस्सा Savings के रूप में बचाना चाहते है। इसे आप तौर पर RD के नाम से जाना जाता है। कोई भी व्यक्ति अकेला या फिर Joint account की तरह चला सकता है। इस बैंक अकाउंट की सबसे खास बात यह है कि आप इसे Minimum ₹100 में शुरू कर सकते है और इस अकाउंट पर सेविंग अकाउंट से अधिक और एफडी अकाउंट (What is Recurring Deposit Account in Hindi) से कम Intrust दर प्रदान की जाती है।
इस Account में जमा धनराशि को बैंकों के द्वारा 6 महीने से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए Fixed कर दिया जाता है अर्थात खाताधारक ऐसे बीच में नहीं निकाल सकते है और अगर वह RD Account में मौजूद धनराशि को बीच में निकालना चाहते हैं तो उन्हें बैंक को एक Application फॉर्म देख कर अपना आरडी अकाउंट बंद करवाना पड़ता है उसके पश्चात ही Recurring Deposit Account का पैसा निकाला जा सकता है।
बैंकों के द्वारा प्रदान किए जाने वाले कई अन्य बैंक का अकाउंट | Bnak Account Kitne Prakar Ke Hote hai in Hindi
वैसे तो अधिकांश Banks के द्वारा मुख्य चार प्रकार के बैंक अकाउंट खोलने की सुविधा प्रदान की जाती है लेकिन कुछ ऐसे भी बैंक है जो अपने Customers को इन बैंक अकाउंट के अलावा कई अन्य प्रकार के Bank Account खोलने की सुविधा भी देते है। अगर आप जानना चाहते है बैंक अकाउंट कितने प्रकार के होते है? (Type of Bank Account in Hindi) तो जिसकी जानकारी हम लोग विस्तार पूर्वक नीचे उपलब्ध कराई है-
Senior Citizen Savings Account
बैंक के द्वारा Senior citizen यानी कि वरिष्ठ नागरिकों के बचत के लिए इस Bank Account को लॉन्च किया है। इस बैंक अकाउंट को केवल वही वरिष्ठ नागरिक करवा सकते है, जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक हो चुकी है। Senior Citizen Savings Account की सबसे खास बात यह है कि अन्य Saving Account की तुलना में वरिष्ठ नागरिकों के लिए इस अकाउंट में अधिक ब्याज प्रदान किया जाता है. साथ ही Bank की ओर से अकाउंट होल्डर को कई अन्य प्रकार की Facilities भी प्रदान की जाती है.
Women Saving Account
हमारे भारत में कई ऐसे देश है जो अपनी महिला ग्राहकों के लिए Women Saving Account
खोलने की सुविधा प्रदान कर रहे है। इस अकाउंट को केवल महिलाएं ही खुलवा सकती हैं। Women Saving Account holder को बैंक के द्वारा कई स्पेशल सुविधाएं प्रदान की जाती है। साथ ही उन्हें अन्य प्रकार की Saving Account की तुलना में अधिक ब्याज और Personal insurance, loan की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है।
Student Saving Account
जैसे कि आप इस के नाम से ही जान सकते हैं कि यह अकाउंट खासतौर पर Students के लिए है, जिसे ओपन करवाने के लिए ₹1 भी खर्च नहीं करना पड़ता और ना ही इसे चलाने के लिए Minimum balance रखने के लिए कोई बात दे सकते है। खास तौर पर विद्यार्थी छात्रवृत्ति प्राप्त करने के उद्देश्य से Bank में अपना Student savings account (How to Open Student Savings account in Hindi) open करवाते है।
Kid Saving Account
जी हां, कुछ बैंक ऐसे भी हैं जो बच्चों के नाम पर Saving Account (Type of Bank Account in Hindi) खोलने की सुविधा देते हैं। असल में यह अकाउंट बच्चों के नाम पर चलता है लेकिन इसका संचालन बच्चे के Parents के द्वारा किया जाता है और जब बच्चा 18 वर्ष की Age को पूर्ण कर लेता है.
तब इस अकाउंट का Rights बच्चे के हाथों में सौंप दिया जाता है। इस बैंक अकाउंट में अभिभावक निर्धारित Money को जमा करते रहते हैं जिसे एक निर्धारित अवधि पर निकाला जा सकता है, जिस प्रकार Fixed Deposit Account में होता है।
NRI Bank Account
NRI Bank Account को अनिवासी भारतीय यानी Non resident indian के लिए है जो मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं पहला NRE Saving Account और दूसरा NRO Saving Account। जिसे कोई भी अनिवासी भारतीय फिक्स डिपॉजिट और सेविंग अकाउंट की तरह ओपन करवाया जा सकता है।
इस Account में आप Indian currency को छोड़कर EURO, US dollar, Pounds, Yen आदि foreign currency को जमा करके Indian currency में बदला जा सकता है। और इस Account की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें जमा हुआ Money और intrust पर कोई भी टैक्स नहीं लिया जाता है लेकिन इसे केवल दो NRI मिलकर ही खुलवा सकते है.
Minor Bank Accounts
इस प्रकार के बैंक अकाउंट 18 साल से कम उम्र वाले लोगों के लिए खोले जाते हैं एक तरह से यह एक joint खाता होता है जिसे minor के माता-पिता के द्वारा संचालित किया जाता है और वही अपने बेटे या बेटी के नाम पर अकाउंट में Money Deposit करते है लेकिन वह Money Withdrawal नहीं सकते है यह अधिकार केवल अकाउंट होल्डर यानी minor का होता है।
Type of Bank Account in Hindi Related FAQs
बैंक अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं?
बैंक अकाउंट मुख्य रूप से चार प्रकार के होते हैं Saving Account, Current Account, Fixed Deposit Account और Recurring Deposit Account आदि।
Current Account क्या होता है?
करंट अकाउंट को चालू खाता भी कहा जाता है जो खास तौर पर बड़े बड़े कारोबारियों, कंपनियों और इंडस्ट्री के द्वारा खुलवाया जाता है जो बड़े-बड़े ट्रांजैक्शन के लिए काम आता है क्योंकि इसमें लेनदेन की कोई भी लिमिट नहीं होती है।
एक व्यक्ति कितने बैंक अकाउंट खुलवा सकता है?
एक व्यक्ति एक साथ जितने बैंक अकाउंट मैनेज कर सकता है वह अपनी इच्छा अनुसार उतने बैंक अकाउंट अलग-अलग बैंकों में ओपन करवा सकता है।
सेविंग अकाउंट में कितना पैसा जमा कर सकते हैं?
सेविंग अकाउंट में आप जितना चाहे उतना पैसा जमा कर सकते हैं क्योंकि बैंकों के द्वारा सेविंग अकाउंट में पैसे जमा करने की कोई भी लिमिट निर्धारित नहीं है लेकिन अगर आप 10 लाख से अधिक रुपए निकालते हैं तो इसके लिए आपको इनकम टैक्स देना होगा।
क्या ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते है?
जी हां, आप आसानी से किसी भी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके आसानी से ऑनलाइन डिजिटल सेविंग अकाउंट खोल सकते है।
कौन सा बैंक अकाउंट बचत के लिए अच्छा है?
अगर आप अपने भविष्य के लिए पैसे की बचत करना चाहते है तो आप बैंक में जाकर सेविंग अकाउंट खुलवा सकते है।
निष्कर्ष
आज हमने अपने पाठकों को अपनी वेबसाइट Finderhindi.com के इस आर्टिकल के माध्यम से बैंक अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं? (Bnak Account Kitne Prakar Ke Hote hai) से जुड़ी संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी समझ आई होगी और आप समझ चुके होंगे कि बैंक अकाउंट कितने प्रकार के होते है. अगर अभी भी आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप अपने प्रश्न नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके हमसे पूछ सकते है।