ATM Pin Bhul Gaye To Kya Kare 2023 | मोबाइल से ATM PIN कैसे जनरेट करें?

एटीएम पिन भूल गए है तो क्या करें मोबाइल से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ATM PIN कैसे जनरेट करें

ATM pin bhul gaye to kya kare:- जब भी हम कही बाहर जाते है तो Limited पैसे ही अपने साथ ले जाते है लेकिन जब हमारे पास मौजूद पैसा खत्म हो जाता है, तो हम अपने ATM Card की हेल्प से अपने Bank Account से पैसा निकाल लेते है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कहने का तात्पर्य यह है कि ATM हमारे लिए बहुत ही आवश्यक है। जो न केवल हमारी हमारी कमाई को सुरक्षित रखता है बल्कि आवश्यकता पड़ने पर कही भी कभी भी बैंक से पैसे Withdrawal करने की आजादी भी देता है.

किंतु यदि हम अपना ATM Card का PIN भूल जाते तो हमारे सामने एक बड़ी समस्या आ जाती है क्योंकी बिना एटीएम पिन कोड के एटीएम से पैसे नही निकले जा सकते है. अगर आप सोच रहे है के, चलिए जानते है कि एटीएम पिन भूल गए है तो क्या करें?

और मोबाइल से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ATM PIN कैसे जनरेट करें? (SBI ATM atm pin bhul gaye to kya kare in Hindi) तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। अब आप बिना किसी परेशानी के मोबाइल से नया atm card pin जनरेट कर सकते है।

लेकिन अधिकतर लोगो को मोबाइल से नया ATM PIN कैसे जनरेट करें? (how to know atm pin number if forgot) के बारे में जानकारी नहीं है। इसलिए इस पोस्ट में आज हम एटीएम पिन भूल गए है तो क्या करें? (how to generate atm pin online in Hindi) के बारे में सभी जानकारी प्रदान कर रहे है तो चलिए जानते है कि Atm Ka Pin Bhul Gaye To Kya Kare

एटीएम पिन भूल गए हैं तो क्या करें? | Atm Pin Bhul Gaye To Kya Kare

एटीएम पिन भूल गए है तो क्या करें मोबाइल से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ATM PIN कैसे जनरेट करें

आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग काफी बिजी हो गए है जिसकी वजह से अधिकतर चीजों को याद रखना काफी मुश्किल हो जाता है और कभी कभी तो हम अपना ATM Card PIN (how to reset atm pin online) ही भूल जाते है। यदि आप भी अपने ATM PIN को भूल चुके है तो आप इसे अपने मोबाइल से दोबारा जनरेट कर सकते है।

वैसे तो आज बैंको के द्वारा काफी बेहतरीन बैंकिंग सर्विस प्रदान की जा रही है लेकिन एसबीआई बैंक अपने ग्राहकों को Mobile Se New ATM PIN Generate करने की सुविधा प्रदान करता है। यदि आप एक SBI ATM Card यूजर है

और आप अपने SBI ATM का PIN भूल चुके है तो आप इसे बड़ी आसानी से पुनः मोबाइल से जनरेट करवा सकते है लेकिन आपको एसबीआई एटीएम न्यू पिन कैसे जनरेट करे? (how to generate new atm pin sbi) के बारे में जानकारी नहीं तो हमने इसकी जानकारी नीचे उपलब्ध कराई है-

मोबाइल से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ATM PIN कैसे जनरेट करें?

जैसा कि आप सभी जानते ही है कि state Bank of India भारत के सबसे पुराने बैंको की लिस्ट में आता रहता है जो काफी समय से ही अपनी बेहतरीन बैंकिंग सर्विस के लिए पूरे भारत देश में जाना जाता है। अभी कुछ समय पहले ही एसबीआई बैंक द्वारा ग्रीन पिन नाम से एक नई Banking Service को लांच किया गया है।

जिसे अगर कोई एसबीआई कार्ड धारक ATM PIN भूल जाता है तो घर बैठे अपने मोबाइल से नया PIN जनरेट (debit card pin generate) कर सकता है। लेकिन अभी भी बहुत सारे ऐसे लोग है जो इस सेवा के बारे में नहीं जानते है

और उन्हें अपना SBI ATM card pin generate करने के लिए बैंक ब्रांच में जाकर अपना समय बर्बाद करना पड़ता है इसलिए हमने यहां घर बैठे एसबीआई एटीएम पिन जनरेट (how to check atm pin online) करने के तरीकों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है-

एसबीआई ग्रीन पिन सर्विस क्या है?

जब भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा अपने ग्राहकों को एटीएम कार्ड जारी किया जाता है तो एसबीआई खाताधारकों को फ्रॉड ट्रांजेक्शन से सुरक्षित करने के लिए 4 अंको का यूनिक पिन नंबर नंबर जारी करता है जिसे ग्राहक अपनी इच्छानुसार कुछ भी रख सकता है लेकिन इसे जेनरेट करने या बदलने के लिए लोगो को बैंक ब्रांच में जाकर New SBI ATM Pin Generate करवाना पड़ता है।

लेकिन अब इसे और भी आसान बनने के SBI Bank में SBI Green PIN Facility को शुरू किया है। जिसके बाद से ही अब कोई भी SBI ATM यूजर अपना atm pin generation (How can I create ATM PIN in mobile?) कर सकता है उसे बैंक में जाकर वक्त की बरबादी करने की जरूरत नहीं है।

यानी कि अब एसबीआई बैंक अकाउंट धारक को ATM PIN बनने के लिए कही जाने की जरूरत नहीं है वह घर पर ही अपने ATM Card का पिन बना सकता है।

SMS के द्वारा नया स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ATM PIN कैसे जनरेट करें?

SBI Bank की नई सर्विस के अंतर्गत आप अपने बैंक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS करके आसानी से New sbi atm pin generation जनरेट कर सकते है। जिसकी पूरी जानकारी Step to Step नीचे बताई गई है, आप नीचे उपलब्ध सभी स्टेप्स को carefully फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम आपको अपने Mobile Phone के मैसेज बॉक्स को ओपन करना है और New Massage टाइप करने के लिए Plus+ वाले आइकन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा, इसमें आपको PIN<अपना एटीएम कार्ड नंबर की लास्ट 4 डिजिट लिखनी है।
  • और फिर इस SMS को SBI Bank के TollFree Number 567676 सेंड करना होगा।
  • इसके तुरंत बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस प्राप्त होगा, जिसमे आपको एक ओटीपी मिलेगा।
  • अब आपको अपने नजदीकी किसी भी ATM मशीन में जाकर अपना ATM card स्वाइप करके Mobile Number पर प्राप्त OTP को fill करना होगा एल।
  • OTP दर्ज करने के पश्चात अब आप अपना NEW ATM PIN बना सकते है।

Note- आपको जो ओटीपी प्राप्त होगा, उसका USE आप केवल एक ही बार कर सकते है इसलिए ATM Card का क्या पिन रखना है इससे पहले ही सोच ले।

कॉल करके स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का नया ATM PIN कैसे जनरेट करें?

अगर आपको SMS करके SBI PIN जनरेट करने में कोई आसुविधा हुई है तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से Call करके भी SBI एटीएम बैंक का New PIN Code घर बैठे जनरेट कर सकते है। कॉल करके स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का नया ATM PIN बनने के लिए निम्न Steps को Follow कीजिए।

  • आपको सबसे पहले अपने SBI Account में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के द्वारा 02652639598 पर कॉल करनी होगी।
  • इसके बाद आपसे ATM Card Number दर्ज करने के बोला जाएगा, आपको अपना ATM कार्ड नंबर Enter करना है।
  • उसके बाद कॉल अधिकारी से आपसे आपका बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करने को बोला जाएगा, आपको सावधानी से अपना Account Nunber Enter कर देना है।
  • Account Nunber Enter करने के पश्चात कॉल डिस्कनेक्ट हो जायेगी और आपको एक OTP मिल जाएगा।
  • अब आपको किसी नजदीकी ATM Machine पर जाना है और अपना Card Swipe करना है तथा प्राप्त OTP को दर्ज करना होगा।
  • इतना करने के उपरांत अब आप अपने हिसाब से ATM PIN Generate कर सकते है।

अन्य बैंक का नया ATM PIN कैसे जनरेट करें?

जिन लोगो का बैंक अकाउंट एसबीआई बैंक में है वह ऊपर बताए गए आसान तरीके से अपने मोबाइल से SBI ATM PIN बना सकते है लेकिन अगर आपका account किसी अंत बैंक में है तो आप NetBanking के द्वारा अपने ATM PIN जनरेट कर सकते है।

वर्तमान समय में लगभग हर बैंक के द्वारा Intrnet Banking की सेवा प्रदान की जा रही है। अगर आप Net Banking और Mobile Banking का उपयोग करते है तो आप अपने बैंक की Banking Site और App को डाउनलोड करके अपना अकाउंट बनने के उपरांत कुछ ही समय में Online ATM PIN जनरेट कर सकते हैं।

ATM Card Related FAQs

ATM Card क्या होता है?

यह एक प्लास्टिक का card होता है, जिसके माध्यम से हम अपने बैंक अकाउंट में जमा राशि को किसी भी एटीएम मशीन से निकल सकते है।

ATM Pin क्या होता है?

ATM PIN एक सिक्योरी कोड होता है जोकि एटीएम कार्ड से लेनदेन के दौरान दर्ज करना पड़ता है। इसके बिना आप ATM Card से कोई भी लेनदेन नही कर सकते है।

क्या मैं एटीएम पिन ऑनलाइन जनरेट कर सकता हूं?

जी हां, अगर आप अपने ATM PIN को जनरेट करना चाहते है तो अपने बैंक की इंटरनेट बैंकिंग साइट पर जाकर नया एटीएम पिन ऑनलाइन जनरेट कर सकते है।

क्या मैं एसएमएस के द्वारा एसबीआई ATM Pin जनरेट कर सकता हूं?

जी हां, आप आसानी से एसएमएस के माध्यम से एसबीआई एटीएम पिन को जनरेट कर सकते है, जिनकी पूरी जानकारी ऊपर उपलब्ध है।

एटीएम पिन भूल जाने पर क्या करें?

अगर आप अपना एटीएम पिन भूल गए है तो आप अपने बैंक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एसएमएस के माध्यम से आसानी से नया पिन जनरेट कर सकते हो।

क्या बिना बैंक जाए एसबीआई एटीएम पिन जनरेट किया जा सकता है?

जी हां, आप बिना बैंक जाए भी अपना ATM Pin जनरेट कर सकते है इसके लिए आपको अपने मोबाइल से टोलफ्री हेल्पलाइन नंबर 02652639598 पर कॉल करनी होगी।

SBI एटीएम का पिन भूलने पर क्या करे?

अगर आप एसबीआई बैंक के एटीएम का पिन भूल गए है तो आप एटीएम मशीन या फिर एसएमएस के द्वारा अपने एटीएम कार्ड का पिन फिर से जनरेट करवा सकते हो।

ATM पिन कितने अंक का होता है?

एटीएम पिन आम तौर पर 4 अंको का ही होता है। आप अपनी सुविधानुसार कोई भी PIN सेट कर सकते है।

निष्कर्ष

आज अपने हमारी वेबसाइट Finderhindi.com के इस Blogpost के माध्यम से एटीएम का पिन भूल जाने पर क्या करें? | मोबाइल से एटीएम पिन जनरेट करने का आसन तरीका के बारे में समस्त जानकारी प्राप्त की है। यदि आप भविष्य में भी ऐसी ही Knowledgewal information प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट के साथ निरंतर जुड़े रहे और अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें।