Audiology क्या है और ऑडियोलॉजी में करियर कैसे बनाएं?

Audiology क्या है और ऑडियोलॉजी में करियर कैसे बनाएं?

Audiology Kya Hai in Hindi:- आज हर व्यक्ति अपने भविष्य की चिंता में रहता है और वह अपने भविष्य के सुधार के लिए एक अच्छे फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहता है। किसी भी फील्ड में करियर बनने के लिए एक व्यक्ति को शुरुआत से ही उसकी तैयारी करनी पड़ती है। 10th क्लास पास करते ही स्टूडेंट्स यह decide  कर लेते हैं कि वह future में किस क्षेत्र में अपना career बनाएंगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 मेडिकल के क्षेत्र में हमारे लिए कई सारे करियर बनाने के options  है, जैसे Audiology, (Audiology Kya Hai) Nurse, Hospital Management और pathologist आदि। अगर आप मेडिकल में Audiology के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की सोचते है तो आपके दिमाग  में कई सारे सवाल आते हैं, की ऑडियोलॉजी क्या है? (Audiology Kya Hai?) Audiology main career kaise banaye? 

हम आपको इन सभी सवालों के जवाब देंगे। आज हम आपको अपने इस ब्लॉग में Audiology क्या है? और Audiology में करियर कैसे बनाए (How to make a career in Audiology in Hindi) के बारे में बताएंगे ताकि आपको Audiology Fild में करियर बनने के लिए सही मार्गदर्शन प्राप्त हो सके। 

ऑडियोलॉजी क्या है? (Audiology Kya Hai in Hindi)

Audiology क्या है और ऑडियोलॉजी में करियर कैसे बनाएं?

अगर आप नहीं जानते है कि Audiology Kya Hai in Hindi तो हम आपको बता दें कि ऑडियोलॉजी मेडिकल साइंस के अंतर्गत आता है, जिसकी मदद से कम सुनने वाले लोगो की समस्याओं को ठीक किया जाता है। ऑडियोलॉजी की पढ़ाई करने वाले students जब यह पढ़ाई पूरी कर लेते है, तो उन्हें Audiologist कहा जाता है। हम यह कह सकते हैं कि सुनने में किसी भी तरीके की परेशानी को Audiologist के द्वारा ठीक किया जाता है।

इस फील्ड में तकनीक के उपयोग के बारे में और रिसर्च के बारे में पढ़ाया जाता है। यह एक professional job है। इसमें लोगों की सुनने संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाता है। Audiology में सुनने की समस्या का परीक्षण करने के लिए computer और अन्य उपकरणों का उपयोग किया जाता है। ऑडियोलॉजी में आपके लिए बहुत सारे करियर options जैसे कि Pathologists, Engineers, Scientists, Educators and technicians आदि है। 

अगर आप एक ऑडियोलॉजिस्ट बनना चाहते है लेकिन आपको ऑडियोलॉजी में अपना कैरियर कैसे बनाएं? ऑडियोलॉजिस्ट बनने के लिए योग्यताएं, Audiologist बनने के लिए भारत में सबसे अच्छे कॉलेज आदि के बारे में जानकारी नहीं है तो आप अंत तक इस पोस्ट को पढ़कर सभी जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

ऑडियोलॉजिस्ट बनने के लिए योग्यताएं (Eligibility for Audiologist)

ऑडियोलॉजिस्ट के रूप में अपना कैरियर बनाने के लिए आपके पास कुछ खास योग्यताएं होना जरूरी है, अगर आपने यह सारी योग्यताएं हैं। तभी आप एक अच्छे ऑडियोलॉजिस्ट बन सकते हैं।

  • सबसे पहले आपका 12वीं कक्षा physics, chemistry, biology या mathematics से पास होना आवश्यक है।
  • अगर आपने 12वी कक्षा biology सब्जेक्ट से पास की है, तो यह आपके लिए बहुत अच्छी बात है क्योंकि मेडिकल क्षेत्र में बायोलॉजी विषय की सहायता से ही आप अपना भविष्य बनाने में सक्षम होते हैं। 
  • लेकिन अगर आपने बारहवीं कक्षा maths से पास की है, तो भी आप ऑडियोलॉजिस्ट बनने के लिए सक्षम है।
  • यदि आप ग्रेजुएशन करते हैं, तो उसमें आपको आमतौर पर 3 साल का समय लगता है। अगर आप बायोलॉजी से ग्रेजुएशन करना चाहते है तो आप पीजी डिप्लोमा इन ऑडियोलॉजी कोर्स कर सकते हैं। 
  • इसके अलावा आपको मेडिकल साइंस की बहुत अच्छी knowledge होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार का लोगों के प्रति behaviour अच्छा होना चाहिए इससे आपको ऑडियोलॉजिस्ट बनने के बाद future में बहुत हेल्प मिलेगी।
  • आप में पेशेंस की कमी नहीं होनी चाहिए क्योंकि आप patience के साथ ही अपने patient की समस्याओं को अच्छे से सुनकर उनको सॉल्व कर सकते हैं।

ऑडियोलॉजी में अपना कैरियर कैसे बनाएं (how to make a career in Audiology)?

ऑडियोलॉजी के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए आपको कुछ  स्टेप्स अपनाने होंगे। जिसके लिए आपको नीचे बताए जाने वाले सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़ना होगा। इसे पढ़ने के बाद आपको बहुत अच्छे से यह समझ आ जाएगा कि आप ऑडियोलॉजी में अपना कैरियर कैसे बना सकते हैं? यह सारे स्टेप निम्न प्रकार दिए गए हैं-

1. 12वीं कक्षा पास करें:-

ऑडियोलॉजी में अपना कैरियर बनाने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा पास करनी होगी। अगर आप 12वीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करते हैं, तो यह भी एक बहुत बड़ी advantage है। इसे आप मेडिकल क्षेत्र में एक अच्छा सा करियर बना सकते हैं।

2. बैचलर डिग्री करें

बैचलर डिग्री में आप B.sc in Speech and Hearing का Bachelor Degree  कर सकते हैं। डिग्री करने के बाद आपको डिप्लोमा भी करना होता है। इसके बाद आपका  कैरियर ऑडियोलॉजी के क्षेत्र में बहुत अच्छा बन जाता है। आप चाहे तो 12वी कक्षा के बाद भी डायरेक्ट ऑडियोलॉजिस्ट का कोर्स कर सकते हैं। 

3. ऑडियोलॉजी का कोर्स करें

12वीं के बाद ऑडियोलॉजी का कोर्स करने के लिए आप प्राइवेट प्रैक्टिस कर सकते हैं। प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले doctors या private hospital से संपर्क कर सकते हैं। जिसमें आपको एक अच्छी प्राइवेट प्रैक्टिस के साथ अच्छी मेडिकल advise भी मिलती है। तथा आपको अच्छी खासी जॉब मिल जाती है।

Top Institutes For Audiology in India

अगर आप ऑडियोलॉजिस्ट का कोर्स एक अच्छे कॉलेज से करते हैं तो इसमें कोई शक नहीं कि आप भविष्य में एक बहुत अच्छे ऑडियोलॉजिस्ट बन सकते हो  यहां मैं आपको Top insyitute for being Audiologist in india? की लिस्ट दे रहा हूं, जिसमे आप अपना एडमिशन लेकर ऑडियोलॉजी का कोर्स करके आप कैरियर बना सकते है-

  • All India institute Of Speech And Hearing, Mesur
  • National institute Of Speech And Hearing, Kerala
  • Sri Ramachandra Medical College,  Chennai 
  • Bhartiya Vidyapeeth Medical College, Pune
  • Dr.SRC Institute Of Speech And Hearing, Bengalore 

ऑडियोलॉजिस्ट का वेतन (Salary of audiologist)

ऑडियोलॉजिस्ट बनने के बाद एक fresher का वेतन 15000 से 20000 प्रति माह तक हो सकता है। लेकिन अगर आपने ऑडियोलॉजी का कोर्स किसी अच्छे government कॉलेज से किया है, तो आपकी सैलरी 20,000 से 30,000 तक भी  हो सकती है।

क्योंकि जितना अच्छा कॉलेज से आप ऑडियोलॉजिस्ट का कोर्स करेंगे, आपको उतनी ही ज्यादा इसकी  knowledge होगी और आपकी नॉलेज के base पर ही आपको एक अच्छी जॉब मिलेगी। जिसमें आप प्रतिमाह काफी अच्छी सैलरी  प्राप्त कर सकते हैं।

Audiologist Related FAQs

ऑडियोलॉजिस्ट कौन होता है?

ऑडियोलॉजी की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को ऑडियोलॉजिस्ट कहते हैं। एक ऑडियोलॉजिस्ट ऑडियोलॉजी की मदद से कम सुनने वाले लोगों की समस्याओं को सही करता है।

ऑडियोलॉजिस्ट कैसे बने?

ऑडियोलॉजिस्ट बनने के लिए पहले आपको 12th पास करना होता है, उसके बाद बायोलॉजी से ग्रेजुएशन करनी होती है। इसके बाद आपको 1 या 2 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स करना होता है ये सब करने के बाद आप एक अच्छे ऑडियोलॉजिस्ट बन जाते हैं।

ऑडियोलॉजिस्ट बनने के लिए क्या करना चाहिए?

एक ऑडियोलॉजिस्ट की सैलरी आमतौर पर 15000  से 20000 तक होती है। लेकिन अगर आपने ऑडियोलॉजी का कोर्स किसी government और अच्छे कॉलेज से किया है, तो यह सैलरी इससे काफी ज्यादा भी हो सकती है।

ऑडियोलॉजिस्ट का वेतन कितना होता है?

एक ऑडियोलॉजिस्ट की सैलरी आमतौर पर 15000  से 20000 तक होती है। लेकिन अगर आपने ऑडियोलॉजी का कोर्स किसी government और अच्छे कॉलेज से किया है, तो यह सैलरी इससे काफी ज्यादा भी हो सकती है।

ऑडियोलॉजिस्ट बनने के क्या फायदे होते हैं?

ऑडियोलॉजिस्ट बनने के बाद आपका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको काफी अच्छी नौकरी मिल जाती है और आपके knowledge और experience के बेस पर आपको अच्छी से अच्छी सैलरी भी प्राप्त होती है।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको एक ऑडियोलॉजी क्या है? ऑडियोलॉजी में करियर कैसे बनाएं? ( how to make a career in audiology?) ऑडियोलॉजिस्ट बनने के फायदे? (Benefits of Audiologist?), इन सभी बातों को बहुत अच्छे से बताने की कोशिश की है । अगर आपको हमारा आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और अगर आपको ऑडियोलॉजिस्ट से related कुछ भी पूछना है, तो आप comment box में पूछ सकते है।